मंगलवार, 20 अगस्त 2019

मोर्चरी में लाश रखने के मांगे तीन हजार

फिर हुए मानवता शर्मशार ,मर्च्युरी में लाश रखने के एवज में आरक्षक मांग रहा था तीन हजार रुपए रिश्वत |


धमतरी | छत्तीसगढ़ के धमतरी में  सरकारी अस्पताल के आरक्षक की बेरुखी के चलते समाज को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है | यहाँ के मेचका गांव के एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली |  मौत के बाद उसके परिजनों को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल के बहार रात भर इंतजार करना पड़ा | शव अस्पताल के बाहर रखा रहा | दरअसल मरच्यूरी  में शव रखने के बदले आरक्षक परिजनों से तीन हजार रुपए की मांग कर रहा था | रिश्वत देने में असक्षम मृतक के परिजनों को मजबूरन शव ट्रैक्टर में रखकर ही रात गुजारनी पड़ी | लेकिन अस्पताल कर्मियों उसे मर्चुरी या सुरक्षित स्थान में रखने तक की इजाजत नहीं दी | पुलिस कर्मियों ने डाक्टर और स्वास्थ कर्मियों से लाश का जल्द पोस्टमार्टम करने की गुहार तक लगाई | लेकिन डाक्टरों के कानो में जू तक नहीं रेंगी |  बहरहाल पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ जांच कर मामले में कार्रवाई की बात कही है | 


बताया जाता है नगरी थाना के एक आरक्षक  पर गंभीर आरोप लगे हैं |  आरोप लाश को मरच्यूरी में रखने के एवज में 3000 रुपये मांगने के हैं |  दरअसल मेचका गांव के एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली |  उसकी लाश को परिजनों ने ट्रैक्टर के जरिये पोस्टमार्टम के लिए नगरी लाया, लेकिन तब तक रात हो चुकी थी |  परिजन ऐसे में लाश को मरच्यूरी में रखना चाहते थे | मृतक के परिजनों ने बताया कि आरक्षक कान्तु राम ठाकुर ने मरच्यूरी में शव रखवाने के एवज में तीन हजर रुपए की कर रहा था | परिजन रुपये देने में सक्षम नहीं थे | लिहाजा लाश को रात भर ट्रैक्टर ट्राली में ही रखना पड़ा |  एसपी बालाजी राव ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...