बुधवार, 26 जून 2019

बालाकोट प्लानर गोयल को बनाया गया रा-प्रमुख

बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग करने वाले आईपीएस ऑफिसर समंत गोयल रॉ चीफ


नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समंत गोयल और अरविंद कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारियां दी हैं। पीएम मोदी ने समंत गोयल को देश की इंटेलीजेंस एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसि‍स विंग (रॉ) का मुखिया बनाया है। वहीं अरविंद कुमार को इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) की जिम्‍मेदारी दी गई है। समंत और अरविंद दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। इन दोनों की नियुक्ति की खबरें पाकिस्‍तान की मीडिया में भी छाई हुई हैं। समंत ने बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग बड़ा रोल अदा किया था।


समंत गोयल पंजाब कैडर के आईपीएस हैं तो अरविंद कुमार असम-मेघायल कैडर से आते हैं। रॉ के चीफ के तौर पर नियुक्‍त होने से पहले समंत गोयल दूसरे देशों से जुड़ी इंटेलीजेंस से जुड़ी एजेंसी के संचालन को संभाल रहे थे। 26 फरवरी को हुई बालाकोट एयर स्‍ट्राइक की प्‍लानिंग में गोयल ने अहम भूमिका अदा की थी।


न सिर्फ बालाकोट बल्कि गोयल ने ही सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक की योजना बनाई थी। सितंबर 2016 में जो सर्जिकल स्‍ट्राइक हुई थी, वह उरी आर्मी ब्रिगेड पर हुए आतंकी हमले के जवाब में थी। समंत गोयल के पास पंजाब में पैदा आतंकवाद से जूझने का बड़ा अनुभव है।
सुशील कुमार सराओगी,


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...