मंगलवार, 28 जनवरी 2020

उत्तम ने जमकर बोला भाजपा पर हमला

समाजवादी विचारधारा के पुरोधा प्रोफेसर हरीषचन्द्र पटेल का जाना, क्षति 


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर जम कर हमला बोला। कहा किसान नौजवान परेशान है लेकिन इनकी सुध न लेते हुए मुख्यमंत्री जी एनपीआर और एनआरसी पर आन्दोलित मुसलमानों को घुड़की दे कर प्रदेश के माहौल मे आग मे घी डालने का काम कर रहे हैं।कहा गंगा यात्रा निकाली जा रही है जब की गंगा की स्वच्छता पर कोई भी कार्य प्रदेश सरकार ने नहीं किया। वहीं गंगा को माँ और उनके बुलावे का ढ़िढ़ोरा पीट कर सुर्खियाँ बटोरने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरबों रुप्ये पानी में बहा दिया लेकिन गंगा माँ आज भी अपवित्रता की शिकार है।श्री पटेल आज मेजा के रहने वाले समाजसेवी प्रोफेसर हरीषचन्द्र पटेल के अन्तिम संस्कार में शामिल होने आए थे।श्री पटेल स्व हरीष चन्द्र पटेल के जार्जटाऊन स्थित आवास पर दिन मे ११ बजे पहोँचे शोक संतप्त परिवार को ढ़ाढ़स बंधाने के साथ अन्तिमसंस्कार में भी शामिल हुए।श्री पटेल ने हरीष बाबू के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा की समाजवादी विचारधारा का एक पुरोधा चला गया ।इस महान क्षति से सर्वहारा समाज मर्माहत है।विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव ने कहा की इलाहाबाद जनपद में सर्व समाज के प्रिय सामाजिक न्याय के पुरोधा समाजवादी चिन्तक के जाने से मुझे और समाज को बहोत बड़ी क्षति हुई है।ईश्वर उन्की आत्मा को शान्ति प्रदान करे।समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके शवयात्रा मे शामिल होकर चिरनिद्रा मे सोए प्रोफेसर हरीषचन्द्र पटेल की आत्मा की शान्ति के लिए घाट पर दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृत आत्मा की शान
ति के लिए प्रार्थना की। शोक प्रकट करने व अन्तिम संस्कार में सर्व श्री कृष्णमुर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,नागेन्द्र सिंह पटेल,धर्मराज पटेल,राजेन्द्र पटेल,पंधारी यादव,अन्सार अहमद,पप्पूलाल निषाद,योगेश यादव,डॉ मान सिंह,रविन्द्र यादव रवि,विक्रम पटेल,मो०ग़ौस,महबूब उसमानी,सै०मो०अस्करी,जॉन ज़ैदी,अशोक गुप्ता,किताब अली,अब्बास नक़वी,औन ज़ैदी,फरीद राईन आदि शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...