मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

शिक्षकों के वेतन का भुगतान न होने पर धरना

 शिक्षकों के वेतन का भुगतान ना होने पर धरना


बागपत। बागपत के समस्त वित्तीय अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलो मे कार्य रत शिक्षको व क्रमचारियो को मार्च माह का वेतन भुगतान कराने हेतु। भुगतान न होने पर छ म ई को धरना प्रदर्शन के सन्दर्भ मे!
मार्च माह के वेतन का भुगतान न होने पर जो शिक्षक संघ ओर उसके नेता लेखा कार्यालय व जिलाविधालय कार्यालय जनपद बागपत पर ताला लगाने का दम भर रहे थे ये तो अप्रैल माह के भी दो दिन शेष रह गए न मार्च के वेतन का भुगतान हुआ न लेखा व जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय पर ताले लगे। अब मै आप सभी को भरोसा दिलाता हूं की यदी मार्च व अप्रैल माह के वेतन का भुगतान पॉच म ई तक न हुआ तो छ म ई को जिला विधालय नीरिक्षक व लेखा अधिकारी बागपत कार्यालय पर धरना दूंगा। धरने को सफल बनाने मे संख्या बल का बडा महत्व होता है। इसलिए आप सभी से आव्हान की संघो की गुट बाजी से उपर उठ कर अपने इस न्याय संगत हक की लडाई मे मेरा होसला अफजाई करने हेतू बारह बजे सोमर छ म ई को जिला विधालय निरीक्षक कार्यालय पर बडी संख्या मे पहुंचे धन्यवाद।


जितेन्द्र तोमर जिला प्रभारी उ प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बागपत
 गोपीचंद सैनी, बागपत!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...