रविवार, 1 दिसंबर 2019

बरामद शराब की सेल लगाएगी दिल्ली-सरकार

नई दिल्ली। फ्री बिजली, पानी, मेट्रो में सफर, अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। कदम के तहत शराब की सेल लगाई जाएगी। सेल के दौरान शराब और बीयर 25 प्रतिशत सस्ती मिलेगी। वैसे दिल्ली में पंजाब, हरियाणा के मुकाबले शराब के रेट कम हैं। दरअसल आबकारी विभाग बिना टैक्स चुकाए बिकने के लिए जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद करता है और केस चलने तक इस शराब को सरकारी गोदामों में सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन जैसे ही केस की सुनवाई पूरी हो जाती है तो उसे सरकारी सिस्टम की निगरानी में नष्ट कर दिया जाता है।


दिल्ली सरकार अब ऐसी शराब को नष्ट करने के बजाए बाजार में बेचेगी, वह भी बाजार कीमत से 25 प्रतिशत सस्ती। सस्ती शराब की बिक्री के लिए दिल्ली में आठ दुकानें बनाई जाएंगी। सब ठीक रहा तो नए साल से इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दिल्ली पहला राज्य होगा जो जब्त शराब से राजस्व बढ़ाएगा, अभी तक सभी राज्यों में जब्त शराब को नष्ट करने का प्रावधान है. अधिकारी ने बताया कि जून 2019 से हम इस पर काम कर रहे थे। अब वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...