बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

बेनेली इंपीरियल 400 को लॉन्च किया

नई दिल्ली। बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी शानदार बाइक बेनेली इम्पीरियल 400 को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की शो-रूम प्राइस 1.69 लाख रूपए रखी गई है और इसका भारत में सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 (INR 1.54 lakh) से है। इसके अलावा यह बाइक भारत की सड़कों पर जावा मोटरसाइकिलों को भी टक्कर देती नज़र आएगी। कंपनी ने बाइक की लॉचिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक कंपनी की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन माद्यम से 4,000 रूपए की राशि देकर बुक करवा सकते हैं। फिलहाल बेनेली इम्पीरियल 400 रेड, सिल्वर और ब्लैक के तीन ऑप्शन में उपलब्ध है।


पावर स्पेसिफिकेशन:-बेनेली इम्पीरियल 400 के परफार्मेंस की बात करें तो यह BS-IV कंप्लेंट के 373.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस है, जो 5,500pm पर 21 PS की मैक्सिमम पावर और 4,500rpm पर 29nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। एंकरिंग विभाग में दो-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क शामिल है। ब्रेकिंग सेटअप एक दोहरे चैनल ABS द्वारा संचालित होता है। बाइक का व्हील 19-इंच फ्रंट/18-इंच रियर है।


कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। अब देखना होगा भारत में यह बाइक कितना कामयाब होती है। क्योंकि यहां मुकाबला रॉयल एनफील्ड जैसे जमे हुए खिलाड़ी के साथ है जबकि इस रेस में जावा भी शामिल है। लेकिन बेनेली को भरोसा है कि उनकी नई इम्पीरियल 400 ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरेगी। हम ग्राहकों को यही सलाह देंगे कि किसी भी नई बाइक को खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से टेस्ट राइड करें, साथ ही यह जानें कि कंपनी के सर्विस सेंटर आपकी कितने नजदीक हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...