रविवार, 17 अप्रैल 2022

सीएम ठाकुर की घोषणा से पीएम मोदी नाराज हुए

सीएम ठाकुर की घोषणा से पीएम मोदी नाराज हुए   

श्रीराम मौर्य        
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बिजली और पानी मुफ्त देने की घोषणा की है। इस ऐलान से जनता तो खुश है। लेकिन इस फैसले से दिल्ली दरबार में नाराजगी है। दरअसल, सीएम ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी और पूरे प्रदेश में 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। साथ हीं एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट देने का भी ऐलान किया है। लेकिन इस घोषणा की वजह से अब उन्होंने पीएम की नाराजगी मोल ले ली है। हाल ही में पीएम ने जयराम के काम की प्रशंसा की थी, लेकिन इस ऐलान से अब मोदी नाराज बताए जा रहे हैं। आलाकमान की अनुमति या उनसे विचार-विमर्श किए बिना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद ही फैसला ले लिया। अब इस फैसले को लेकर भाजपा शासित अन्य राज्यों पर भी मुफ्त सेवाएं देने का दबाव बन रहा है। बताया जा रहा है कि इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात कर नाराजगी जाहिर की है।
चर्चाओं के बाजार में ये भी बात चल रही है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा जिस तरह से आम आदमी पार्टी को ही टार्गेट में लेकर चल रही है, उससे अमित शाह भी नाराज हैं। भाजपा के नेता लगातार आप नेताओं को टार्गेट कर रहे हैं। शीर्ष नेताओं का मानना है कि ऐसा करके बीजेपी के नेता AAP को अपना मुख्य विरोधी मानकर उसे कुछ ज्यादा ही तवज्जो दे रहे हैं। जबकि प्रदेश की सियासत में उनकी एंट्री कुछ दिन पहले ही हुई है।
बता दें कि वर्तमान में 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। अब हिमाचल में मुफ्त सेवाएं देने के बाद अन्य प्रदेशों पर भी इसका दबाव पड़ने लगा है। अन्य राज्यों को छोड़ भी दें तो गुजरात में साल के अंत में चुनाव होने हैं, यहां पर ऐसी किसी सेवाओं को लागू करने का दबाव बन सकता है। ये दबाव कहीं गुजरात में बीजेपी के परेशानी का सबब ना बन जाए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में महिलाओं को किराए में 50% छूट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने की घोषणा की है। जबकि मुफ्त सेवाओं को लेकर भाजपा नेता अक्सर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं।

अस्पताल पहुंचने में देरी, 8 महीने के बच्चे की मौंत

अस्पताल पहुंचने में देरी, 8 महीने के बच्चे की मौंत  

इकबाल अंसारी      
अमरावती। आंध्र प्रदेश में मासूम की मौत की घटना सामने आई है। जहां आंध्र प्रदेश की नवनियुक्त महिला एवं बाल कल्याण मंत्री उषा श्रीचरण के जुलूस के लिए कथित तौर पर ऑटो रिक्शा को रोकने पर अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महिला और बाल कल्याण मंत्री उषा श्रीचरण के विजय जुलूस के दौरान यह बड़ी दुर्घटना घटी। जब ट्रैफिक जाम में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कल्याणदुर्ग में एक 8 महीने के शिशु की मौके पर मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। नवजात की मौत से परिजन बेहद गुस्से में है ‌और उसने मंत्री ऊषा श्रीचरण के खिलाफ आरोप लगाया है।
8 महीने की नवजात बच्ची के माता पिता ने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ऊषा श्रीचरण के विजय काफिले को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कल्याणदुर्ग में एक आटो-रिक्शा में अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
जिसे पुलिस ने मंत्री के विजय काफिले के कारण बीच रास्ते में रोक दिया था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है।
इस मामले में एसपी अनंतपुर ने फकीरप्पा कागिनेली को सूचित कर कहा, ‘मंत्री का विजय जुलूस और जिस आटो में लड़की को ले जाया जा रहा था, वह 3.5 किमी दूर था और विजय जुलूस भी शाम 5:45 बजे शुरू हुआ, जबकि लड़की को शाम 7:18 बजे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बिना किसी रुकावट के परिवार को तुरंत एक वैकल्पिक मार्ग पर ले जाया गया, पुलिस विभिन्न कारणों की जांच कर रही है।
वहीं मृतक बच्ची के परिजन जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

मालगाड़ी मैनेजर के पद पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित

मालगाड़ी मैनेजर के पद पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित  

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल, भारतीय रेलवे के साउथ वेस्‍टर्न रेलवे डिवीजन ने मालगाड़ी मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
साउथ वेस्‍टर्न रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 147 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है।

यात्रा: पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे जॉनसन

यात्रा: पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे जॉनसन    

सुनील श्रीवास्तव           
लंदन/नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे और नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी डाउनिंग स्ट्रीट ने रविवार को दी।
डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा,'यह यात्रा 21 अप्रैल को अहमदाबाद में प्रमुख व्यवसायियों से मिलने और ब्रिटेन तथा भारत के बढ़ते वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के संबंधों पर चर्चा करने से शुरू होगी। ऐसा पहली बार होगा जब ब्रिटेन के कोई प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा करेंगे।
श्री जॉनसन गुजरात में विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के साथ-साथ ब्रिटेन और भारत में प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश की घोषणा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा,' इसके बाद प्रधानमंत्री श्री जॉनसन 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं ब्रिटेन और भारत की रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर गहनता से बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करना और इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।
ब्रिटेन की सरकार के अनुसार, श्री जॉनसन भारत यात्रा के दौरान मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाएंगे, जिससे वर्ष 2035 तक सालाना 28 बिलियन पाउंड (36.5 अरब डॉलर) तक द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
 जॉनसन ने रविवार को कहा,'भारत की मेरी यात्रा उन क्षेत्रों को गति प्रदान करेगी जो, दोनों देशों के लोगों के लिए रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा तक वास्तव में मायने रखती हैं।'
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन और भारत ने आधिकारिक तौर पर जनवरी में अपनी मुक्त व्यापार समझौता वार्ता शुरू की। पिछले वर्ष मई में श्री मोदी और श्री जॉनसन द्वारा घोषित रणनीतिक योजना के तहत दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने पर सहमत हुए हैं।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,150 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,150 नए मामलें   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस  महामारी के नए मामलों में रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,150 नए मामलेें सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई। 
जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 558 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 751 हो गई है। 
आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 25 लाख 8 हजार 788 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 186 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। 

संपत्ति चोरी करने के मामलें में महिला कर्मचारी दोषी

संपत्ति चोरी करने के मामलें में महिला कर्मचारी दोषी  

अखिलेश पांडेय         
त्बिलिसी। जॉर्जिया में एक महिला कर्मचारी को अपने संस्थान से तीन अरब रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी करने के मामले में दोषी पाया गया। उसने लग्जरी लाइफस्टाइल बिताने के लिए अरबों रुपये के सामान चोरी किए थे। चोरी के सामान को बेचने के बाद जो पैसे उसे मिले, उससे उसने महंगी कारें और प्रॉपर्टीज खरीदीं।
कोर्ट ने महिला को 23 साल तक की जेल की सजा सुनाई जा सकती है। जॉर्जिया की रहने वाली इस कर्मचारी का नाम जेमी पेट्रोन है, जो 42 साल की है। जेमी याले स्कूल ऑफ मेडिसिन में काम करती थी, जहां से उसने संस्थान के लिए कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े सामान खरीद में अरबों का घपला और चोरी किए। जेमी पेट्रोन को हाल ही में धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के मामले में दोषी ठहराया गया है।
बयानों के अनुसार, याले यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में काम करने वाली पेट्रोन के पास वित्त और प्रशासन का जिम्मा था। पेट्रोन को संस्थान के फंड से 7 लाख रुपये तक की खरीदारी करने के लिए अधिकृत किया गया था। लेकिन उसने नियमों को ताक पर रखते हुए इससे कई गुना कीमत के सामान ऑर्डर कर दिए। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, टैबलेट, आईपैड सहित इलेक्ट्रॉनिक्स के लाखों डॉलर का जो ऑर्डर आया था, पेट्रोन ने बाहर बेच दिया।

दक्षिण कैरोलिना मॉल में शूटिंग, 12 घायल, 3 अरेस्ट

दक्षिण कैरोलिना मॉल में शूटिंग, 12 घायल, 3 अरेस्ट   

अखिलेश पांडेय            

बोगोटा/वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोलंबिया के दक्षिण कैरोलिना मॉल में एक शूटिंग के बाद 12 लोग घायल हो गए और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोलंबिया के पुलिस प्रमुख विलियम होलब्रुक ने कहा कि यह घटना कोलंबियाना सेंटर मॉल के परिसर में हुई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। तीन हथियारबंद लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आगे उन्होंने कहा यह स्पष्ट नहीं है कि वास्तव में कितने लोगों ने हथियार चलाए। 

उन्होंने कहा कि पुलिस का मानना है कि गोलीबारी कोई आकस्मिक हमला नहीं था। आगे उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि हथियारबंद लोग एक-दूसरे को जानते थे और कुछ प्रकार के संघर्ष हुए, जिसके परिणामस्वरूप गोलियां चलीं।

सीएम ने 'ईस्टर पर्व' की बधाई व शुभकामनाएं दी

सीएम ने 'ईस्टर पर्व' की बधाई व शुभकामनाएं दी  

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को, विशेष रूप से मसीही समुदाय के लोगों को ईस्टर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि ईस्टर के पवित्र दिन यीशु मसीह पुनर्जीवित हुए थे, ऐसी मान्यता है। 
यह दिन हमें यीशु मसीह की शिक्षाओं की याद दिलाता है। बघेल ने ईस्टर के अवसर पर यीशु मसीह द्वारा दी गई प्रेम, त्याग और करूणा की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए लोगों से मानवता की भलाई के लिए काम करने का आह्वान किया है।

6.52 सेंटीमीटर तक मुंह खोल सकती हैं, रिकॉर्ड

6.52 सेंटीमीटर तक मुंह खोल सकती हैं, रिकॉर्ड   

अखिलेश पांडेय       
वाशिंगटन डीसी। एक महिला के बारे में दावा किया जाता है, उनका मुंह दुनिया में सबसे बड़ा है। यानी ये महिला अपना मुंह सबसे ज्‍यादा खोल सकती हैं।
वह अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनका मुंह इतना खुल सकता है, जिसकी कल्‍पना करना भी मुश्किल है।
अपने बड़े मुंह के कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, वह सबसे बड़े मुंह वाली महिला हैं। उनके बारे में ये रिकॉर्ड है कि उनका मुंह 6.52 सेंटीमीटर तक खुल सकता है। महिला इस महिला का नाम समांथा राम्‍सडेल है। उनकी उम्र 32 साल है।
बड़े मुंह के कारण उनका गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। समांथा अमेरिका के Connecticut स्‍टेट के Stamford की रहने वाली हैं। महिला टिकटॉक स्‍टार भी है। महिला के टिकटॉक पर 30 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं।
वैसे पिछले साल उनका नाम जब गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।‌ तो इसको वेरिफाई करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की टीम समांथा के पास साउथ नोरवॉक अमेरिका पहुंची थी। दौरान गिनीज का आधिकारिक निर्णायक मंडल भी वहां मौजूद था। Dr. Elke Cheung ने तब उनका मुंह डिजिटल कैलिपर्स से नापा था। इस दौरान टीम ने देखा था कि वह मुंह कितना खोल सकती हैं।
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, समांथा को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड का खिताब पाने से पहले ये भी साबित करना पड़ा था कि उन्‍होंने कोई सर्जरी तो नहीं करवाई है। समांथा अपने कई मुंह के साथ कलाकारी करते हुए कई तरह के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट करती रहती है।

आतंकवादियों के लिए मुसीबत बनें सीसीटीवी कैमरे

आतंकवादियों के लिए मुसीबत बनें सीसीटीवी कैमरे 

इकबाल अंसारी          
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में लोगों की सुरक्षा और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे आतंकवादियों के लिए मुसीबत बन गए हैं और आतंकी सीसीटीवी कैमरों से पूरी तरह डरे हुए हैं। वे लोगों को सीसीटीवी कैमरे न लगाने की धमकी दे रहे हैं। आतंकियों ने धमकी देते हुए कहा कि इनसे दूर रहो, अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें। वे इसे आम कश्मीरी औरतों की निजता के साथ जोड़ते हुए कह रहे हैं कि इनमें हमारी मां-बहनों की तस्वीरें कैद हो जाती हैं। इस बीच, पुलिस ने आतंकी धमकियों का संज्ञान लेते लोगों को पूरी सुरक्षा का यकीन दिलाते हुए कहा कि धमकी देने वाले जल्द पकड़े जाएंगे। जहां सीसीटीवी कैमरा होगा, वहां पकड़े जाने के डर से आतंकी नहीं आएंगे।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विशेषकर कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा बीते दिनों भीड़ भरे इलाकों में ग्रेनेड हमले किए जाने और  नागरिकों को उनके घरों में दाखिल होने पर मौत के घाट उतारे जाने की  घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी भीड़ भरे स्थानों, धर्मस्थलों, सभी प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने भी प्रदेश के विभिन्न शहरों व कस्बों में करीब 500 नए सीसीटीवी कैमरे जो क्षेत्रीय और जिला नियंत्रण कक्ष के साथ जुड़े रहेंगे, स्थापित करने का फैसला किया है।
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, लाल चौक के साथ सटे हरि सिंह हाई स्ट्रीट में गत 2 मार्च को हुए ग्रेनेड हमले और उससे पहले जनवरी में हुए ग्रेनेड हमलों में लिप्त आतंकियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर पकड़ा गया है। इसके अलावा मैसूमा में इसी माह सीआरपीएफ के जवानों पर हमले में लिप्त आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्कर की निशानदेही भी घटनास्थल के पास स्थापित एक सीसीटीवी कैमरे से ही हुई है। श्रीनगर से बाहर भी कई अन्य जगहों पर आतंकी वारदातों में शामिल आतंकियों को पकड़ने में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका अहम रही है।
सिर्फ आतंकी वारदातों की बात नहीं हैं, अन्य असामाजिक तत्वों और अपराधियों को पकड़ने में भी यह मददगार साबित होते हैं। इसलिए सभी को सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह दी गई है। सीसीटीवी कैमरों के प्रति आम लोगों में बढ़ती जागरुकता से परेशान आतंकियों ने इनका विरोध शुरु कर दिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया का सहारा लेते हुए लोगों को धमकाते हुए कहा कि जो भी सीसीटीवी लगवाने की सोच रहा है, वह अपने अंजाम के लिए तैयार रहे। जिन्होंने भी सीसीटीवी कैमरा लगाया है, वह उसे बंद कर दें और उतार दें,अन्यथा हम खुद कार्रवाई करेंगे और किसी को नहीं बख्शेंगे। आतंकी संगठन ने कहा है कि यह सिर्फ हमारे लोगों का मसला नहीं है, कश्मीर की बहू-बेटियों का भी मसला है, सीसीटीवी कैमरों में उनकी तस्वीरें भी कैद हाे जाती हैं। इसलिए सभी को अंतिम चेतावनी दी जाती है कि वे सीसीटीवी कैमरे न लगवाएं,अन्यथा उन्हें सबक सिखाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाजार एसोसिएशनों और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों व आम लोगों द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से आतंकी घबरा गए हैं। उन्हें लगता है कि अब वे कहीं नहीं छिप सकते और न वारदात को अंजाम देकर भाग सकते हैं, क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो जाएगी। आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर भी सीसीटीवी कैमरों से खौफ खाए हुए हैं।कई ओवरग्राउंड वर्करों ने अपने हैंडलरों से कहा है कि वे अब उनके लिए काम नहीं कर सकते, क्योंकि सीसीटीवी में अगर वे कहीं किसी विघटनकारी गतिविधि में शामिल नजर आए तो उन्हें कानून के पंजे से कोई नहीं छ़ुड़ा पाएगा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को वह नहीं झुठला सकते। यह उनके गुनाहों का सबसे बड़ा गवाह होता है। इसलिए वह अब लोगों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पहले स्थानीय किसानों को अपने बागों की तारबंदी न करने का फरमान सुनाया था, क्योंकि आतंकी बाग और खेतों में छिपते थे। किसानों खुद बाग में जाने से डरते थे,लेकिन जब बागों की तारबंदी शुरु हुई तो किसान बेखौफ होकर अपने बागों में जाने लगे,क्योंकि आतंकियों के लिए एक अवरोधक लग चुका था।

अभिनेत्री रुबीना ने इंस्टाग्रम पर तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री रुबीना ने इंस्टाग्रम पर तस्वीरें शेयर की  

कविता गर्ग         
मुंबई। 'बिग बॉस 14' विनर अभिनेत्री रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई हर पोस्ट फैंस को काफी पसंद आती है। इसी कड़ी में अभिनेत्री रुबीना ने कुछ ऐसी दिलकश तस्वीरें इंस्टाग्रम पर शेयर की हैं। जिन्हें देख फैंस तारीफें करते नहीं दिख रहे हैं।
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि रुबीना दिलैक ने लाल रंग की साड़ी पहनी है। जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं। रुबीना ने अपनी इस साड़ी को थाई हाई स्लिट डिजाइन में बंधा है। उनके अलग स्टाइल में साड़ी बांधने का तरीका फैंस को काफी पसंद आ रहा है। रुबीना दिलैक के फैंस उनकी इन तस्वीरों को दिल खोलकर लाइक्स कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर निया शर्मा के 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-191, (वर्ष-05)
2. सोमवार, अप्रैल 18, 2022
3. शक-1984, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2078‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम-41+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...