सोमवार, 18 नवंबर 2019

मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति को दी बधाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे से रविवार की शाम टेलीफोन पर बातचीत की तथा चुनाव में विजय पर उन्हें अपनी और भारत की जनता की ओर से बधाई दी।पड़ोसी देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोतबया ने मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि वह अपने कार्यकाल के दौरान भारत के साथ विकास एवं सुरक्षा संबंधी सहयोग बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।


श्रीलंका में शनिवार को संपन्न चुनावों में विपक्षी दल श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) के उम्मीदवार गोतबया राजपक्षे ने जीत हासिल की। चुनाव नतीजे आने के बाद मोदी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को दिन में बधाई दी थी तथा शाम को टेलीफोन पर उनसे बातचीत की।


मोदी ने पड़ोसी देश के नेता से कहा कि दोनों देशों के बीच पुराने सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत रिश्ते हैं। उन्होंने इन मैत्रीपूर्ण संबंधों के और मजबूत होने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजपक्षे के कुशल नेतृत्व में श्रीलंका विकास, समृद्धि और शांति के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।मोदी ने गोतबया राजपक्षे को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...