बुधवार, 28 अगस्त 2019

बारिश ने मचाई तबाही, ली कई की जान

भोपाल । प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मच गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है, कई जगह बाढ़ के हालत बने हुए है।  भारी बारिश के चलते कैरवा में दो दोस्त लापता हो गए। जबकि विदिशा में दो और अशोकनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूखी नदी के उफान मे एक व्यक्ति बाइक समेत बह गया। भोपाल-बैतूल मार्ग बंद है। मौसम वैज्ञानिकों ने 24  घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
दरअसल, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बैतूल में इसका असर भी नजर आ रहा है। बैतूल में बारिश से सूखी नदी में बाढ़ आने के कारण नेशनल हाइवे 69 बैतूल भोपाल पर यातायात सुबह 9 बजे से बंद है। आमला ब्लॉक में तेज बरसात के कारण कई गांवों के पहुंच मार्ग बंद हैं। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। इधर, विदिशा के लिए बेतवा नदी में उफान आने चरण तीर्थ घाट के दोनों मंदिर डूब गए हैं।


तीन दोस्त केरवा नदी में डूबे, दो लापता 
इधर भोपाल केरवा डैम के आगे नदी में नहाने उतरे तीन दोस्त बह गए। इनमें से एक ने पेड़ की डाल पकड़कर जान बचा ली, जबकि दो अन्य शाम साढ़े चार बजे से लापता हैं। तीनों 12 नंबर स्टॉप पर रहते हैं। तीनों यहां पार्टी मनाने पहुंचे थे। पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक दोनों युवकों को तलाशा, लेकिन वे नहीं मिले। 


ताप्ती में बाढ़, बाइक समेत युवक बहा
ताप्ती नदी पर बने पारसडोह बांध के 6 गेट खुले होने से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। सापना जलाशय के वेस्टवियर से 2 फीट पानी निकलने से सापना नदी उफान पर है। सारणी में सतपुड़ा जलाशय के 14 गेट खुले हैं, जिससे तवा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। ताप्ती नदी में बाढ़ के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। सोमवार की सुबह पुल पर पानी होने के बाद भी बाइक सवार बोण्डु काले ने पुल पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत बहने लगा। पुल के किनारे पर पहुंचते ही लोगो ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाया। अशोकनगर में घर में छत डालकर लौट रहा बाइक सवार व्यक्ति पुलिया पर तेज बहाव के कारण बाइक समेत बह गए। व्यक्ति की बाइक पुलिया पर बाइक हुई बरामद। डेड बॉडी ढूंढने के लिए ऑपरेशन जारी है।


बेतवा की बाढ़ से दो की मौत 
विदिशा में बांधों से छोड़े जा रहे पानी से बेतवा, सांगड़ और छोटी नदियां उफान पर आ गई हैं। बेतवा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंजबासौदा के पास बर्री पर बेतवा का पानी आ गया है। विदिशा शहर में बारिश का सिलसिला रुक-रुककर दिनभर जारी रहा। गंजबासौदा के बर्री पुल पर नदी में बहकर आया शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं लटेरी क्षेत्र के बैरागढ़ गांव के पास दपकन नदी में एक शव मिला। 


खरगोन में बिगड़े हालात
इंदिरा सागर और आंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद इसका असर खरगोन जिले में भी देखने को मिल रहा है। यहां नर्मदा नदी उफान पर है। नर्मदा पट्टी इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। नर्मदा के उफान के चलते खरगोन जिले में स्थित खलघाट का पुराना पुल डूबने की कगार पर है। आंकारेश्वर बांध से 10 हजार क्यूसेक मीटर पानी छोडा गया।


खंडवा में बांधों के गेट खोले, घाट डूबे
खंडवा में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शाम 6.30 बजे नदी 221 मीटर पर बह रही थी। वहीं इंदिरा सागर के 12 व ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट 3 मीटर खोले गए। तवा बांध से गेट खुलने की सूचना मिलते ही इंदिरा सागर बांध प्रबंधन ने भी 12 गेट पुन: खोल दिए। इंदिरा सागर के गेट खोलते ही ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन ने बाढ़ नियंत्रित करने 14 गेट 3 मीटर खोल दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...