सोमवार, 11 नवंबर 2019

यूपी में राशन वितरण में 2 किलो की कटौती

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में राशन कोटेदार की मनमानी सामने आई है। ताजा मामला जनपद पीलीभीत ब्लॉक ललौरी खेडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोछ से है। ग्राम के ही निवासी राशन कार्ड धारकों ने मीडिया को बताया है कि राशन कोटेदार मंसूर अहमद अपनी मनमर्जी और दबंगई के चलते राशन कार्ड पर तो सरकार के द्वारा निर्धारित राशन चढ़ाता है। मगर हम सब को 2 किलो राशन कम दे रहा है। ग्राम वासियों के द्वारा कम राशन देने पर कोटेदार मंसूर अहमद उनसे ऊपर से कटौती होने की बात बताकर उनको टरका देता है। आज संवाददाता के सामने ग्राम वासियों का दर्द निकल कर सामने आया। जब मीडिया के द्वारा राशन कोटेदार मंसूर अहमद से उक्त प्रकरण पर जानकारी ली गई तो उसने मीडिया के सामने स्पष्ट रूप से अधिकारियों के आदेश पर तथा शर्मा जी नामक व्यक्ति जो गोदाम प्रभारी हैं। उनके कहने पर 2 किलो राशन की कटौती करने की बात कही। जब उक्त प्रकरण पर जिला पूर्ति अधिकारी पीलीभीत से मीडिया संवाददाता के द्वारा दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने को कहा है। अब सवाल यह उठता है कि पूरे जिले में सभी राशन कोटेदार कार्ड धारकों को 2 किलो राशन कम दे रहे हैं क्या अधिकारियों तक राशन कोटेदारों की यह हरकत की शिकायतें नहीं पहुंचती है फिर भी पूर्ति कार्यालय की तरफ से कोई भी कठोर कार्रवाई इन राशन कोटेदारों पर क्यों नहीं हो पा रही है।कहीं ना कहीं कुछ तो है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...