रविवार, 24 नवंबर 2019

757 केंद्रों पर सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित

पंकज राघव 


सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश द्वारा रविवार को मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा 757 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में 256 841 परिक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में शक्ति के कारण कोई भी परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कु. कुसुम ने बताया कि 24 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे से सर इकबाल ग्लोबल पब्लिक स्कूल सरायतरीन,मिशन इण्टरनेशनल एकाडमी चौधरी सराय,गुडविल चिल्ड्रन एकाडमी कोटपूर्वी,एस एन एम जूनियर हाईस्कूल दीपा सराय,शहजाद हुसैन डिग्री कालेज धुरेटा,एम बी को एजूकेशन नाहरठेर व जीशान फात्मामार्डन पब्लिक स्कूल टाडा कोठी समेत प्रदेश के 757 परीक्षा केन्द्रों पर मंडल स्तरीय आयोजित की गयीं। कक्षा तीन से स्नातकोत्तर कक्षाओं के  256841छात्र एवं छात्राओं ने प्राइमरी, जूनियर, सीनियर व सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होकर परीक्षा दी। परीक्षा एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे समाप्त हुई।
परीक्षा सचिव कु.रूबी व परीक्षा प्रभारी रजनी कान्ता चौहान ने बताया कि आज 24 नवम्बर को प्रदेश के 1296 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होनी थी लेकिन विद्या ज्ञान परीक्षा के कारण 539 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा स्थागित कर दी गई थी जहां इन केन्द्रों की परिक्षाएं अब एक दिसंबर को निर्धारित समय पर सुबह 11 बजे से होगी। 
इसके अलावा एंग्लो बैदीक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई तथा एस आर कान्वेंट स्कूल इस्लाम नगर (बदायूं)परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा 25 नवंबर को जबकि इण्डो मार्डन पब्लिक स्कूल नबाब पुरा भोलेश्वर परीक्षा केंद्र पर  26 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगी। परीक्षा को निष्पक्ष कराने मे सहयोग करने पर नाहिद रजा,मन्जूसक्सेना,शिवानी, शिल्पा कश्यप,रागिनी शर्मा,अमित कुमार गुप्ता,मौहम्मद फैजान ताबिश, सैय्यद गुलजार अहमद हाशमी,रिजवान अंसारी,मुशीर खाँ तरीन,शाने रब,हुसैन अहमद तथा सभी केन्र्दव्यस्थापक, पर्यवेक्षक तथा सचल दल को बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...