मंगलवार, 10 सितंबर 2019

स्कूल बस ड्राइवर ने की बच्ची के साथ हरकत

लुधियाना। हंबडां रोड पर स्थित अंम्रित इंडो कैनेडियन ऐकेडमी के बस ड्राईवर ओर कंडक्टर द्वारा शर्मनाक हरकत की गई। मामला बीते शुक्रवार की है । एकेडमी की नर्सरी की स्टुडैंट रोजाना की तरह स्कूल से वापिस स्कूल बस में 12:15 की जगह 12:40 पर घर पहुंची। बच्ची की मां बस से उसे रिसीव करने पहुंची ।तो देखा बच्ची सो रही है ओर बस में अकेली है। ओर कोई बच्चा नहीं था। बच्ची पूरा दिन और रात भर सोती रही। मां ने कई बार फीवर चैक किया और दवा देती रही। इसी बीच अगले दिन सुबह बस ड्राईवर का फोन साढे छह बजे आया कि बच्ची स्कूल नहीं पहुंची। मां ने कहा कि आपको पता होना चाहिऐ आज शनीवार है इस दिन छुट्टी रहती है फिर आपने फोन क्युं किया। उसके कुछ देर बाद बच्ची नींद से जागी ओर वाशरूम जाने पर तोतली जुबान में कहा कि मुझे शु शु में ” हाई ” होती है। इस पर मां का माथा ठनका और उसी वक्त क्लास इंचार्ज हरदीप मैडम को फोन कर कहा कि मेरी बच्ची कल आधा घंटा लेट घर पहुंची है और मुझे बस की सीसीटीवी फुटेज चैक करनी है। थोड़ी देर बाद बताया गया कि प्रिंसीपल मैडम आपसे दस बजे मिलेंगीं आप स्कूल आ जाओ। बच्ची की मां आधा घंटा पहले ही पहुंच गई। लेकिन मिटिंग का बहाना बना तीन घंटे कोई नहीं मिला। उसके बाद मिटिंग कर सारी बात बताई तो प्रिंसीपल जसकिरत कौर ने मां को बाहर बैठा कर ड्राईवर सुरजीत सिंह से एक घंटा मीटिंग की। इसी दौरान क्लास इंचार्ज मां के पास बैठ उसे बातों में लगाऐ रही। उसके बाद प्रिंसीपल ने कहा कि हमारी सभी बसों की सीसीटीवी ठीक है लेकिन हादसे वाली बस नंबर दस का मैमरी कार्ड टूट चुका है। इस पर बच्ची की मां का शक यकीन में बदला ओर वह बच्ची को जगराओं सिवल हस्पताल चैकिंग के लिऐ ले गई लेकिन डा. आराधा ने मैडीकल करने से मना कर दिया फिर बच्ची को प्राईवेट डाक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने कहा बच्ची से रेप की कोशिश की गई है। लेकिन कामयाबी ना मिलने पर छोड़ दिया गया है। कल इसकी शिकायत थाना मुल्लांपुर दाखा को दी गई । लेकिन बच्ची की मां के मुताबिक पुलिस खबर लिखे जाने तक बीच बचाव की कोशिश में लगी है। लेकिन मां अकैडमी पर मामला दर्ज कराने पर अडी हुई है। इसी दौरान बच्ची की मां ने एक वाईस मैसेज सोशल मीडीया पर डाल न्नही परी की ईज्जत से खिलवाड़ के दोशियों के खिलाफ पब्लिक से गुहार लगा मदद मांगी है कि न्नही बेटी के लिए उनका साथ दिया जाऐ। 


पवन ट्रांसपोर्ट मैनेजर


जब इस घटना के बारे में हमारे मीडिया कर्मी ने बात की तो उनसे पूछा की इस घटना की बस में लगे सीसीसीटीवी कैमरे फुटेज़ चैक की तो उन्होंने कहा कि हमें जनाब ने अंदर बुलाया है। ऐसे केह कर फोन काट दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...