रविवार, 6 नवंबर 2022

कोयले की आपूर्ति में 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज 

कोयले की आपूर्ति में 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। बिजली उत्पादन इकाइयों को कोयले की आपूर्ति में अक्टूबर के दौरान 5.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कोयला मंत्रालय की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में बिजली उत्पादन इकाइयों को 5.64 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की गई। एक साल पहले के समान महीने में यह आपूर्ति 5.97 करोड़ टन थी। हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों यानी अप्रैल-अक्टूबर के दौरान बिजली इकाइयों को की गई, कोयला आपूर्ति 13.07 प्रतिशत बढ़कर 41.3 करोड़ टन हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में 36.5 करोड़ टन की आपूर्ति की गई थी। कोयला मंत्रालय ने कहा कि अक्टूबर में विभिन्न क्षेत्रों को कोयला आपूर्ति घटकर 6.70 करोड़ टन रह गई जबकि अक्टूबर 2021 में यह 7.02 करोड़ टन करोड़ टन थी।

कंपनियों के निजी इस्तेमाल वाली बिजली इकाइयों को कोयले की आपूर्ति वाली 49.7 लाख टन से घटकर 35.4 लाख टन रह गई। इस साल गर्मियों के दौरान देश के कई इलाकों में बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ा था। इस कमी के लिए कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाइयों को कोयले की कम आपूर्ति को जिम्मेदार बताया गया था। हालांकि कोयला मंत्रालय ने उस बिजली संकट के लिए कोयले को छोड़कर अन्य स्रोतों से पैदा होने वाली बिजली के उत्पादन में कमी को जिम्मेदार बताया था।

10,000 रुपये से घटाकर ₹2,000 करने का प्रस्ताव 

10,000 रुपये से घटाकर ₹2,000 करने का प्रस्ताव 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के प्रचार से संबंधित खर्च के लिए नकद में भुगतान की जाने वाली राशि को मौजूदा 10,000 रुपये से घटाकर 2,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है। ताकि, उनके लेनदेन को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके। सूत्रों ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग ने हाल में सरकार को सौंपे गए।

प्रस्ताव में सिफारिश की कि चुनाव संचालन नियमों में संशोधन किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव संबंधी खर्चों के लिए किसी व्यक्ति या संस्था को किए गए 2,000 रुपये से अधिक के सभी नकद भुगतान या तो ‘अकाउंट पेयी चेक’ या ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से किए जा सके। जानकारी के मुताबिक ऐसा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा खर्च में अधिक पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत किया जा रहा है।

अब तक, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होता है कि 10,000 रुपये से अधिक के सभी भुगतान चेक, ड्राफ्ट या बैंक हस्तांतरण द्वारा विशेष रूप से चुनावी खर्च के उद्देश्य से खोले गए बैंक खाते के माध्यम से किए जाये। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से कम से कम एक दिन पहले विशेष रूप से चुनावी खर्च के लिए एक अलग बैंक खाता खोलना होगा।

उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने की तारीख से परिणाम घोषित होने की तारीख तक दिन-प्रतिदिन के खाते, कैश बुक और बैंक बुक को बनाए रखना होगा। उन्हें नामांकन दाखिल करने की तारीख पर किए गए सभी खर्चों को भी शामिल करना होगा। एक उम्मीदवार को चुनाव परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को चुनाव व्यय की जानकारी देनी होती है।

‘नए भारत’ और वास्तुकला के लिए आवश्यक कानून

‘नए भारत’ और वास्तुकला के लिए आवश्यक कानून 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि प्रस्तावित डिजिटल इंडिया अधिनियम पर काफी काम किया जा चुका है और भारत के लिए इस दशक को ‘प्रौद्योगिकी-दशक’ (टेकेड) बनाने के लक्ष्य को समर्थन देने के लिए मसौदा विधायी रूपरेखा 2023 की शुरुआत में आने की उम्मीद है।

सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि गहन विचार-विमर्श से महत्वपूर्ण कानून बनाए जाएंगे, जो ‘नए भारत’ और इसकी डिजिटल वास्तुकला के लिए आवश्यक होंगे। चंद्रशेखर ने आईटी अधिनियम का स्थान लेने वाले डिजिटल इंडिया अधिनियम की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘इस पर काफी काम हुआ है और हमें उम्मीद है कि वर्ष 2023 की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के ‘टेकेड’ के लिए एक विधायी रूपरेखा देश के समक्ष पेश की जाएगी।

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार अहम कानूनों पर विस्तार से विचार-विमर्श करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘नए भारत के लिए सभी कानून आधुनिक होने चाहिए और उपभोक्ता, उद्योग, स्टार्टअप, वकीलों, न्यायाधीशों, नागरिकों…सभी से इन पर गहन विचार विमर्श होना चाहिए, उनकी बात इनमें आनी चाहिए। हम ठीक यही करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम काल्पनिक समय सीमा पर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कानून आईटी कानून 200 का स्थान लेगा क्योंकि यह दो दशक से अधिक पुराना हो चुका है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट से संबंधित कानून, नियम और न्याय-विधान बदलते रहेंगे।

रिलायंस को 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया

रिलायंस को 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने राजस्व, लाभ और बाजार मूल्यांकन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को काम करने के लिहाज से भी भारत की सबसे अच्छी और दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी नियोक्ता कंपनी बताया है। फोर्ब्स की ‘विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग 2022’ में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बारे में यह कहा गया है।

वैश्विक रैंकिंग में दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ऊपर है और इसके बाद अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम, अल्फाबेट और एप्पल का स्थान है। इस सूची में दूसरे से 12वें स्थान पर अमेरिकी कंपनियों का कब्जा है। इसके बाद जर्मनी की वाहन विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप 13वें स्थान पर है। दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन विक्रेता अमेजन इस रैंकिंग में 14वें स्थान पर और फ्रांस की दिग्गज कंपनी डेकेथलॉन 15वें स्थान पर है।

वहीं, पेट्रोलियम से लेकर खुदरा कारोबार तक का संचालन करने वाली रिलायंस इस वैश्विक सूची में 20वें स्थान पर मौजूद है। रिलायंस इस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पाने वाली भारतीय कंपनी है। यह जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज, अमेरिकी की कोका-कोला, जापान की वाहन कंपनी होंडा और यामाहा तथा सऊदी अरामको से भी इस सूची में ऊपर है।

फ़ोर्ब्स के मुताबिक शीर्ष 100 कंपनियों में रिलायंस के अलावा कोई भी भारतीय कंपनी नहीं है। एचडीएफसी बैंक 137वें स्थान पर है। बजाज इस रैंकिंग में 173वें, आदित्य बिड़ला ग्रुप 240 वें, लार्सन एंड टुब्रो 354वें, आईसीआईसीआई बैंक 365वें, अडाणी एंटरप्राइजेज 547वें और इंफोसिस 668वें स्थान पर है।

‘ब्लू टिक’ के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू, घोषणा

‘ब्लू टिक’ के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू, घोषणा

अखिलेश पांडेय 

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर ने 7.99 डॉलर प्रति माह के शुल्क पर सत्यापित खातों को दिए जाने वाले ‘ब्लू टिक’ के साथ सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले कंपनी के मालिक एलन मस्क द्वारा खाते को सत्यापित करने की प्रणाली में बदलाव करने की कोशिशों के बीच यह कदम उठाया गया है। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में एप्पल आईओएस उपकरणों के लिए ट्विटर ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि जो उपयोगकर्ता सत्यापन के साथ ट्विटर ब्लू पर अब नया खाता बनाएंगे, वे जानी-मानी हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते की तरह अपने खातों में नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे।

बहरहाल, ट्विटर के कर्मचारी एश्थर क्रोफोर्ड ने शनिवार को ट्वीट किया कि ‘नयी ब्लू सेवा अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह जल्द की शुरू होगी। लोग हमें नए अपडेट लाते देख सकते हैं, क्योंकि हम परीक्षण और बदलाव की दिशा में सक्रिय हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सब्सक्रिप्शन सेवा कब से शुरू होगी। क्रोफोर्ड ने ट्विटर पर एक संदेश में बताया कि यह अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होगी।

ट्विटर ने इस मामले में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। हर किसी के नीला निशान हासिल कर सकने से भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है और मंगलवार को अमेरिका में चुनाव से पहले इसका दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन मस्क ने फर्जीवाड़ा करने वालों द्वारा नेताओं एवं निर्वाचन अधिकारियों आदि के सत्यापित खातों को अपना खाता बता सकने की आशंका से जुड़े सवाल पर शनिवार को कहा, ट्विटर किसी और की पहचान को अपनी पहचान दिखाने की कोशिश करने वालों का खाता निलंबित कर देगा और पैसा रख लेगा।

उन्होंने कहा, यानी अगर धोखेबाज लोग 10 लाख बार ऐसा करते हैं तो इससे मुफ्त में काफी धन मिलेगा। ट्विटर ने अपने कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की है और कई लोगों को आशंका है कि इससे सोशल मीडिया मंच पर सत्यापन संबंधी प्रणाली पर असर पड़ेगा। इस मंच का इस्तेमाल सार्वजनिक एजेंसियां, चुनाव बोर्ड, पुलिस विभाग और समाचार संस्थान लोगों को विश्वसनीय सूचना देने के लिए करते हैं।

यह बदलाव ट्विटर द्वारा 2009 में शुरू की गई मौजूदा सत्यापन प्रणाली को खत्म कर देगा, जो इस मकसद से शुरू की गई थी कि धोखेबाज लोग हाई-प्रोफाइल एवं जानी-मानी हस्तियों के खातों को अपने खातों के रूप में न दिखा पाएं। ट्विटर पर इस समय 4,23,000 सत्यापित खाते हैं। मस्क ने लंबे विवाद के बाद 27 अक्टूबर को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था।

ट्विटर जानी-मानी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए ब्लू टिक बैज का इस्तेमाल करता है, ताकि आम लोगों को खातों की वैधता के बारे में पता चल सके। भारत समेत दुनियाभर में माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी के बीच मस्क ने अपने कदम को सही ठहराते हुए कहा था कि कंपनी के हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान झेलने की स्थिति में उनके पास छंटनी के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था। ट्विटर को अप्रैल-जून की तिमाही में 27 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ था, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 6.6 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ था।

भारत में कब शुरू होगा ?

एलन मस्क ने कहा है कि भारत में एक महीने के अंदर ट्विटर ब्लू के शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है। दरअसल, एक ट्विटर यूज़र ने मस्क से इस बारे में पूछा था जिसपर मस्क ने कहा, उम्मीद है…एक महीने के अंदर। ट्विटर ब्लू फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूके में आईओएस यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

इंडोनेशिया: 6.1 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए

इंडोनेशिया: 6.1 तीव्रता का भूकंप, झटके महसूस किए

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

जकार्ता। मध्य इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि उत्तरी सुलावेसी प्रांत में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने कहा कि भूकंप सुबह सात बजकर 03 मिनट जकार्ता समय पर आया।

भूकंप का केंद्र केपुलुआन सीतारो जिले से 69 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और समुद्र तल के नीचे 255 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के झटके पास के उत्तरी मालुकु प्रांत में भी महसूस किए गए। एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

मुंबई: अभिनेत्री आलिया ने पहले बच्चे को जन्म दिया

मुंबई: अभिनेत्री आलिया ने पहले बच्चे को जन्म दिया

कविता गर्ग 

मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर रविवार को एक बेटी के माता-पिता बन गए। आलिया और अभिनेता रणबीर कपूर की इस साल अप्रैल में शादी हुई थी। आलिया ने अपने गर्भवती होने की घोषणा इस साल जून में की थी। आलिया ने दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में अपने और रणबीर के पहले बच्चे को जन्म दिया है। वहीं आलिया कपूर ने इंंस्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। आलिया ने पोस्ट पर लिखा- हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज आ गई है। हमारा बेबी इस दुनिया में आ गया है और वो कमाल की लड़की है। इस खुशी को जाहिर करना मुश्किल है। हम एक ब्लेस्ड पेरेंट्स बन गए हैं। प्यार, प्यार, प्यार आलिया और रणबीर। बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे अडोरेबल कपल्स में से एक हैं।

अस्पताल के एक सूत्र ने कहा कि बच्ची का जन्म हुआ है। वह (आलिया) प्रसव के लिए सुबह साढ़े सात बजे पहुंचीं। वह पिछले कुछ समय से पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच नियमित रूप से अस्पताल आती थीं।  ऐसा बताया जा रहा है कि कपूर परिवार बच्ची के जन्म की घोषणा के लिए जल्द ही आधिकारिक बयान जारी करेगा।

आलिया और रणबीर ने इस साल सितंबर में रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ में पहली बार साथ काम किया। आलिया करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तथा अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आएंगी। जबकि रणबीर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ और लव रंजन की एक फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे।

रणबीर की मां ने भी शेयर की खुशी
रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर कई नोट शेयर किया है। उन्होंने भी खुशी जाहिर की है। साथ ही मिल रही बधाइयों को भी नोट पर शेयर किया है। वहीं रणबीर की बहन रिद्धिमां ने नीतू कपूर के साथ फोटो शेयर करते हए खुद को बुआ और मां को दादी मां बनने की बधाई दी।

'पूर्वी' विधानसभा सीट पर उपचुनाव, जीत हासिल की

'पूर्वी' विधानसभा सीट पर उपचुनाव, जीत हासिल की

कविता गर्ग 

मुंबई। मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा रमेश लटके ने रविवार को जीत हासिल की। इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था जिसके लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था।

खास बात ये है कि अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में इस बार शिव सेना की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा वोट नोटा को पड़े। कानूनी लड़ाई के बाद दिवंगत रमेश लटके (Ramesh Latke) की पत्नी ऋतुजा लटके ने नामांकन दाखिल किया था। हालांकि उनकी जीत पहले ही तय मानी जा रही थी, क्योंकि इस उपचुनाव में किसी भी बड़े दल ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था।

ऋतुजा लटके को कांग्रेस और एनसीपी ने अपना समर्थन दिया हुआ था। जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था। अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में तकरीबन 33 फीसदी वोटिंग हुई थी। शुरुआत में बीजेपी (BJP) और एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से मुरजी पटेल शुरुआत में चुनावी मैदान में उतरे तो जरूर थे।

राज्याभिषेक: विशेष सार्वजनिक अवकाश घोषित 

राज्याभिषेक: विशेष सार्वजनिक अवकाश घोषित 

अखिलेश पांडेय 

लंदन। ब्रिटेन में महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक के अवसर पर विशेष सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। महाराजा चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक अगले साल छह मई से तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पिछले महीने निधन के बाद उनके पुत्र 73 वर्षीय चार्ल्स को ब्रिटेन का महाराजा घोषित किया गया था। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, ‘‘नए महाराजा का राज्याभिषेक हमारे देश के लिए एक अद्भुत क्षण है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुझे पूरे ब्रिटेन के लिए अगले साल एक अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’ इस अवकाश की घोषणा के बाद अब अगले साल मई में तीन लंबे सप्ताहांत होंगे। एक मई और 29 मई को पहले ही सार्वजनिक अवकाश है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-392, (वर्ष-05)

2. सोमवार, नवंबर 7, 2022

3. शक-1944, कार्तिक, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:02, सूर्यास्त: 05:36। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...