सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

दिवाली में दिखा हिंदू-मुस्लिम सौहार्द

दीवाली पर दिखी हिन्दू मुस्लिम सौहार्द की बहारें
ख़िदमत ए अवाम युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाया प्रकाश पर्व


गाज़ियाबाद,लोनी! प्रकाश पर्व दीवाली को लेकर महीनेभर से उत्साह रहता है और इसी बहाने सौहार्द के अलग-अलग रूप भी देखने को मिलते है ऐसा ही खास रूप लोनी गाज़ियाबाद से ऑटो यूनियन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति जरिये देखने को मिला जहां समिति के भिन्न-भिन्न मजहब के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओ ने इस कार्यक्रम को मिलकर विशेष बनाया।


समिति ऑटो यूनियन उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने बताया त्योहारों का असली मज़ा ही साथ मिल जुलकर मनाने में है चाहे वो ईद हो या दीपावली साथ ही उन्होंने बताया ऐसी कोशिशें नफ़रत और बंटवारे की सोच रखने वालों को कड़ी नसीहत भी देती है। ऑटो यूनियन महासचिव मौ रिज़वान ने कहा बेशक हमें इस खास कार्यक्रम और हमारे साथियों की मेहमानवाजी से बेहद खुशी मिली और हम अल्लाह से दुआ करते है हमारे मुल्क में इस त्यौहार की तरह ही रोशनी और मिठास बरकरार रहे।


इस मौके पर अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित जी, सचिव लुकमान खान, कार्यकारिणी सखावत अंसारी, कोषाध्यक्ष सदन सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी असद जकीी आदि मौजूूूूद रहे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...