शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

आतंकियों का ग्रेनेड से हमला,10 घायल

अनंतनाग। अनुच्छेद-370 हटाए जाने के ठीक 2 महीने बाद आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को फिर से अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। ये हमला अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर गेट पर हुआ जिसमें 10 लोग घायल हो गए। इस हमले में एक पत्रकार समेत 10 लोग घायल हुए हैं। वहीं घायलों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 
आपको बता दें कि आज जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 2 महीने पूरे हो गए हैं। आतंकियों के जरिए लगातार जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं LoC से भी पिछले कई दिनों से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते J&K में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगहों पर मुठभेड़ हुई थी जिसमें 6 आतंकी मारे गए थे और जिनमें तीन पाकिस्तानी थे। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ था जबकि 2 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...