मंगलवार, 14 मई 2019

नाले-नदियों की सफाई में ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले

नाले-नदियों की सफाई में ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले


लखीमपुर खीरी ! नदी, नाले,नहरो आदि की सील्ड सफाई में संबंधित विभाग की मिलीभगत से हो रहा करोड़ों का गोलमाल ! आपको बताते चलें कि जहाँ एक तरफ सरकार किसानों तथा बाढ़ ग्रस्त इलाके के जनमानस हित लाभ को देखते हुए नदी,नाले,नहरों आदि की सील्ड सफाई कराये जाने का फरमान जारी किया ! वही दूसरी ओर नहर विभाग से संबंधित ठेकेदारों की बल्ले बल्ले हो गई। नहर के समीप गाँव के निवासियों की मानें तो सील्ड माफिया ठेकेदार नहरों की सही ढंग से सील्ड सफाई न करके नहर विभाग के आला अधिकारियों की षडयंत्रकारी मिलीभगत से शासन से भेजी गई मोटी रकम हड़पने का काम कर रहे हैं। साथ ही यह माना जा रहा है कि दिखावे के रूप में कुछ जे0 सी0 बी0 मशीने नहरों में चलवाई जा रही है कि जिससे लगे नहरों की सील्ड सफाई अभियान उच्च स्तर पर चला रहा हो । वही संबंधित विभागीय कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में तत्काल नहरों में पानी भी छोड़ देते हैं। जिसके कारण सील्ड सफाई का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कारण साफ कि इस अभियान का भौगोलिक स्थिति में शासन की मंशा के अनुरूप नहीं हो रहा है। और शासन द्वारा भेजी गई सारी करोड़ों रुपये कि रकम सील्ड माफिया ठेकेदार व नहर विभाग के आला अफसर डकार गये। अब देखना यह है कि क्या है नहर की सील्ड सफाई का मानक ? और उस मानक पर खरा न उतरने वाले ठेकेदार व विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध जाँच व आवश्यक कार्रवाई हेतु कौन खोलेगा मोर्चा या फिर ये सब यूँ ही चलता रहेगा। 


डी0पी0 आर्य universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...