बुधवार, 23 नवंबर 2022

जवान-खूबसूरत बनाएं रखने में मदद, जानिए 

जवान-खूबसूरत बनाएं रखने में मदद, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

बढ़ती उम्र के साथ-साथ बदलते मौसम के चलते भी त्वचा पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं। चेहरे की झुर्रियों से खुद को बचाने के लिए लोग बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। ऐसे में त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए आप अपनी डाइट में एंटी एजिंग गुणों से भरपूर फलों और सब्जियों को शामिल कर सकते हैं। ये फल और सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। ये आपकी त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाएं रखने में मदद कर सकते हैं।

एंटी एजिंग फूड्स

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये त्वचा को यूवी किरणों के नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। आप इसे हल्का पका कर खा सकते हैं। ये आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

गाजर
गाजर में बीटा कैरोटीन होता है। ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। ये इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करता है। ये आपको कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से बचाने में मदद करता है। आप नियमित रूर से गाजर के जूस का सेवन कर सकते हैं।

अंगूर खाने के फायदे
अंगूर में विटामिन सी होता है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं। ये आपकी त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करते हैं। आप अपनी डाइट में पर्पल ग्रेप्स का जूस शामिल कर सकते है। ये जूस आपको कई अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में भी मदद करता है।

संतरे को करें शामिल
आप अपनी डाइट में संतरे शामिल कर सकते हैं। ये एंटी ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर होते हैं। ये कैंसर को रोकने में मदद करते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ये ब्लड प्रेशर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं।

प्याज का सेवन
प्याज का सेवन आप सलाद के रूप में कर सकते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है। ये गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करती है। ये त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

दावा: अपने पद को छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी

दावा: अपने पद को छोड़ना चाहते हैं कोश्यारी

कविता गर्ग 

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पंवार ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें बताया कि वह अपने पद को छोड़ना चाहते हैं। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में कोश्यारी की हाल की टिप्पणियों से असहमति जताते हुए उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कोश्यारी केंद्र सरकार को उन्हें महाराष्ट्र से हटाने के लिए विवश करने के वास्ते ऐसे विवादित बयान दे रहे थे।

पवार कोश्यारी की हालिया विवादित टिप्पणी को लेकर पूछे गए एक पत्रकार के सवाल का जवाब दे रहे थे। कोश्यारी ने शिवाजी महाराज को पुराने जमाने का आदर्श बताया था। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पवार ने कहाकई बार जब मैं राज्यपाल कोश्यारी से मिलने राज भवन जाता था तो वह कई दफा कहते थे कि वह राज्य को छोड़ना चाहते हैं। मैंने उनसे यह बात अपने वरिष्ठों को बताने के लिए भी कहा था ताकि वे उनकी इच्छा पर गौर कर सकें।

उन्होंने शिवाजी महाराज को लेकर की गयी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहाउन्हें (कोश्यारी) ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। जब कोई सरकारी अधिकारी अपनी इच्छा के विरुद्ध किसी पद पर तैनात होता है तो वे कुछ विवाद खड़ा करते है ताकि सरकार को उनके तबादले का आदेश जारी करना पड़े। क्या कोश्यारी भी ऐसा कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं...मैं कह नहीं सकता। पहले भी समाज सुधारक दंपति ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले को लेकर की गयी कोश्यारी की टिप्पणियों से विवाद पैदा हुआ था।

कंपनी आईनॉक्स की शुरुआत कमजोर रहीं, गिरावट

कंपनी आईनॉक्स की शुरुआत कमजोर रहीं, गिरावट 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आईनॉक्स विंड की अनुषंगी कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की बाजार में शुरुआत बुधवार को कमजोर रही और सूचीबद्धता के पहले दिन इसके शेयर 65 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब आठ प्रतिशत की गिरावट पर रहे। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के शेयर ने कारोबार की शुरुआत बीएसई में 6.92 प्रतिशत के नुकसान के साथ 60.50 रुपये के भाव पर की।

कारोबार के दौरान एक समय यह 8.92 प्रतिशत गिरकर 59.20 प्रति शेयर के भाव पर आ गया था। इसी तरह एनएसई में भी कंपनी का शेयर 7.69 प्रतिशत के नुकसान के साथ 60 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 1.55 प्रतिशत अभिदान मिला था।

इसके आईपीओ में 370 करोड़ रुपये तक नये शेयर और 370 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 61-65 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

भारत: यात्रा और खरीदारी पर खर्च करने की योजना

भारत: यात्रा और खरीदारी पर खर्च करने की योजना

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। छुट्टियों के सीजन में फुर्सत का कुछ समय परिवार के साथ बाहर बिताने की संभावना तलाश रहे भारतीय उपभोक्ता इस साल यात्रा और खरीददारी पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं। उपभोक्ताछोटे व्यवसायियों एवं दुकानदारों के बचत एवं खर्च के ट्रेंड से संबंधित आंकड़े जुटाने वाली कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के ट्रेंड इंडेक्स अमेक्स ट्रेंडेक्स की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि छुट्टियों के सीजन में फुर्सत का कुछ समय परिवार के साथ बाहर बिताने की संभावना तलाश रहे भारतीय उपभोक्ता इस साल यात्रा और खरीददारी पर खर्च करने की योजना बना रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिकभारतीय इस हॉलीडे सीजन में अपने मित्रों और परिवार के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं। सर्वे में शामिल ब्रिटेनऑस्ट्रेलियाजापानमैक्सिकोभारत और कनाडा में सबसे अधिक 75 प्रतिशत भारतीय आगामी छुट्टियों के सीजन में परिवार और मित्रों के लिए हॉलीडे की योजना बना रहे हैं। इसी तरह 82 प्रतिशत भारतीय वयस्क और 83 प्रतिशत युवा परिवार के साथ छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे हैं।

साथ ही 67 प्रतिशत भारतीय हॉलीडेपरेडत्योहार एवं सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होना चाहते हैं। उपभोक्ता हॉलीडे के दौरान स्थानीय समुदायों को अपना सहयोग देने के लिए कदम उठा रहे हैं। अमेक्स ट्रेंडेक्स के मुताबिक 69 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ताओं का मानना है कि इस हॉलीडे सीजन पहले की तुलना में छोटे कारोबारियों का सहयोग करना कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट के अनुसार92 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे छुट्टियां बिताने के लिए अपने पसंदीदा स्थानीय रेस्तरां में जाएंगे। 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि यह छोटे कारोबारियों के लिए एक मुश्किल दौर रहा है इसलिए वे उनका सहयोग करना चाहते हैं। 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि उनकी योजना इस हॉलीडे सीजन कम भाग्यशाली लोगों को कुछ दान करने की है।

पिछले साल के मुकाबले इस हॉलीडे सीजन में 70 प्रतिशत युवा छोटे कारोबारियों की दुकानों पर खरीदारी करना चाहते हैं। 44 प्रतिशत भारतीय अपने समुदाय में स्वेच्छा से योगदान करना चाहते हैं। उपभोक्ताओं के लिए सोच विचार कर खरीदारी करना और उपहार देना महत्वपूर्ण है क्योंकि 91 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि यदि उन्हें सही उपहार मिले तो वह अधिक खर्च करना चाहेंगे। सर्वेक्षण में 88 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे इस हॉलीडे सीजन में लग्जरी उपहारों से कहीं अधिक सुविचारित उपहार खरीदने जा रहे हैं। 89 प्रतिशत इस बात से सहमत हैं कि वे इस हॉलीडे सीजन के दौरान टिकाऊ उत्पाद और उपहार खरीदना पसंद करेंगे।

इसी तरह 87 प्रतिशत भारतीय इस बात से सहमत हैं कि वे इस साल अपने मित्रों और परिवार के लिए भौतिक चीजें उपहार में खरीदने के बजाय उपहार के तौर पर अनुभव जैसे थिएटर के टिकटदावत और कंसर्ट के टिकट खरीदना अधिक पसंद करेंगे। अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय खन्ना ने कहाहम इस हॉलीडे सीजन में भारतीय उपभोक्ताओं के खर्च के रुख में दो बड़े बदलाव देख रहे हैं। पहला यह कि वे परिवार और मित्रों के साथ अधिक अनुभव साझा करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और दूसरा यह कि वे स्थानीय ब्रांडों से टिकाउ उत्पादों जैसे उपहार खरीदकर छोटे उद्यमियों या स्थानीय दुकानदारों को सहयोग करना चाह रहे हैं।

उन्होंने कहाहमारी अमेक्स ट्रेंडेक्स रिपोर्ट संकेत देती है कि ज्यादातर लोगों ने अपना हॉलीडे सीजन कम से कम एक आयोजन में खर्च करने की इच्छा जताई हैजैसे कि ऑफलाइन आयोजनों का दौर फिर से लौट आया है। 62 प्रतिशत लोगों ने संगीत उत्सवों में रुचि दिखाई है जबकि 56 प्रतिशत लोग खेल के आयोजन में शामिल होने की संभावना तलाश रहे हैं। यात्रा प्राथमिकता में सबसे ऊपर होने के साथ भारतीय उपभोक्ता आयोजनों के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं।

एजेंसियों ने 'कठपुतली' की तरह कार्य किया: निरंजन 

एजेंसियों ने 'कठपुतली' की तरह कार्य किया: निरंजन 

इकबाल अंसारी

हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी निरंजन ने बुधवार को कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच विरोधाभारी की स्थिति के बीच एजेंसियां ​​सत्ताधारी पार्टियों के लिए कठपुतली की तरह काम कर रही है, जिसके कारण राज्य में अराजक स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

निरंजन ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में सत्ताधारी दल जांच एजेंसियों का फायदा उठा रही है इससे लोगों में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा लोगों ने उन्हें जनता के कल्याण के लिए सत्ता दी है। एक-दूसरे से बदला लेने के लिए नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हैदराबाद के बेगमपेट में टेबल पर मुक्का मारने और ‘अब देख लेंगे’ की घोषणा करने के बाद, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक संवाददाता सम्मेलन में यह कहना कि ‘मोदी जी अब नहीं चलेगा, नहीं चलने देंगे’ दोनों नेता इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आजकल विधायी और कार्यकारी प्रणालियां निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से काम करने में विफल हैं, इसलिए मौजूदा समय में न्यायपालिका से इस पर अंकुश लगाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को बिना किसी निर्दिष्ट प्रक्रिया को अपनाए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की प्रणाली पर अपनी आपत्ति व्यक्त की थी।

सर्वोच्च न्यायालय दिवंगत टी शेषन जैसे व्यक्तियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में देखना चाहता है। उन्होंने कहा, “हम केंद्र या राज्य सरकारों की भागीदारी के बिना केंद्र में चुनाव आयुक्तों और राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति के लिए एक प्रणाली विकसित करने की मांग करते हैं।”

स्नातक अनिवार्य होने की बात पर जोर दिया

स्नातक अनिवार्य होने की बात पर जोर दिया

ओमप्रकाश चौबे

श्रीनगर। जम्मू के महापौर राजेंद्र शर्मा ने पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में स्नातक अनिवार्य होने की बात पर बुधवार को जोर दिया। जम्मू नगर निगम के सदन ने शर्मा द्वारा लाए इस प्रस्ताव को पारित किया। शर्मा ने कहा कि प्रस्ताव को अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन के पास भेजा गया है और वह उसे लागू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसे पहले प्रशासन और फिर भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ही पार्षदों के लिए स्नातक होने की अनिवार्यता एक कानून बन पाएगी। शर्मा ने जम्मू में पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने केंद्र सरकार से जेएमसी के सदन द्वारा पारित प्रस्ताव का संज्ञान लेने और निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए यह अनिवार्य करने के लिए एक कानून बनाने का आग्रह किया कि वे स्नातक होने पर ही चुनाव लड़ पाएं।’’ उन्होंने कहा कि संभवत: यह देश में किसी भी नगर निगम द्वारा उठाया अपने आप में ऐसा पहला कदम होगा। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-43, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, नवंबर 24, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:45, सूर्यास्त: 05:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

आक्रोश: 5 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला, तोड़ा दम

आक्रोश: 5 वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला, तोड़ा दम

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड में खूंखार वन्यजीवों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार, 22 नवंबर का दिन पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के एक परिवार के लिए अमंगल साबित हुआ। इस परिवार के पांच साल के बच्चे को उस वक्त गुलदार ने अपना निवाला बना लिया, जब वह मैदान से खेलने के बाद अपने घर लौट रहा था। पौड़ी जिले पाबौ ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले निसणी गांव में हुआ यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की शाम करीब छः बजे उस समय हुआ, जब गांव का ही एक 5 साल का मासूम बच्चा पीयूष खेल मैदान में गांव के अन्य बच्चों के साथ खेलकर अकेला ही अपने घर लौट रहा था। इसी बीच घर के रास्ते में पहले से ही घात लगाये बैठे एक गुलदार ने घर लौट रहे पीयूष पर हमला बोल दिया। गुलदार के इस हमले से मासूम पीयूष को बचने का कोई मौका तक नहीं मिला। पीयूष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

इस बीच जब ग्रामीणों ने गुलदार को देखा तो ग्रामीणों के शोर शराबा करने के बाद गुलदार पीयूष को मौके पर ही छोड़कर जंगल के झुरमुट में भाग निकला। गांव में हुए इस हादसे की खबर ग्राम प्रधान ने पाबौ चौकी इंचार्ज दीपक पंवार को दी तो पुलिस चौंकी इंचार्ज दीपक पंवार और रविन्द्र भट्ट ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने बालक के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी के लिए भेज दिया है। गुलदार के इस हमले में बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से सम्पर्क कर गुलदार को जान से मारने की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र में भय बना हुआ है। इस घटना पर क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड धन सिंह रावत ने दुख प्रकट करते हुए जिलाधिकारी और डीएफओ पौड़ी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि तत्काल गांव में पिंजरा लगाया जाए और वन विभाग की टीम जल्द से जल्द गुलदार को हर हाल में पकड़ा जाए। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कांग्रेस ने सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया

कांग्रेस ने सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया


रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कॉंग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन किया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस ने मंगलवार को देवेंद्र नगर में स्वर्गीय अनिल गुरुजी चौक में रमन सिंह का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ​​​​​​ने ​भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को युवा काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपमानजनक बताया, और भाजपा नेता रमन सिंह का पुतला फूंककर भूपेश बघेल जी से माफी मंगाने अन्यथा निवास घेराव करने की चेतावनी दे डाली।

प्रदर्शन के प्रमुख रूप से उपस्थित पार्षद अजीत कुकरेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता, किसानों के हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का अधिकार किसी के पास भी नहीं है। ऐसा करके रमन सिंह ने हम काँग्रेस जन की भावनाओं को आहत किया है। पार्षद बंटी होरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पास भूपेश सरकार के खिलाफ कोई मुद्दों ना होने के कारण वो इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। जो कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। 

पुतला दहन कार्यक्रम रायपुर उत्तर विधानसभा युवा काँग्रेस के अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, जोन 2 अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा, पूर्व जिला  महासचिव सागर दुल्हनी, प्रदेश सचिव फहीम शेख, इकराम खान, सुजीत सिंह, युवराज मरकाम एवं अन्य बड़ी संख्या में युवा काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बलात्कार के आरोपी का समर्थन कर रही हैं 'भाजपा'

बलात्कार के आरोपी का समर्थन कर रही हैं 'भाजपा'


बलात्कारी का समर्थन भाजपा के बेशर्मी की पराकाष्ठा

बलात्कारी के लिए बृजमोहन का चैलेंज चोरी ऊपर से सीना जोरी

भाजपा को अपना बदलकर बलात्कारी जनता पार्टी कर लेना चाहिए 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। बलात्कारी ब्रम्हानंद नेताम को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों से स्पष्ट हो गया कि भाजपा 15 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपी के समर्थन कर रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेताओं का आचरण बेशर्मी और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल बलात्कारी प्रत्याशी की गिरफ्तारी के लिये झारखंड पुलिस को चैलेंज कर रहे है चोरी ऊपर से सीना जोरी है। भाजपा ऐसे चैलेंज कर रही जैसे ब्रम्हानंद ने मासूम बच्ची के साथ दुराचार करके कोई गलत काम नहीं किया है। लेकिन बृजमोहन अग्रवाल 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार के आरोपी ब्रह्मानंद के खिलाफ निंदा के एक शब्द भी बृजमोहन के मुंह से नहीं निकला।

समूची भाजपा ब्रह्मानंद की पैरोकारी कर रही है और घटना तीन साल पुरानी होने की दुहाई दे रही, क्या घटना तीन साल पुरानी हो गयी तो अपराधी को अपराध कम हो गया, उस मासूम बच्ची के साथ भाजपा नेता द्वारा की गयी हैवानियत की गंभीरता कम हो गयी है? भाजपा को अपना नाम बदलकर बलात्कारी जनता पार्टी कर लेना चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के ऊपर एक 15 साल की आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार दबाव पूर्वक देह व्यापार में धकेलना पॉक्सो एक्ट में अपराध दर्ज है। भाजपा किस मुंह से उस अपराधी के पक्ष में जनता से वोट डालने की अपील करेगी? छोटे-बड़े नेता जब एक बलात्कारी के पक्ष में चुनाव अभियान चलायेगी तब भाजपा का राष्ट्रीय चरित्र सामने आयेगा जिसमें भाजपा बलात्कारियों का समर्थन करती है। असल में भाजपा का चरित्र ही अपराधियों के साथ खड़ा होना और पीड़ित पक्ष को डराना धमकाना है। बेटी बचाओ का नारा लगाने वाली भाजपा बलात्कारियों को बचाने में लगी हुई है। देश में जहां भी भाजपा की सरकारें है। वहां बलात्कारी को बचाने वहां के नेता सड़कों पर उतरते है।

उन्नाव, कठुआ, हाथरस में भी भाजपा नेता बलात्कारी को बचाने झंडा लेकर सड़कों पर उतरे थे। गुजरात में सजायफ्ता 11 बलात्कारियों को जेल से रिहा किया गया और भाजपा के नेता उस बलात्कारियों का स्वागत कर रहे थे उनको मिठाई खिला रहे थे। रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब उनके ओएसडी ओपी गुप्ता पर नाबालिक से रेप का आरोप लगा 4 साल तक पीड़िता का एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था। भाजपा नेता शहनवाज हुसैन, कुलदीप सेंगर, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्नमयानंद पर लगे बलात्कार के आरोप में भाजपा उन्हें बचाने में लगी रही।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं के समर्थन और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा बलात्कारी ब्रम्हानंद नेताम को उपचुनाव में प्रत्याशी बना कर फंस चुकी है और अपने राजनैतिक इज्जत बचाने के लिये भाजपा बलात्कारी के समर्थन में खड़ी हो गयी है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...