रविवार, 11 अगस्त 2019

रक्षाबंधन के पर्व से पहले बहन की मौत

जरहागांव (यूए)। बहन की लाश को लेकर भाई थाना दर थाना रिपोर्ट लिखाने के लिए भटकता रहा और फिर अंत में भाई से आवेदन लेकर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलतरा निवासी रामगोपाल साहू पिता चैतराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी भतिजी रामेश्वरी का विवाह कोना निवासी कमलेश साहू के साथ तीन वर्ष पूर्व हुआ था। रामेश्वरी अभी गर्भवती है इसके कारण लडकी का भाई रामकिशन अपनी बहन से मिलने के लिए 9 अगस्त को गया हुआ था और साथ में घर से कुछ पकवान बनाकर ले गया था। जिसे वह अपनी बहन का बांटने के लिए दिया। तभी वहां पर उपस्थित सास जानकी ने कहा कि अभी रख दो बाद में बांट देना। फिर रामेश्वरी ने उसे रख दिया, तभी उसका पति कमलेश आया और पकवान को क्यों बांट नही रहे हो कहकर भाई के सामने पीटाई कर दी। भाई रामकिशन ने अपने घर में इसकी सूचना दी। उसके बाद मायके से परिजन पहुंचें और पति को समझाने के बाद वापस चले गए। इधर 10 अगस्त की सुबह 8 बजे लडकी की मायके में सूचना दिया गई कि लडका हुआ है। इसके बाद 10 बजे फिर सूचना दिया गई कि रामेश्वरी की मृत्यु हो गई है। सूचना पर परिजन ससुराल कोना आ रहे थे तभी तखतपुर में इनकी मुलाकात हो गई। वहां पर पूछा रामेश्वरी को अस्पताल ले जाने की सूचना तुरंत क्यों नही दिए। फिर उन्होंने प्रताडना पर अपनी लडकी के मरने की बात कहीं और फिर तखतपुर थाना शव लेकर पहुंचें जहां थाने में बताया गया कि यह उनके थाना क्षेत्र में नही है। फिर जरहागांव थाना लाश लेकर पहुंचे जहां पर रामगोपाल साहू से आवेदन लेकर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।प्रताडना का शक- लडकी का भाई रामकिशन ने बताया कि उसके बहन की जानबुझकर हत्या की गई है। उसे हमेशा प्रताडित किया जाता था। कई बार सामाजिक बैठक में ससुराल पक्ष को समझाया गया था। फिर भी वे अपनी हरकतों पर बाज नही आ रहे थे। आज उसकी बहन चली गई।कलाई सूनी- पांच दिन बाद रक्षा बंधन का पर्व है और भाई इस बात को लेकर खुश था कि यह रक्षाबंधन का पर्व इसके लिए और यादगार रहेगा। क्योंकि बहन का बच्चा होने वाला था। ऊपर से रक्षा बंधन का पर्व था। परंतु अब उसकी कलाई में राखी बांधने वाली बहन ही भगवान को प्यारी हो गई। इस बात को सोचकर रामकिशन फुट-फुट कर रोने लगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...