बुधवार, 22 जनवरी 2020

आहः सड़क हादसे में 7 दोस्तो की मौत

फतेहपुर-सालासर बॉर्डर के पास एनएच-58 पर हुए हादसे


ने रोलसाहबसर गांव को गहरा जख्म दिया है। हादसे के शिकार हुए सभी युवक।


सीकर। आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे। सुबह से लेकर रात तक सारे एक साथ रहते थे। फतेहपुर में रहने के दौरान अक्सर सभी को साथ ही देखा जाता था। रात को हादसा हुआ तब सभी लोग एक साथ ही थे। हादसे में सात दोस्तों की तो मौत हो गई व एक खुशी मोहम्मद हादसे में बच गया ।


हादसे की सूचना ग्रामीणों को लगी तो पूरा गांव स्तब्ध रह गया। फतेहपुर में बारी रोड पर मदरसे में शवों को रखा गया। इसके बाद गुसल की रस्म अदा की गई। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। मृतकों के रिश्तेदारों के आने के चलते सभी को सुपुर्द ए खाक किया गया। इस दौरान विधायक हाकम अली खां, सीकर सभापति जीवण खां, आरपीएस महमूद खां, पीसीसी सचिव मोहम्मद शरीफ खां, गुलामू खां बेसवा सहित कई लोग जनाजे में शामिल हुए।


15 मिनट पहले बदला था ड्राइवर: उधर लग्जरी कार व ट्रोले की भिंड़त के बाद पड़ताल में सामने आया है कि कार का हादसे के पन्द्रह मिनट पहले ही ड्राइवर बदला था। पहले गाजी खां कार चला रहा था। हाइवे पर आने के बाद इमरान उर्फ गांधी ने खुद गाड़ी चलाने की कहा। इस पर गाजी सहित अन्य दोस्तों ने कहा था कि चला तो भले ही ले लेकिन ?धीरे-धीरे चलाना, कहीं ठोक मत देना। अगर गाड़ी कहीं ठोक दी तुझे पीटेंगे। इसके बाद भी गांधी तेज रफ्तार से कार चलाता रहा। हादसे के चंद सैकण्ड पहले ही ट्रोला दिखा तो दोस्तों ने कहा कि गाड़ी ट्रोले में घुसेगी। इस पर गांधी ने कहा कि साइड से निकाल लेंगे। साइड से दूसरी गाड़ी आने पर गाड़ी ट्रोले में घुस गई।


बता दें कि सालासर में खारिया कनीराम के पास फतेहपुर- नागौर हाइवे पर रविवार रात करीब 11 बजे एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सात जनों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। इस दुर्घटना में कार चकनाचूर हो गई। हाइवे पर स्थित होटल संचालक ने इस घटना की जानकारी कंट्रोल रूम चूरू को दी। सालासर थानाधिकारी डॉ. महेंद्र सेन जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे व घायल खुशी खां को सालासर अस्पताल पहुंचा गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को सीकर रैफर कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि कार सवार अन्य सात युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार युवक लाडनूं शादी में शरीक होने जा रहे थे।


रेहान अंसारी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...