गुरुवार, 22 अगस्त 2019

आवास विकास परिषद की फाइलें जली

अकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। कल रात आवास विकास परिषद के अधिकारियो ने रात करीब 8 बजे कई महत्वपूर्ण फ़ाइलो को आग के हवाले कराया मंडोला विहार योजना से प्रभावित धरनारत किसान जो कि 2 दिसम्बर 2016 से अपनी अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे है। धरनारत किसानो का आरोप है कि परिषद के भृष्ट अधिकारियो ने रद्दी कागजो की आड़ में महत्वपूर्ण फाइलो को जलाया है। जिसकी जाँच होनी चाहिए रात करीब 8 बजे धरने पर बैठे किसानो ने आवास विकास परिषद के कार्यालय की दीवार के पास धुआं उड़ता देखा तो किसान दौड़कर धुंए की तरफ को दौड़े तो देखा कि परिषद कार्यालय की दीवार के पीछे आवास विकास परिषद के कुछ कर्मचारी फाइल व् अन्य कागजात ढेर लगाकर जला रहे हैं जब धरनारत किसान मौके पर पहुँचे तो फाइलो का ढेर लगभग जलकर राख हो चूका था जैसे किसान अपने मोबाइल फोन से जलती फाइलो के फोटो खीचने लगे तो सभी कर्मचारी  भाग खड़े हुए । कुछ कागजात किसानो द्वारा आग से बचा लिए गए जो कागजात धरनारत किसानो द्वारा बचाये गए उनमे लगभग सभी आदेश व् प्रत्यावेदन 2017 के हैं। 2017 में ही मंडोला योजना के आवास विकास परिषद कार्यालय में आग लगी थी। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि परिषद के भृष्ट अधिकारियों ने  ही  महत्वपूर्ण फाइलो  को नष्ट करने के उद्देश्य से कार्यालय की एक यूनिट को 2017 में जलाकर राख कर दिया होगा ।तत्कालीन जॉइंट कमिश्नर ने भी कुछ अधिकारियो द्वारा मिटटी बिक्री घोटाले व् भ्र्ष्टाचार की जाँच के आदेश दिए थे लेकिन जाँच कहाँ दफन हो गयी। इसका कुछ पता ही नही चला ।कल रात जलाई गई फाइलो का कार्यालय में लगी आग से जरूर कोई सम्बन्ध है इसकी जाँच होनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...