सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

जन विकास के लिए संत का संकल्प

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर नहर रोड स्थित रेलवे फाटक पर अंडर पास बनने का कार्य शुरू हो चुका है। जबकि पाइपलाइन रोड वर्षो से बंद पड़े फाटक की समस्या का कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। वर्षों से बंद पड़े फाटक पर अंडरपास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर कई बड़े आंदोलन भी हो चुके हैं। फाटक के दोनों तरफ 8 वार्ड है। जिसमें दोनों तरफ लाखों लोग निवास करते हैं। यह रास्ता लोनी बॉर्डर से मुरादनगर जाता है दर्जनों कॉलोनी एवं ग्रामों का रास्ता है।


हालांकि क्षेत्रीय विधायक गंभीर है विधानसभा में भी प्रश्न उठा चुके हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हमारे गाजियाबाद के सांसद श्री वीके सिंह इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं। चाहे तो लोकसभा में समस्या को रखकर अंडरपास या ओवर ब्रिज पास करा सकते हैं। उनके लिए कोई बड़ा काम नहीं है। वही बागपत के सांसद श्री सतपाल सिंह ने अपने क्षेत्र के सभी अंडरपास रेलवे अंडरपास बनवा दिए हैं। क्षेत्र की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। वही एक शिव भक्त कई महीनों से बंद फाटक पर  अंडरपास या ओवर ब्रिज की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक कोई समाधान नहीं होता  मंदिर में जल नहीं चढाएंगे। अब देखना यह है कि कब तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधियों पर आस लगाए बैठी है।


रिपोर्टर-प्रमोद गर्ग


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...