मंगलवार, 20 अगस्त 2019

प्रयागराज बन रहा है हत्यारों का पनाहगार

प्रयागराज बना हत्यारों की पनाहगाह का शहर


श्रृचा सिंह


जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी ने जिले की कानून व्यवस्था और हत्याओं और अपराधियों के बेखौफ हो कर आए दिन किसी न किसी की हत्या किये जाने पर योगी सरकार के विरुद्ध जिलाधिकारी आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंप कर बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उग्र आन्दोलन की चेतावनी दि।
  प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह व महानगर अध्यक्ष सै० इफ्तेखार हुसैन के नेत्रित्व मे बड़ी संख्या मे जूटे सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को बाहर निकालने और ज्ञापन लेने के लिए आवाज बुलन्द की।जिलाधिकारी के बाहर न आने पर कार्यकर्ता उन्के आवास के गेट पर सांकेतिक धरना देकर बैठ गए।  कार्यकर्ताओं के उग्र रुप को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहोंच गई ।
  प्रदेश प्रवक्ता रिचा सिंह ने जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की उपस्थिति मे ए०सी०एम० को ज्ञापन सौंपते हुए यह चेतावनी दी की अगर कानून व्यवस्था जल्द न सुधरी और हत्याओं पर लगाम नहीं कसी गई तो समाजवादी पार्टी और उग्र आन्दोलन को विवश होगी। सौंपे गए ज्ञापन मे यह बात कही गई के विगत लोक सभा चूनाव के बाद से पिछले दो माह से प्रयागराज की कानून व्यवस्था एकदम से ध्वस्त हो गई है।लगभग हर रोज हत्याएँ,लूट आम बात हो गई है। अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हो गए हैं की उन पर पुलिस का कोई खौफ नही रहा। पुलिस प्रशासन अपराध नियन्त्रण मे पूर्णतया विफल हो गई है। पुलिस केवल मौजूदा सरकार के मंत्रीयों व नेताओं की आवभगत मे लिप्त है। प्रशासनिक अधिकारी एसी कमरों मे बैठ कर मजे ले रहे हैं।
  18 / 8 / 19 को जनपद प्रयागराज मे अलग अलग थानों 6 हत्याएँ कर दी गईं जिसमे थाना धूमनगंज के अन्तर्गत चैफटका के पास खुलेआम तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गई इसी तरहा अन्य घटनाएँ भी की गईं। अपराधियों पर पुलिस का खौफ न होने के कारण अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। 16 अगस्त को भी जनपद न्यायालय मे बड़ी घटना होते होते बच गई , लगातार हो रही वारदात को लेकर जनपद प्रयागराज के आम लोगों मे भय व्याप्त है। महिलाएँ छात्राएँ घर से निकलने मे घबरा रहीं हैं वही उनके परिजन जब तक बच्चीयाँ अपने स्कूल कालेज या आफिस से अपने घर न पहुँच जाएँ चिन्तीत रहते है। जनता में शासन प्रशासन को लेकर जबरदस्त आक्रोष है। नेतद्वय ने चेतावनी दी के अगर अपराध नियन्त्रण को लेकर शासन प्रशासन गम्भीर न हुआ तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन सही उग्र आन्दोलन को विवश हो जायगी जिसे रोकना प्रशासन के बस की बात न होगी। विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद चन्द्र दूबे, कृष्णमूर्ति सिंह यादव, सै०इफ्तेखार हुसैन, दूधनाथ पटेल, महबूब उसमानी, सबीहा मोहानी, किताब अली, सै०मो०अस्करी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...