गुरुवार, 1 अगस्त 2019

सरकारी योजनाओं में हो रही धांधलेबाजी

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दूबे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की धीमी रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों के खाते में ₹5000 प्रति एकड़ अधिकतम 25000 एवं न्यूनतम ₹5000 एवं प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत दो हजार प्रति किसान अधिकतम ₹31000 सीधे किसानों के खाते में जाना है। बताया कि कांडी प्रखंड में 10000 किसान के खाते में पैसा आने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप अभी तक सभी किसानों के खाते एवं आवेदन अपडेट नहीं किये गये है। बताया कि कांडी के कई गांव का सर्वे खतियान ऑनलाइन भी नहीं हुआ है! जिसे कृषि आशीर्वाद योजना की टारगेट से हमारा अंचल काफी पीछे है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ किसानों को मिले, इसकी जिम्मेवारी अंचल कर्मी की है।इस योजना में जो भी कर्मी लापरवाही बरतेंगे उसपर कार्यवाई के लिए चिन्हित कर सरकार को लिखा जाए। बताया कि योजना का लाभ वंशावली के आधार पर 5 एकड़ तक के सभी किसानों को दिया जाएगा! अभी तक जो किसान अपना आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं! वह किसान अपने राजस्व कर्मचारी किसान मित्र एवं समन्वय समिति के माध्यम से जमा करें ! इस योजना का लाभ सबको दिया जाएगा। बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत उज्जवला गैस में एजेंसी द्वारा मनमानी किया जा रहा है। लगातार गैस एजेंसी द्वारा चूल्हा की कमी व सरेंडर की कमी का हवाला देते हुए लाभुक को दौड़ाया जा रहा है, जबकि सरकार का निर्देश है कि सभी लाभार्थियों का आवेदन ले एवं गैस का वितरण युद्ध स्तर पर करें। बताया कि जरूरतमंद किसानों को कृषि ऋण बैंक नहीं दे रहा है जिससे किसान परेशान हैं । बताया कि  प्रखंड के कर्मी भी लापरवाह एवं बेलगाम हो गए हैं । आवास योजना में भारी धांधली मची हुई है। बताया कि सभी की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री एवं उपायुक्त से मिलकर किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...