गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

ड्रोन ने उड़ाये प्रशासन के 'तोते'

इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में बुधवार को ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया। दूरदर्शन के टॉवर के संपर्क में आने के कारण उसकी फ्रिक्वेंसी रुक गई और बैटरी में विस्फोट हो गया। ड्रोन में लगे कैमरे और बैटरी देख पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने आतंकी घटना समझ आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस), साइबर, क्राइम ब्रांच व बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) को जांच में लगा दिया। चार घंटे बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी थाने पहुंचे और वास्तविकता बताई। घटना श्यामचरण शुक्ल नगर स्थित कब्रिस्तान की है। सुबह करीब 10.30 बजे बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। तभी एक ड्रोन उड़ता हुआ आया और बिजली के खंभे से टकराकर देवराम एकले के घर की छत पर गिर गया। आठ साल का तन्मय दौड़ता हुआ दादा राजेश वानखेड़े के पास पहुंचा और घटना बताई।
राजेश ने दोस्त राजेश बादशाह को बुलाया और कंट्रोल रूम कॉल किया। कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंच गई। रहवासियों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ड्रोन में लगा कैमरा, बैटरी, वायरिंग और उसकी तकनीकी देख अफसरों ने उसे डीआरपी में भेज दिया और जांच शुरू कर दी। करीब एक घंटा चली जांच के बाद एसपी ने कहा कि यह किसी छात्र द्वारा बनाया गया 'प्रोजेक्ट' लग रहा है। उसमें लगे कैमरे में ऑपरेटर की फोटो मिल गई है। अलग-अलग टीमें गठित कर ऑपरेटर की तलाश की जा रही है।
सिमी की साजिश समझ बैठी खुफिया एजेंसी:-
अफसरों ने कैमरे में देखा टूलेन-16 लिखा हुआ था। उन्हें लगा जहां ड्रोन मिला वहां आजाद नगर जैसा संवेदनशील क्षेत्र सटा हुआ है। सिमी की साजिश समझ टीमें आजाद नगर रवाना कर दीं। फुटेज से खुलासा हुआ कि दो लोग एक कार में ड्रोन लेकर आए थे। टीम फुटेज लेकर नेहरू स्टेडियम पहुंच गई। टीआई ने दो गेट से प्रवेश रोक दिया और उस स्थान पर छानबीन शुरू की जहां से ड्रोन ऑपरेट किया गया था। करीब तीन बजे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी थाने पहुंचे और कहा यह ड्रोन उनका है। उन्होंने एमनेक्स इन्फोटेक्नॉलोजी कंपनी को जीआईएस सर्वे का ठेका दिया था। ऑपरेटर रवि और अंगद नेहरू स्टेडियम से ड्रोन द्वारा सर्वे कर रहे थे। अचानक वह दूरदर्शन के टॉवर के संपर्क में आ गया और उसकी फ्रिक्वेंसी रुक गई। रिसिवर फेल हो गया और ड्रोन भटक गया। उसकी बैटरी फट गई और वह गिर पड़ा। घटना के बाद अफसर पीटीसी व रेसीडेंसी इलाके में ड्रोन ढूंढते रहे।
ऐसा है ड्रोन
5 फीट लंबाई है
5 लाख है कीमत
चिंगारी निकली और खंभे से टकराकर गिर पड़ा:-
प्रत्यक्षदर्शी तन्मय के मुताबिक मैं पतंग उड़ा रहा था। तभी ड्रोन उड़ता हुआ आया और उसमें से चिंगारी निकली। उसके एंटिना में ब्लास्ट हो गया। वह बिजली के खंबे से टकराकर एक घर की छत पर गिर गया। उसकी पंखुड़ी थर्माकोल की बनी हुई थी। उसमें लगी बैटरियां फट चुकी थीं।
अगस्त में ही ले ली थी अनुमति:-
इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लि. के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर डीआर लोधी ने बताया कि एक कंपनी को शहर का जीआई सर्वे का काम सौंपा है। उसी कंपनी ने बुधवार सुबह ड्रोन उड़ाया था। कंपनी प्रतिनिधियों ने हमें सूचना दी तो पुलिस को बताया गया कि यह ड्रोन स्मार्ट सिटी कंपनी के काम में इस्तेमाल किया जा रहा था। स्मार्ट सिटी कंपनी की सीईओ अदिति गर्ग ने बताया कि कंपनी ने ड्रोन उड़ाने की अनुमति अगस्त में ही पुलिस से ले ली थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...