मंगलवार, 10 सितंबर 2019

नेग से नाराज किन्नरों ने पीटकर मार डाला

सूरत। किसी के घर बच्चा जन्म लेता है या शादी जैसा कोई शुभ अवसर होता है तो किन्नर अपना नेग लेने पहुंच जाते हैं। वहीं कई बार ऐसा मामला भी सामने आता है कि जब उन्हें उनके इच्छानुसार पैसे या नेग नहीं मिलता तो किन्नर गुंडागर्दी पर भी उतारू हो जाते हैं। एक ऐसा मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है। जहां बच्चे के जन्म लेने पर किन्नरों को मनचाहा नेग नहीं मिला तो , उन्होंने नवजात बच्चे के पिता को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद नवजात बच्चे के पिता को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


दरअसल, सूरत के रहने वाले गहरीलाल खटिक के घर दो बेटियां हैं, हाल ही में उनके घर बेटे का जन्म हुआ। परिवार में बेटे के जन्म की खुशी को अभी चंद दिन ही बीते थे कि किन्नरों ने उसे गम में तब्दील कर दिया। सूरत शहर के गोड़ादरा इलाके में स्थित मानसरोवर सोसाइटी में किराए के घर में रह रहे गहरीलाल खटिक के घर में बेटे के जन्म की खुशी में तीन किन्नर नेग लेने पहुंचे थे। बताया जाता है किन्नरों ने गहरीलाल खटिक से 11 हजार रुपये की डिमांड की थी। लेकिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले गहरीलाल के घर में 11 हजार रुपये देने के लिए नहीं थे तो उन्होंने किन्नरों को 2100 रुपये देने की बात कही। इस बात पर किन्नर भड़क गए और उन्होंने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। किन्नरों ने बेशर्मी की हद पार करते हुए अपने कपड़े उतार दिए।


इसके बाद घर में खुशी के माहौल को बरकरार रखने के लिए खटिक परिवार ने पड़ोसियों से सात हजार रुपये उधार लिए और किन्नरों के हाथ में थमा दिए। लेकिन फिर भी किन्नर नहीं मानें और उन्होंने नवजात के पिता को पीटना शुरू कर दिया। जब लोग बीच बचाव करने के लिए बीच में आए तो किन्नरों ने गहरीलाल के सिर को दीवार पर पटक दिया। जिससे उनके दिमाग की नसें फट गईं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद किन्नर मौके से फरार हो गए। किन्नरों की गुंडागर्दी के बाद पीड़ित परजिनों ने इसकी शिकायत सूरत थाने में दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले तीनों किन्नरों को खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...