सोमवार, 24 जून 2019

भ्रष्ट और बेईमानों की लिस्ट करो तैयार

सीएम योगी का फरमान- भ्रष्ट और बेईमान पुलिसकर्मियों की तैयार करो लिस्ट, अब जब्त होगी संपत्ति


 वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। यहां उन्होंने कमिश्नरी सभागार में कानून व्यवस्था और विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने बेईमान और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उन्हें बर्खास्त भी किया जाएगा।


ईमानदार पुलिसकर्मियों को मिले थानों की जिम्मेदारी


यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने थानावार टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने की बात भी कही। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि पुलिस फ्रंटफुट पर रहकर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करे। सीएम योगी ने यह भी कहा कि थानों की जिम्मेदारी ईमानदार पुलिसकर्मियों को दी जाए।


उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं पर कार्रवाई न करने वाले अथवा पूर्वाग्रह से ग्रसित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि पेयजल परियोजनाएं 30 जून तक पूरी कर लें। ऐसा नहीं होने पर संबंधत अभियंताओं पर केस दर्ज कराया जायेगा। मंडलायुक्त सभागार में शनिवार को कानून व्यवस्था व विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में सीएम काफी सख्त तेवर में नजर आये।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...