सोमवार, 6 जनवरी 2020

पाक,भारत में हो शामिल, देंगे नागरिक

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आड़े हाथों लिया। हाल ही में इमरान खान ने कुछ वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए थे। इन वीडियो में पुलिस की बर्बरता दिखाई दे रही थी। खान ने दावा किया था कि ये वीडियो यूपी के हैं जहां पुलिस मुसलमानों पर अत्याचार कर रही है। हालांकि थोड़ी देर में ही ये साफ हो गया था कि वीडियो बांग्लादेश के थे ना कि भारत के।


इस फजीहत के बाद इमरान खान ने वो पोस्ट डिलीट कर दिया। इस पोस्ट पर भारत के लोगों की ओर से काफी आपत्ति जताई गई थी। असदुद्दीन ओवैसी ने भी इमरान खान पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे अपने देश पर ध्यान दें क्योंकि भारतीय मुसलमानों का ध्यान रखने के लिए अल्लाह हैं। ओवैसी के अलावा भी कई लोगों ने खान के वीडियो पर कमेंट किए थे। अब वीके सिंह ने भी इस पर कड़ा प्रहार किया है।


उन्होंने कहा कि अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी इमरान ने इसी तरह बेईमानी की होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पहले क्रिकेटर थे। सिंह ने कहा- एक देश का प्रधानमंत्री जो फेक वीडियो पोस्ट कर रहा हो, उस पर कैसे भरोसा किया जा सकता है? नहीं किया जा सकता। हो सकता है कि ऐसा उन्होंने क्रिकेट के वक्त भी किया हो। उनके दिल में बेईमानी है।


वीके सिंह ने गुरूनानक जन्मस्थली ननकाना साहिब पर हुए हमले की भी निंदा की और कहा कि वर्तमान में जो कुछ हुआ वो बताता है कि सीएए की जरूरत किस हद तक थी। ननकाना साहिब पर पत्थर फेंके गए और सिखों को धमकाया गया। ये सब क्या दिखाता है। कम से कम ऐसे पीड़ित लोगों को भारत में जगह मिल सकेगी।


उन्होंने कहा- पाकिस्तान को धर्म के नाम पर बनाया गया था। कुछ लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी मुसलमानों को भी सीएए को अंतर्गत होना चाहिए। अगर ऐसा है तो पाकिस्तान को भारत में शामिल हो जाना चाहिए और हम सभी को नागरिकता दे देंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...