शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

खेल अनुशासन और भावना से खेलें

ऋषिकेश। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के दो दिवसीय नगर क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना व अनुशासन के साथ खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें तलाशने और सही मार्गदर्शन देने की।


दो दिवसीय नगर क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भरत मंदिर इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,हरीश चंद्र गुप्ता इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश द्वारा की गई।दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान दौड़,थ्रो,ऊंची कूद,लंबी कूद एवं अन्य खेल प्रतियोगिताओं कराई गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन दिवस का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत रूप से किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानाचार्य को सॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इंटरनेट एवं मोबाइल के इस युग में हमारा आज का भविष्य खेलकूद एवं अन्य प्रतिस्पर्धा से दूर हो रहा है जो की चिंता का विषय है।अग्रवाल ने इस दौरान सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गणों से आह्वान किया कि स्कूलों में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का निरंतर आयोजन किया जाना चाहिए जिससे कि बच्चे खेल प्रतिभाओं में प्रतिभाग करें एवं स्वस्थ रहें।


 इस अवसर पर भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, पंजाब सिंध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा,वरुण कुमार, चंद्रप्रकाश,श्रीमती नीलम रावत,बृजेश शर्मा,प्रतिभा सकलानी, हेमलता मेहर,पूर्व प्रधानाचार्य पंजाब सिंद इंटर कॉलेज सुरेश चंद शर्मा, अजय शेखर, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी,हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल, यमुना प्रसाद त्रिपाठी सहित स्कूल की छात्र छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा एवं सुनील थपलियाल ही द्वारा किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...