मंगलवार, 24 सितंबर 2019

रेप पीड़िता पर रंगदारी का आरोप

पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के मामले में शाहजहांपुर। शिकायतकर्ता लड़की पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। रंगदारी के मामले में उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जिसके चलते शिकायतकर्ता अपने वकील के साथ मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए अदालत पहुंची। हालांकि अभी तक उसकी अग्रिम जमानत को लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। इससे पहले पीड़िता को हिरासत में लिए जाने की अपुष्ट ख़बर भी आई थी।


बता दें कि इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी ने सोमवार को अपनी स्टेटस रिपोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश कर दी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पिछले करीब 20 दिनों से एसआईटी स्वामी चिन्मयानंद से जुड़े मामले में जांच कर रही है। उधर, जेल में बंद चिन्मयानंद को खराब स्वास्थ की वजह से केजीएमयू में भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले की जांच के दौरान ही एसआईटी ने दो एफआईआर दर्ज की है। एक मामला स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप की धाराओं में दर्ज किया गया है। दूसरा मुकदमा पीड़ित लड़की और उसके दोस्तों के खिलाफ ही दर्ज किया गया है, जो रंगदारी से जुड़ा हुआ है। एसआईटी ने इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पीड़ित लड़की के तीन दोस्तों सचिन, विक्रम और संजय को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एसआईटी पीड़िता को भी गिरफ्तार कर सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...