सोमवार, 18 नवंबर 2019

रोमांचकारी कुश्ती ने रोकी दिलों की धड़कन

कुशीनगर। विकास खण्ड विशुनपुरा के नेहरू इण्टर कालेज मंसाछापर के क्रिडांगन में रविवार को आयोजित विशाल कुश्ती दंगल में उद्‌दघाटन मैंच नन्दलालछपरा के जितेन्द्र पहलवान ने पवन पहलवान गाजीपुर को चित किया। महिला पहलवानों की कुश्ती काफी रोचक रही।
कुश्ती में मंजित पड़रौना ने संदीप गोरखपुर को,लालबचन बरवा ने नासिर प्रेमनगर को चित किया।गोरखपुर के संदीप पहलवान ने पड़रौना के मंजित पहलवान को,रवि आजमगढ़ ने राकेश अड़रौना को,गोलू पड़रौना विकास आजमगढ़ को,योगेन्दर मगरूआ ने गोबिन्द गोरखपुर को, बबलू बोधिछपरा ने अनूप गोरखपुर को आसमान दिखाया।महिला पहलवान खुशी तिवारी व अमन पहलवान के बीच कुश्ती हुई जो बराबर रहा। इस कुश्ती में आजमगढ़,बनारस,गाजीपुर,बिहार,गोरखपुर के अलावा क्षेञीय पहलवानों का भी जोड़ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव व कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सांसद कुशीनगर रहे।इस मौके पर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद यादव,राजू यादव प्रदेश अध्यक्ष अटेवा,कैलाश यादव,अनवर  हाफी,श्रीनिवास यादव,सतवन्त यादव,मुलायम यादव,रामदयाल यादव,चन्द्रप्रकाश यादव,गौरव तिवारी,नन्दकिशोर यादव प्रधानाचार्य,जुगुनू गोड़,रविन्दर पटेल,बिपिन तिवारी,पुरन्दर प्रताप यादव,हरिनारायन यादव,धीरज पाठक,बिजय सिंह चन्देल,बृजेन्द्र पाल यादव,ने पहलवानों का जोड़ मिलाया।  इस दौरान मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष को आयोजक समिति ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम आयोजक बजरंगी यादव पहलवान व उद्‌घोषक पवन उपाध्याय रहे। इस मौके पर गुड्‌डू उपाध्याय,चुम्मन यादव,फिरोज अंसारी,प्रमोद यादव,अतुल मिश्रा,जिलाजीत यादव,रामप्यारे यादव,डा० के पी गोड़ आदी रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...