रविवार, 20 अक्तूबर 2019

महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जांच

सन्दीप मिश्र


रायबरेली! जनपद की नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने महिला कल्याण की लाभ परक योजनाओं से जुड़ी जमीनी स्तर की हकीकत को जानने के लिए प्राथमिक विद्यालय रायपुर नगर क्षेत्र स्थित आगंनबाड़ी केन्द्र किशुनराय तृतीय अहियापुर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों व प्रभारी से आगंनबाड़ी केन्द्र में सरकार द्वारा संचालित व्यवस्थाओं , गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पुष्टाहार वितरण की सही जानकारी न देने , उपस्थित रजिस्ट्ररों की रिपोर्ट ठीक पाये न जाने पर आगंनबाड़ी कार्यकत्री व प्रभारी केन्द्र व जिला कार्यक्रम अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरूस्त करे तथा जिन के कारण कमियां पाई गई है उनके विरूद्ध कार्यवाही करे । प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान कई महिला से उन्हें व बच्चों को मिलने वाले पुष्टहार सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की । डीपीओं द्वारा बताया गया कि 05 , 15 , 25 प्रति माह पुष्टाहार वितरण की तिथि नियत है प्रयास किया जाता है कि सभी को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाये । निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव को छोटे – छोटे खाना खाते हुए मिले बच्चों से प्रमुख सचिव ने पूछ – ताछ की तथा उपस्थित सभी बच्चों को टाफिया वितरित की । प्रमुख सचिव ने आगंनबाड़ी के की साफ – सफाई दुरूस्त न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये ।


इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...