बुधवार, 28 अगस्त 2019

प्रयागराज:मानद उपाधियों को लेकर विवाद

मनोज पांडेय


प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 5 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान दी जाने वाली मानद उपाधियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के एक पूर्व प्रफेसर रामकिशोर शास्त्री ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है और मानद उपाधि दिए जाने के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताते हुए इसे रोकने का आग्रह किया है। हालांकि यह विश्वविद्यालय की मान्यताओं और परंपराओं के प्रतिकूल है। प्रफेसर शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में मानद उपाधि प्रदान करने के संदर्भ में अध्यादेश में प्रक्रिया दी गई है, जिसका पालन नहीं किया गया। इसके लिए कुलाधिपति से अनुमति लेने की जरूरत होती है, जो नहीं ली गई। मानद उपाधियां प्रदान करने के सभी निर्णय विद्वत परिषद एवं कार्य परिषद की आपात बैठकों में लिए जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...