शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

मिश्रा की अध्यक्षता में 'ग्राम चौपाल' का आयोजन 

मिश्रा की अध्यक्षता में 'ग्राम चौपाल' का आयोजन 


हिसामपुर परसखी में लगी चौपाल, अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

कौशाम्बी। कड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत हिसामपुर परसखी में प्रभारी बी.डी.ओ आनंद मिश्रा की अध्यक्षता में 'ग्राम चौपाल' का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने चौपाल में आए हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हे निस्तारित करने का सबंधित विभागों को कहा। इस दौरान उन्होंने सरकार के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आवास, विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन, बिजली, पानी, हैंडपंप, स्वास्थ्य, आगनवाड़ी, शिक्षा, पशुपालन, स्वयं सहायता समूह सहित समस्त प्रकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने आवास न मिलने की शिकायत की। जिस पर ग्राम पंचायत सचिव विकास शर्मा ने बताया की 28 आवास आए है। जिन्हे लाभांवितत के खाते में पैसा भेजा गया है। जैसे ही, शासन से और आवास स्वीकृत होते है। अन्य पात्र लाभार्थियों के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। चौपाल में प्रभारी ए डी ओ आशीष कुमार, पशु चिकित्साधारी अनिल कुमार साहू, यूनिसेफ बी एम सी इमरान सिद्दीकी, आगनवाड़ी ए डी ओ पवन जायसवाल, ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह, कोटेदार रामराज सहित तमान लोग उपस्थित रहे।

धर्मेंद्र सोनकर 

'राष्ट्रीय कृमि मुक्ति' दिवस मनाया, दवा खिलाई

'राष्ट्रीय कृमि मुक्ति' दिवस मनाया, दवा खिलाई


राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम शुरू

छूटे हुए बच्चो को मापअप राउंड में खिलाएं दवा

कौशाम्बी। जनपद में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक वर्ष से 19 वर्ष बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई गई। इस दिवस पर छूटे बच्चों को अब मापअप राउंड में खिलाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने दी। कार्यक्रम की शुरुआत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ब्लाक मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय बबुरा में फीता काटकर व बच्चों को एल्बेन्डाजोल खिलाकर औपचारिक उद्घाटन किया। यह दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष उम्र तक के सभी बच्चे एवं किशोर जेड- किशोरियों को खानी है। 

अपर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज ने बताया कि जिले में आठ लाख बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा यानि पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राइवेट सरकारी स्कूलों, मदरसों पर  दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी कारण आज जो बच्चे दवा नहीं खा पाए हैं उनको मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। इस दिवस पर दवा सेवन से छूटे बच्चों एवं किशोर - किशोरियों के लिए 13-15 फरवरी को मापअप राउन्ड आयोजित होगा। अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना आवश्यक है।

नोडल अधिकारी डॉ हिमांशु भूषण  ने बताया कि कुछ खाकर ही यह दवा खानी है। 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर खिलानी है तथा  3 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दवा चबाकर खानी है। उन्होंने प्रधानाध्यापक शिक्षक, आशा कार्यकर्ता तथा समस्त बच्चों से  कहा कि सभी बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। इसके खाने से पेट के कीड़े से मुक्ति मिल जाती है। जिससे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार होता है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इससे एनीमिया में नियंत्रण तथा बच्चो के स्वास्थ्य में ठीक रहता है।

डी.सी.पी.एम संजय कुमार ने बताया कि बच्चे अक्सर कुछ भी उठाकर मुंह में डाल लेते हैं या फिर नंगे पांव ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े विकसित हो जाते हैं। इसलिए एल्बेन्डाजॉल खाने से यह कीड़े बाहर निकल  जाते हैं। अगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के भोजन का पूरा पोषण कृमि ख़त्म कर जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चा एनीमिया समेत अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा एक बेहतर उपाय है।

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पेट में पहले से कृमि होते हैं उन्हें कई बार कुछ हल्के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं। जैसे हल्का चक्कर, थोड़ी घबराहट, सिर दर्द, दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, मितली, उल्टी या भूख लगना। इससे घबराना नहीं है। दो से चार घंटे में स्वतः ही समाप्त हो जाती है। आवश्यकता पड़ने पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्ति दवा बच्चे को कुपोषण, खून की कमी समेत कई प्रकार की दिक्कतों से बचाती है।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य मंझनपुर कौशांबी डॉ नीरज कुमार सर, डीसी अवधेश मौर्या अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर  शिबली रजा अंसारी,  ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अवनीश मिश्रा एवं बीसीपीएम घनश्याम पाल, आशा,  आशा संगिनी और विद्यालय के अध्यापक बंधु उपस्थित रहे।

राजकुमार 

हार की कगार पर खड़ी आस्ट्रेलिया, नया पैंतरा दिखाया 

हार की कगार पर खड़ी आस्ट्रेलिया, नया पैंतरा दिखाया 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। पहले टेस्ट मैच में तकरीबन हार की कगार पर आकर खड़ी हुई आस्ट्रेलिया ने नया पैंतरा दिखाते हुए पहली पारी में 5 विकेट लेकर उसकी टीम की कमर तोड़ने वाले रविंद्र जडेजा पर गंभीर आरोप जड़ दिए। जांच में जब यह आरोप झूठे पाए गए, तो ऑस्ट्रेलिया मुंह छुपाते हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल, नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर वापसी करने वाले भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कमर तोड़ दी थी, जिसके चलते 177 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच समाप्ति के बाद रविंद्र जडेजा पर आरोप जड़ते हुए उनकी गेंदबाजी को बॉल टेंपरिंग जोड़ने की कोशिश की।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविंद्र जडेजा के एक वीडियो पर सवाल खड़े किए थे। जिसमें वह भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के हाथ से लेकर कुछ अपनी गेंदबाजी करने वाली अंगुली पर लगा रहे थे। टीम इंडिया ने मैच रेफरी को बताया कि रविंद्र जडेजा अपनी उंगली पर दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे। 15 ओवर की गेंदबाजी के बाद रविंद्र जडेजा के हाथ में दर्द होने लगा था इसके बाद उन्होंने दर्द से राहत पाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल किया।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मौका नहीं है। जब उसने भारतीय खिलाड़ियों या भारतीय टीम पर झूठे आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी वर्ष 2008 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी तो सिडनी में हुए मैच के दौरान हरभजन सिंह एवं एंड्रयू सायमंड्स के बीच बहस हो गई थी। इसके बाद साइमंड ने हरभजन पर आरोप लगाए कि उन्होंने उसे मंकी कहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे लेकर जमकर बवाल किया और हरभजन पर तीन मैच का प्रतिबंध लगवाने में कामयाब हो गए। बाद में सिविल कोर्ट तक पहुंचे। इस मामले में हरभजन सिंह निर्दोष साबित हुए।

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिर से रिलीज 

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिर से रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) फिर से रिलीज की जा रही है। यशराज बैनर तले बनीं आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (डीडीएलजे) भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

यश राज फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि की है कि, इस साल वैलेंटाइन डे के अवसर पर, डीडीएलजे को पूरे भारत में व्यापक रूप से रिलीज किया जाएगा। वाईआरएफ के वितरण उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने बताया, 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे), सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है, जो अपनी ऐतिहासिक रिलीज के बाद से ही कई पीढ़ियों से, भारत और भारतीयों के लिए रोमांस का पर्याय बन गई है। 

दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा हमें लगातार फिल्म के व्यापक प्रदर्शन के लिए अनुरोध किया जाता रहा है। जिससे वे बार-बार इस माइलस्टोन फिल्म को अपने दोस्तों और परिवार के साथ सिनेमाघरों में देख सकें। इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर हम उनकी ये ख्वाहिश पूरी कर रहे हैं। 10 फरवरी से पूरे भारत में, डीडीएलजे को केवल एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि डीडीएलजे को मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ, नोएडा, देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, चेन्नई, वेल्लोर और त्रिवेंद्रम सहित भारत के 37 से अधिक शहरों में रिलीज किया जाएगा। 

शुरुआती कारोबार, घाटे में नजर आए कंपनियों के शेयर

शुरुआती कारोबार, घाटे में नजर आए कंपनियों के शेयर

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घाटे में नजर आए। वहीं वित्तीय सूचकांक प्रदाता एमएससीआई ने अपनी समीक्षा के बाद अपने सूचकांक में चार कंपनियों के भार में कटौती की, जिसके बाद समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत गिए गए। बाजार में मिले-जुले रुख के बीच, अडाणी समूह की लगभग सात कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं, जबकि अन्य तीन कंपनी हरे निशान पर कारोबार कर रही थी।

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,734.60 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो बीएसई पर उसका निचला स्तर है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में घटकर 2.14 लाख करोड़ रुपये रह गया। शुरुआती कारोबार में, अडाणी पावर का शेयर पांच प्रतिशत गिरकर इसके निचले स्तर 164.30 रुपये प्रति शेयर रह गया।

इसी तरह अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस भी शुरुआती कारोबार में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं। एनडीटीवी के शेयर 2.56 प्रतिशत गिरकर 211 रुपये पर और एसीसी के शेयर 0.84 प्रतिशत गिरकर 1,900.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, अडाणी समूह की तीन कंपनियां- कंपनियां-अडाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी विल्मर हरे निशान में कारोबार कर रही थीं। अडाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर 1.98 प्रतिशत बढ़कर 593.60 रहा, अंबुजा सीमेंट्स 1.09 प्रतिशत उछलकर 361.90 रुपये और अडाणी विल्मर का शेयर 1.10 प्रतिशत बढ़कर 445.15 रुपये पर पहुंच गया।

तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 139.83 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,666.39 अंक पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका की शार्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के 24 जनवरी को अडाणी समूह के बारे में नकारात्मक रिपोर्ट जारी करने के बाद से समूह के शेयर में लगभग 9.4 लाख करोड़ रुपये या उनके कुल बाजार पूंजीकरण का लगभग 49 प्रतिशत घटा है।

एससी ने कंपनी 'गूगल' की याचिका को खारिज किया 

एससी ने कंपनी 'गूगल' की याचिका को खारिज किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को प्रौद्योगिकी कंपनी 'गूगल' की एक याचिका को खारिज कर दिया। इसमें न्यायालय के 19 जनवरी के आदेश में संशोधन की अपील की गई थी। न्यायालय ने कहा कि कंपनी राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अपनी अपील की सुनवाई के दौरान अपने मुद्दों को उठा सकती है।

प्रधान न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा व जे.बी. पारदीवाला की पीठ ने कहा कि वह 19 जनवरी के आदेश में ज्यादा से ज्यादा ‘बिना किसी पूर्वाग्रह के’ जोड़ सकती है और कुछ नहीं कर सकती। अमेरिका की कंपनी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा कि 19 जनवरी के आदेश के कुछ अंशों को हटाए जाने की जरूरत है।

पीठ ने कहा कि आदेश खुली अदालत में दिया गया था और इसिलए कुछ भी स्पष्ट करने या संशोधित करने की जरूरत नहीं है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की तरफ से पेश अधिवक्ता ने कहा कि गूगल एलएलसी की अपील एनसीएलएटी के समक्ष सुनवाई के लिए अगले सप्ताह सूचीबद्ध है और वे अपनी शिकायतें वहां रख सकते हैं।

शीर्ष अदालत ने 19 जनवरी के अपने आदेश में गूगल को झटका देते हुए एनसीएलएटी के उस आदेश को उचित ठहराया था जिसमें जिसमें प्रतिस्पर्धा नियामक द्वारा ‘एंड्रायड मोबाइल उपकरण पारिस्थतिकी तंत्र’ में अपनी दबदबे की स्थिति का कथित तौर पर दुरुपयोग करने के लिए इस अमेरिकी कंपनी पर लगाए गए 1,337 करोड़ रुपये का जुर्माना आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था।

अंतरिक्ष अभियान ‘गगनयान' की तैयारी करेगा इसरो

अंतरिक्ष अभियान ‘गगनयान' की तैयारी करेगा इसरो

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने शुक्रवार को कहा कि इसरो वर्ष 2023 में कई अभियानों को शुरू करने के साथ अपने मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान ‘गगनयान’ की भी तैयारी करेगा। इसरो के मुताबिक, गगनयान परियोजना के तहत मानवयुक्त अंतरिक्षयान की क्षमता को दर्शाने के लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों को तीन दिनों के मिशन के तहत 400 किलोमीटर की कक्षा में भेजा जाएगा और फिर उन्हें सुरक्षित तरीके से हिंद महासागर में उतारा जाएगा।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एलवी डी 2 के सफल प्रक्षेपण ने इस साल इसरो के व्यस्त कार्यक्रम को लय कायम कर दी है और इस साल के लिए कई धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) और भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) से जुड़े अभियान निर्धारित किए गए। लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) डी2 के सफल प्रक्षेपण के बाद उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल हम जीएसएलवी एमके-तीन के अगले प्रक्षेपण की तैयारी कर रहे हैं और एलवीएम 3 एम3 मिशन के तहत मध्य मार्च तक वनवेब इंडिया-2 का प्रक्षेपण होगा जिसमें 36 उपग्रह होंगे। एसएलवी प्रक्षेपण के तुरंत बाद इसरो ने पीएसएलवी सी 55 मिशन के प्रक्षेपण अभियान की शुरुआत कर दी।

यह प्रक्षेपण न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के लिए होगा जो एक वाणिज्यिक प्रक्षेपण है। अन्य योजनाओं के तहत ‘रीयूजेबल प्रक्षेपण यान‘ का ‘लैंडिंग प्रदर्शन’ भी शामिल है। सोमनाथ ने कहा, ‘‘फिलहाल टीम चित्रदुर्ग स्थित केंद्र पर है। हमें उम्मीद है कि कुछ दिनों में शुरुआती तैयारी हो जाएगी और हम लैंडिंग प्रदर्शन करने में समर्थ होंगे।’’ उन्होंने कहा कि निसार (नासा-इसरो सार अभियान) की शुरुआत इस साल के अंत में की जाएगी।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...