शनिवार, 27 जुलाई 2019

प्रधानमंत्री आवास अनुदान की वास्तविकता

जिवाना में कई दिन से चल रहे भारी बारिश के कारण एक गरीब परिवार के मकान के छत और दीवार गिरकर कच्चा मकान हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एक महिला सहित तीन लोग हुए घायल


संवाददाता नितिन चौहान
बागपत ! जिले के ब्लाक-तहसील बड़ौत क्षेत्र के गांव जिवाना निवासी चंद्र बल तोमर का गांव में कच्चा मकान है !कई दिन से चल रही भारी बारिश के कारण उसके कच्चे मकान की छत और दीवार गिरकर मकान क्षतिग्रस्त हो गया! मकान के बराबर की दीवार भी पूरी तरह से ग्रस्त हो गई! यह घटना 23 जुलाई की रात्रि को हुई! उनके द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई! सूचना पर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचा और घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी! इस घटना में उनकी माता दयावती देवी तथा पुत्र निखिल तोमर चोटे लगी है! पीड़ित परिवार उच्च अधिकारियों से मुआवजे की मांग कर रहा है! 


प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र होते हुए मकान बनाने की गुहार लगा रहा है ! लेकिन अधिकारी उन्हें चक्कर लगा हुआ रहे हैं! उनका आरोप है कि जब शहरों में कच्ची छत को पक्की बनाने के लिए ढाई लाख रुपए दिए जा रहे हैं ! तो ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों में आपदा से चल रहे कई दिनों से भारी बारिश के कारण मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उनके पास अन्य रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है! उन्होंने प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत कच्चे मकान को पक्का बनवाने के लिए आग्रह किया है! 
भारतीय नौजवान इंकलाब पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने गरीब परिवार से इस घटना की जानकारी ली और उन्होंने उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराते हुए गरीब परिवार के कच्चे मकान को पक्का बनवाने का आग्रह किया है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...