गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

40 लाख की अवैध शराब बरामद

श्रवण मिश्रा
थाना मिलएरिया और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी, एक व्यक्ति गिरफ्तार



रायबरेली। पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14-10-2019 को समय करीब 20:45 बजे थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग आईटीआई रेलवे क्रॉसिंग के पास से ट्रक नंबर HR 55 E 3824 को रोककर तलाशी ली गयी तो ट्रक के अंदर धान की भूसी में छिपाकर रखे हुए 1160 पेटी अवैध शराब 180ml की 55680 बोतलों में कुल मात्रा लगभग 10,022 लीटर (बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपये) बरामद हुये।
 
इस मामले में थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली पर मु.अ.सं.511/19 धारा-60/61 आबकारी अधिनियम तथा धारा-420/467/468/470/471 भादवि वादी करुणेश कुमार पांडेय उ.नि. एसटीएफ बनाम 1- सुरेंदर सिंह पुत्र रामचंदर सिंह निवासी ग्राम लखन-मजरा रोहतक हरियाणा 2-वेदपाल सिंह पुत्र धान सिंह निवासी कलवान फसीदों जिंद हरियाणा पंजीकृत करते हुए एक अभियुक्त सुरेंदर सिंह पुत्र रामचंदर सिंह निवासी ग्राम लखन-मजरा रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त ट्रक व अवैध शराब को सीज कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:- सुरेंदर सिंह पुत्र रामचंदर सिंह निवासी लखन मजरा रोहतक हरियाणा। बरामदगी:-1160 पेटी अवैध शराब मय ट्रक नंबर HR 55 E 3824. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- SHO राजकुमार पांडेय थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, का0 अनिल कुमार थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, का0 शादाब सिद्दीकी थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, का0 सूरज कुमार थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली, उ.नि. करुणेश कुमार पांडेय एसटीएफ लखनऊ, का0 कुलदीप एसटीएफ लखनऊ, का0 मुकेश प्रजापति एसटीएफ लखनऊ, का0 राजेश पाल एसटीएफ लखनऊ, का0 दिलीप यादव एसटीएफ लखनऊ, चालक त्रिदेव मिश्र एसटीएफ लखनऊ।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह रहे मौजूद।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...