शनिवार, 4 जनवरी 2020

प्रशासन के खिलाफ विपक्ष का जोरदार हल्ला

ऊना। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में खनन और कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को राजनीतिक इशारों पर तंग करने के मुद्दों को लेकर प्रशासन के विरुद्ध जोरदार हल्ला बोला। मुकेश अग्निहोत्री के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम गृह से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी भी की। मिनी सचिवालय में रोष रैली के समापन के बाद नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्र ने डीसी ऊना से मुलाकात करके एक ज्ञापन सौंपा और प्रशासन पर राजनीतिक द्वेष भावना के चलते कांग्रेस  समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों को तंग करने का आरोप जड़ा। मुकेश ने कहा कि हरोली पंचायत के उपप्रधान को जिला प्रशासन द्वारा राजनीतिक इशारे पर सस्पेंड कर दिया, जबकि जिस आरोप के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया, उस समय वह पंचायत के प्रतिनिधि ही नहीं थे। मुकेश ने इस मामले को राजनीतिक और कानूनी मंच पर उठाने की चेतावनी दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...