मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

जामिया के बाद सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर दिल्ली में जामिया के बाद अब सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार यहां पर प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव किया है। वहीं हिंसा के चलते तीन मेट्रो स्टेशनों- वेलकम, जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर के प्रवेश तथा निकास द्वार मंगलवार को बंद कर दिए गए। पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मंगलवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रैली निकाली गई जिस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।


पथराव में कुछ पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीलमपुर टी प्वाइंट पर लोग एकत्र हुए और दोपहर करीब बारह बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और सरकार के विरोध में नारे लगाए। इनकी मांग है कि भेदभाव वाले संविधान विरोधी नये नागरिकता कानून को वापस लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। पथराव में कुछ पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। प्रदर्शन के कारण सीलमपुर से जाफराबाद सड़क को बंद कर दिया गया है। भीड़ ने कई बसों मे तोड़फोड़ की। पुलिस ने पूरे इलाकों के घेरकर ऑपेरशन शुरू दिया है। सीलमपुर में करीब दो घंटे से बवाल चल रहा है। बवाल की शुरुआत दोपहर 1 बजे से हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...