शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

घर में आग लगने से दो बच्चे जिंदा जले

असम : गुवाहाटी में दर्दनाक हादसा…घर में आग लगने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत ।


चंद्रवती वर्मा 


गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में गुरुवार को आग लगने की वजह से एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। यह हादसा वशिष्ठपुर इलाके में हुई जब बीएसएनएल कार्यालय के पास एक घर में आग लगी। यह हादसा तब हुआ जब बच्चों के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे।


स्थानीय लोगों के मुताबिक मारे गए बच्चों की उम्र सात और चार वर्ष है। सात वर्षीय इबान गोस्वामी और उसका चार वर्षीय भाई ईशान गोस्वामी की मौत आग लगने की वजह से हो गई। हादसे के वक्त दोनों भाई पहली मंजिल पर खेल रहे थे। घर में अभिभावकों में से कोई न होने की वजह से उन्हें बाहर तक नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घटना की सूचना पाने के बाद भी दमकल विभाग की टीम सही समय से नहीं पहुंची, जिसकी वजह से आग घर पर सही वक्त पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकलकर्मी अगर सही वक्त पर पहुंचते तो शायद बच्चों को जान से हाथ न धोना पड़ता।


हादसे की वजह स्पष्ट नहींः स्थानीय लोगों ने कहा जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तब पूरा घर आग की जद में आ गया था। घर में आग किस वजह से लगी, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...