गुरुवार, 12 सितंबर 2019

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पाक को लताडा

नई दिल्ली। कश्मीर मामले पर वैश्विक स्तर पर मिल रही फटकार और नाकामी के बाद पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका लगा है। भारत की अग्रणी इस्लामिक संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने पाकिस्तान के कथित मुस्लिम प्रेम की कलई खोलकर रख दी है। उन्होंने कश्मीर से विशेष प्रावधान धारा 370 हटाने पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न बताया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव महमूद मदनी ने इस बारे में मीडिया से चर्चा की है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रस्ताव में कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा गया है की देश की सुरक्षा और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। भारत उनका देश है और वह इसके साथ खड़े हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार संयुक्त राष्ट्र और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के आगे भारत को मुस्लिमों के खिलाफ बताता रहा है। वह कश्मीर पर भी सेना के कार्रवाई को गलत तरीके से पेश करता रहा है। जमीअत उलेमा-ए-हिंद ने पाकिस्तान के इसी झूठ का पर्दाफाश करते हुए भारत और उसके फैसले के साथ हमेशा खड़े रहने की बात कही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...