मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

टोल पर लगा जाम, एंबुलेंस भी फसी

अल्लाहबकसपुर पर बना टोल लोगो के लिए बन रहा रोजाना का सिर दर्द, ईलाज के लिए ले  जाये जा  रहे मरीज भी परेशान


नरेश शर्मा
हापुड़! नेशनल हाईवे 9(पूर्व मे 24 ) पर गढमुक्तेश्वर व तीर्थनगरी बृजघाट के बीच बना स्थानीय व बाहरी लोगो के लिए टोल बन रहा सिर दर्द आये दिन लगने वाला जाम  कई कई किमी तक के जाम से जनता है त्रस्त टोल  अधिकारी व कर्मचारी करते है जानबूझ कर बाहन स्वामीयो को परेशान लगने वाले लम्बे जाम मे आपातकालीन की सेवा देने वाली एम्बुलेंस भी घंटो फँसी रहती है और मरीज व उसके तीरमदारो की साँसे अटकी रहती है कियो कि वो अपने मरीज को जल्दी अस्पताल ले जाना चाहते है और वो यहाँ जाम मे फँस जाते है जिसकी बजह से मरीज अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ देता है जाम मे फँसने के कारण उसे चिकित्सा नही मिल सकी ।कहने को तो टोल प्लाजा अधिकारी ये कहते है कि एमरजेंसी व स्थानीय लोगो के लिए आने जाने हेतू एक लाईन अलग बनाई हुई है लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उस लाईन मे बड़े बाहनो के आने से व्यक्ति बाईक भी नही निकाल पाता है और अगर कोई बाईक वाला कुछ कहता है तो कर्मचारी एक साथ एकत्रित होकर मारपीट पर उतारू हो जाते है इस टोल कर्मचारियों द्वारा आये दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती है टोल पर हो रही समस्याओ को देखते हुए कई बार भाकियू ने प्रदर्शन कर टोल ईंचांर्ज को चेतावनी भी दी लेकिन टोल प्रभारी पर  उसका कोई असर नही हुआ ।रोजाना टोल पर झगड़े की मिलने वाली शिकायतो का गढमुक्तेश्वर के एसडीएम विजय बर्धन तोमर ने संज्ञान लेते भविष्य मे टोल पर झगड़े जैसी घटना न  हो के लिए टोल प्रभारी प्रदीप शुक्ला एंव पीतम सिंह को मुचलके पाबंद कर दिया ।लेकिन टोल कर्मचारियों पर इसका कोई असर नही हुआ ।और टोल पर मारपीट व जाम जैसी समस्या अभी भी ज्यौ की त्यौ बनी हुई है और टोल पर स्थानीय लोगो के साथ बाहरी बाहन स्वामी भी परेशान है टोल पर निकलने वाली एम्बुलेंस कैसे जाम मे फँसी हुई है टोल अधिकारीओ की अलग लाईन वाली बात स्पष्ट रूप से नजर आ रही है ।पिछले सप्ताह गढमुक्तेश्वर व बृजघाट के परेशान लोगो ने अपना दुखड़ा क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली से मिलकर सुनाया सांसद ने इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया ।क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली ने लोकसभा सदन  मे गंगा पुल की टूटी सड़क व गढमुक्तेश्वर व बृजघाट नगरपालिका के बीच मे बने टोल से  लोगो को  हो रही परेशानी की  समस्या के मुद्दे को पुरजोर से उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष से माँग करते हुए कहा कि एक नगरपालिका गढमुक्तेश्वर व  बृजघाट  के बीच मे एनएचएआई को टोल नही बनाना चाहिए था ।कियो कि गढमुक्तेश्वर नगरपालिका मे कुल 25 बार्ड है जिसके 23 बार्ड गढमुक्तेश्वर मे है और दो बार्ड  बृजघाट मे आते है  जब गढमुक्तेश्वर व बृजघाट के लोग अपने कार्य के लिए आते जाते है तो टोल कर्मचारी शुल्क माँगते है जब व्यक्ति लोकल का बताता है तो कर्मचारी झगड़े को  ऊतारू हो जाते है सांसद ने कहा कि एक नगरपालिका के बीच मे टोल नही बनना चाहिए था और टोल पर लोकल एरिया के लोगो को निकलने पर फ्री होना चाहिए और और गंगा पुल पर टूटी सड़क को जल्दी ठीक कराया जाये ।सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से माँग करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र मे लोगो को हो रही परेशानी से  शीघ्र ही निजात दिलाई जायें। सांसद के द्वारा लोकसभा सदन मे ऊठाये गये मुद्दे पर क्षेत्र के लोगो ने आभार व्यक्त किया ।।



टोल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से लगता है  भीषण जाम


इमरजेंसी मे एंबुलेंस के लिए भी नहीं है रास्ता


भीषण जाम की वजह से रॉन्ग साइड लेकर जा रहे लोग अपने वाहनों को


बिना अपनी जान की परवाह किए जाम के चलते  रॉन्ग साइड चलने को लोग मजबूर



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...