शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

शिवसेना और भाजपा में तकरार बढ़ी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा और शिवसेना की तकरार बढ़ गई है। भले ही दोनों दलों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था लेकिन सीएम पद को लेकर दोनों अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं।


मुंबई ! मातोश्री में शिवसेना के चुने हुए विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक के बाद जो बातें निकल कर आई, वह भाजपा को हैरान करने वाली है। शिवसेना ने साफ कहा है कि 50-50 फार्मूले के तहत ही सरकार का गठन होना चाहिए। शिवसेना ने ढाई साल के लिए सीएम का पद मांग लिया है। पार्टी ने यह कहा कि पहला जो ढाई साल होगा वह हमारी पार्टी का होगा। शिवसेना ने कहा कि अगर अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस से लिखित आश्वासन मिला तभी जाकर हम भाजपा के साथ सरकार का गठन करेंगे।
शिवसेना की इस बैठक के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार और बढ़ जाने की आशंकाए नजर आ रही है। हालांकि सरकार गठन के लिए अभी भी 9 नवंबर तक का वक्त है। अभी दोनों दलों के बीच सरकार गठन को लेकर औपचारिक बैठक भी नहीं शुरू कर पाई है। ऐसे में महाराष्ट्र में क्या होता है इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...