बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

चार दिवसीय लेदर मेले की शुरुआत

कानपुर! नगर स्थित मोतीझील लॉन में चार दिवसीय लेदर मेले की शुरुआत हुई! यह दूसरा मौका है, जब कानपुर में बनने वाले चमड़ा उत्पादों को लोग देख सकेंगे और खरीद भी सकेंगे! मेले का आयोजन चर्म निर्यात परिषद की ओर से हो रहा है! इसमें शहर की 50 कंपनियों ने स्टाल लगाए हैं! जहां चमड़े की बेल्ट बैग पर्स जूते चप्पल जैकेट क्लब सजावटीसामानों संग अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं! इनमें से ज्यादातर निर्यात होने वाले उत्पाद हैं! मेले में मुख्य अतिथि आरके जालान व प्रमिला पांडे ने पहुंचकर चर्म निर्यात परिषद के प्रयास की जमकर सराहना की! चर्म निर्यात परिषद की क्षेत्र के निर्देशक (पल्लवी दुबे) ने बताया कि मेले में 50 स्टॉल पर एक्सपोर्ट क्वालिटी के चमड़ा उत्पाद उपलब्ध हैं! मेले का उद्देश्य शहर के चमड़ा कारोबारियों को पहचान स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कायम रखना है! उन्होंने बताया की लेदर मेले में जो भी सामान उपलब्ध हैं वह बहुत रियायती दर पर हैं! एक्सपोर्ट होने पर इनकी कीमत लगभग दोगुनी होती है मेले में विभिन्न प्रकार की डिजाइन वाली बेल्ट पुरुषों के पर्स महिलाओं के पर्स जूते जैकेट आदि बहुत सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं! मेले में देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदारी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...