मंगलवार, 25 मई 2021

माकपा नेता विधानसभा के नए अध्यक्ष बनें: केरल

तिरुवनंतपुरम। सत्तारूढ़ माकपा के विधायक एमबी राजेश को मंगलवार को यहां केरल विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया। राजेश 15 वीं विधानसभा के अध्यक्ष होंगे और श्रीरामकृष्णन की जगह लेंगे। थ्रीथाला से कांग्रेस के दो बार के विधायक वीटी बलराम को मात देकर पहली बार विधायक बने राजेश (50) अपने पहले कार्यकाल में राज्य विधानसभा के शीर्ष पद पर काबिज होने वाले तीसरे विधायक हैं। राज्य विधानसभा में राजेश का यह पहला कार्यकाल है, लेकिन इससे पहले वह 10 साल तक संसद के सदस्य रह चुके हैं।

राज्य माकपा समिति के सदस्य ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवायएफआई) के पूर्व राज्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। डीवायएफआई माकपा की युवा शाखा है। सदन में आज सुबह नए अध्यक्ष के चयन के लिए हुए मतदान के दौरान 140 सदस्यीय विधानसभा में 96 के मुकाबले 136 वोट हासिल कर उन्होंने जीत दर्ज की।

कांग्रेस-यूडीएफ के उम्मीदवार पीसी विष्णुनाथ केवल 40 वोट हासिल कर पाए। इस मतदान के दौरान के. बाबू, एम विन्सेंट और वी अब्दुर रहमान स्वास्थ्य कारणों के चलते मौजूद नहीं थे। वहीं, विधायक पीटीए रहीम ने ‘प्रो टेम स्पीकर’ होने की वजह से मत नहीं दिया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले वोट डाला। नतीजों की घोषणा के बाद विजयन और विपक्ष के नेता वीडी सतीसन राजेश को अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए।

इसके बाद, विजयन ने उन्हें अनुकरणीय तरीके से अपनी नई जिम्मेदारी निभाने में सफलता की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा, ” मैं कामना करता हूं कि नए अध्यक्ष सदन के सदस्यों के अधिकार की रक्षा करेंगे और सरकार की जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।” वीडी सतीसन ने भी नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और उन्हें विपक्ष के सभी सदस्यों के सहयोग का आश्वासन दिया।

11 केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में मंगलवार को 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से आग्रह किया कि इन नेताओं को लेकर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ (छेड़छाड़ किया हुए तथ्यों) और ‘फर्जीवाड़े’ के दूसरे मामलों में की जाती है।

कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्रियों-गिरिराज सिंह, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, थावरचंद गहलोत, हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी और गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट के यूआरएल ट्विटर इंडिया के प्रबंधन को एक पत्र के माध्यम से भेजे हैं और कारवाई की मांग की है।सुरजेवाला ने ट्विटर प्रबंधन को भेजे पत्र में कहा कि ‘फर्जी सामाग्री को प्रसारित करने के लिए ट्विटर के मंच के दुरुपयोग करने’ और ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ के दूसरे मामलों में कार्रवाई का जो मापदंड अपनाया जाता है, वही इन मंत्रियों के ट्वीट के मामलों में भी अपनाया जाए। फिलहाल, इन वरिष्ठ मंत्रियों और भाजपा की तरफ से कांग्रेस के इस कदम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ट्विटर ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ से संबंधित भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को ”छेड़छाड़ किया हुआ” बताया था। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ”भारतीय स्वरूप” या ”मोदी स्वरूप” बताया और देश तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया।

हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि भाजपा उसे बदनाम करने के लिये फर्जी ‘टूलकिट’ का सहारा ले रही है। कांग्रेस ने भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस में ‘जालसाजी’ का मामला भी दर्ज कराया है।

बीसीसीआई 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करेगा

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। भारत में लगातार कोरोना के नए नए केस सामने आ रहे हैं। हालांकि अब रोजाना आने वाले केसों की संख्या दो लाख के नीचे आ गई है, लेकिन इसके बाद भी लगातार लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच लगातार लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। देश में इस वक्त क्रिकेट बंद है। आईपीएल चल रहा था, लेकिन इसे कोरोना वायरस के कारण ही सस्पेंड कर दिया गया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बताया है कि वह कोरोना महामारी से लड़ने में सहायता करेगी, जिसके तहत बोर्ड 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किया जाएगा। देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित है जिसके कारण ऑक्सीजन अन्य मेडिकल उपरकरणों की मांग तेज हो गई है। अगले कुछ महीने भारतीय क्रिकेट बोर्ड देश भर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटेगा, ताकि जरूतमंदों को इसे उपलब्ध कराया जा सके।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि बोर्ड इस बारे में अवगत है कि मेडिकल स्वास्थ्यकर्मी इस महामारी से जंग में कितनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये लोग सच्चे फ्रंटलाइन वर्कर हैं लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दी है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से लोगों को तुरंत राहत मिलेगी मरीज को स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि इस वायरस के खिलाफ हमें कंधा से कंधा मिलाकर चलना है। बीसीसीआई को पता है कि इस वक्त मेडिकल उपकरणों की कितनी जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं इससे देशभर में इसकी मांग पूरी हो सकेगी। हम सबने इस महामारी के कारण काफी कुछ सहा है लेकिन वैक्सीन के होने से कुछ राहत मिली है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह वैक्सीन लें। बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है 2018-18 की बैलेंस शीट के अनुसार, इसकी कुल आय 14,489.80 करोड़ रुपये थी।

अमेजन का डिलीवरी एप को बंद करने का निर्णय

नई दिल्ली। अमेजन ने प्राइम नाउ डिलीवरी एप को बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में कंपनी की दो घंटे में डिलीवरी ऑप्शन उपलब्ध नहीं रहेगा। अब यह सर्विस अब मेन एप और वेबसाइट पर चालू पहेगी। बता दें प्राइम नाउ सुविधा भारत, सिंगापुर और जापान में पहले से बंद है। अमेजन इसे अगले साल दुनियाभर में बंद करने जा रही है।

अमेजन की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ग्रॉसरी स्टेफेनी लांड्री ने कहा कि दो घंटे डिलीवरी सुविधा 2019 में शुरू हुई थी। ग्लोबली थर्ड पार्टी पार्टनर और लोकल स्टोर की सहायता से प्राइम एप और वेबसाइट पर यह सर्विस उपलब्ध थी। उन्होंने कहा कि प्राइम नाउ की शुरुआत 2014 में हुई थी। अब ग्राहकों के लिए शॉपिंग, ऑर्डर ट्रैकिंग और कस्टमर सर्विस के लिए सुविधाजनक ऑप्शन बन गया। अमेजन के मुख्य एप में सभी पुरानी सर्विस मौजूद रहेंगी।

अमेजन के अनुसार जिन कस्टमरों ने टू ऑवर डिलीवरी ऑप्शन का चयन किया है। उनका एक्सपीरिएंस अच्छा रहा है। अमेरिका में ग्राहक एलेक्षा की सहायता से अमेजन फ्रेश या फ्रूड शॉपिंग कार्ट पर लिस्ट बना सकते हैं। बता दें कंपनी अब अपनी सभी सर्विस एक ही प्लेटफॉर्म पर देना चाहती है। इस लिए कंपनी ने प्राइम नाउ एप और वेबसाइट को बंद का फैसला लिया है।

तूफान: भारी तबाही से बचने के लिए सुरक्षा इंतजाम

इकबाल अंसारी  

भुवनेश्वर। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी कि अगले 24 घंटे में चक्रवात यास बेहद गंभीर चक्रवात तूफान में तब्दील हो जाएगा। बुधवार को यास बंगाल और ओडिशा के तट पर पहुंचेगा। चक्रवात के टकराने के बाद भारी तबाही से बचने के लिए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 मई की दोपहर को चक्रवात यास उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों से टकराएगा। 

ओडिशा के बालासोर के करीब पारादीप और सागर आइलैंड के बीच उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट के करीब से चक्रवाती तूफान यास के गुजरने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। पश्चिम बंगाल के दीघा में बारिश शुरू हो गई है। यहां से बुधवार को चक्रवात यास के गुजरने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान में बताया कि अगले 12 घंटों में यह तूफान भीषण रूप ले सकता है। विभाग की ओर से आज जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया, `पूर्व-उत्तर बंगाल की खाड़ी से भीषण चक्रवात यास उत्तर पश्चिम की ओर 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है। अगले 12 घंटों में यह और भयंकर हो सकता है। बुधवार, 26 मई की सुबह यह पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तट के करीब पहुंचेगा।

राहत शिविरों में पहुंचे बालासोर निवासी

ओडिशा के चांदीपुर में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को चक्रवात बालासोर तट से टकराएगा और यहां लैंडफॉल हो सकता है। चक्रवात की आशंका को देखते हुए बालासोर जिले से लोगों को निकाल कर चांदीपुर में बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाने का काम जारी है। बालासोर के बीडीओ नरेंद्र खामरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर तक यह काम पूरा हो जाएगा। बीडीओ ने आगे बताया, `हम सभी लोगों को दोपहर तक स्कूल और कॉलेज में बनाए गए अस्थायी आश्रय केंद्रों में शिफ्ट कर देंगे। वहां सभी के लिए खाने- पीने का इंतजाम किया गया है। वहां कोविड गाइडलाइन के हिसाब से व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील है कि नजदीक के सुरक्षित घरों में पहुंच जाएं।

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

ओडिशा के चांदीपुर में ज़िला प्रशासन मरीन पुलिस के साथ मिलकर मछुआरों के गांवों को खाली करा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि हम सभी लोगों को दोपहर तक स्कूल और कॉलेज में बनाए गए अस्थायी आश्रय केंद्रों में शिफ्ट कर देंगे। वहां सभी के लिए खाने- पीने का इंतजाम किया गया है। वहां कोविड गाइडलाइन के हिसाब से व्यवस्था की गई है। लोगों से अपील है कि नजदीक के सुरक्षित घरों में पहुंच जाएं।
ओडिशा सरकार ने निचले इलाकों बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है। इन जिलों में चक्रवात का खतरा ज्यादा है।

छुआछूत का रोग नहीं फंगस, नाम नहीं लक्षण समझें

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ब्लैक फंगस को अलग अलग रंगों के नाम से पहचान देना गलत है। ये छुआछूत कोरोना वायरस की तरह फैलता नहीं है। उन्होंने कहा साफ-साफ का ध्यान रखें और उबला पानी पिएं। डॉ. गुलेरिया ने कहा, ‘रंग के बयाज लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बच्चे कम संक्रमित हुए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण होगा। डॉ. रणदीप ने कम इम्यूनिटी वाले वाले ब्लैक फंगस, कैंडिडा और एस्पोरोजेनस के चपेट में ज्यादा आते हैं। म्यूकोर्मिकोसिस कोई बीमारी नहीं है। ये साइनस, राइनो ऑर्बिटल, बेन और छोटी आंत पर असर करता है। रंगों से इसे पहचान देना सहीं नहीं है।

एम्स निदेशक ने बताया कि रिकवरी रेट में वृद्धि के बाद लोगों को पोस्ट कोरोना सिंड्रोम चार से बारह सप्ताह रह सकता हैं। सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द, खांसी, थकान, तनाव और अनिद्रा जैसी शिकायत रहती है। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग, रिबाबिलिटेशन, ट्रीटमेंट और योग करना जरूरी है। वहीं संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 22 दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी गई है। 3 मई के समय देश में 17.13 प्रतिशत एक्टिव केस थे। अब यह घटकर 10.17 प्रतिशत रह गई है।

41 दिनों बाद 24 घंटे में 1,96,427 नए मामले मिलें

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में 41 दिनों बाद 24 घंटे में कोविड-19 के दो लाख से कम 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो गई। इससे पहले 14 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के 1,84,372 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,511 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,07,231 हो गई।देश में 21 दिन बाद मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 25,86,782 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 9.60 प्रतिशत है। देश में कुल 2,40,54,861 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.26 प्रतिशत है।कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए।

वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 24 मई तक कुल 33,25,94,176 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,58,112 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

शासनादेश की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन: यूपी

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शासनादेश की प्रतियां जला कर विरोध प्रदर्शन किया। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 25 प्रतिशत भत्ता दिया जाएगा। फर्मासिस्ट एसोसिएशन ने रोष जताते हुए कहा कि जिसका शासनादेश जारी किया गया था लेकिन इस आदेश में बंटवारा किया गया, शासनादेश के अनुसार कोविड वार्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को 25 प्रतिशत भत्ता दिया जाएगा। जिसका विरोध आज सिविल अस्पताल में किया गया। एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि शासन कर्मचारियो में बंटवारा न किया जाए। सभी स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड में जंग लड़ रहे हैं।

खतरा: कोरोना से बड़ी संख्या में बच्चे प्रभावित होंगे

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख ने कहा है कि यह मानने के कोई कारण मौजूद नहीं है कि आने वाले हफ्तों, महीनों या कोविड-19 की अगली लहर में, बड़ी संख्या में बच्चे इससे प्रभावित होंगे। हालांकि उन्होंने बाल कोविड सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त संसाधनों की जरूरत पर जोर जरूर दिया। एनटीएजीआई के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा ने कहा कि मौजूदा आंकड़े भारत में वायरस के विभिन्न स्वरूपों द्वारा बच्चों या युवाओं को विशेषतौर पर प्रभावित करने संबंधी कोई पूर्वानुमान नहीं दिखाते हैं।
उन्होंने, ”चूंकि संक्रमण के कुल मामले बढ़े हैं इसलिए दोनों आयुवर्ग के मरीज भी ज्यादा नजर आ रहे हैं।” आईएनसीएलईएन न्यास के निदेशक अरोड़ा ने कहा कि इस वक्त तीसरी लहर के बारे में कुछ भी अनुमान लगाना संभव नहीं है। अरोड़ा ने कहा, ”अपने देश में जो अनुभव मिला है और दुनिया के अन्य हिस्सों में जो देखने को मिला है उसके आधार पर यह मानने का कोई कारण नहीं है कि आगामी हफ्तों या महीनों में या कोरोना वायरस की अगली लहर में, बड़ी संख्या में बच्चे इससे प्रभावित होंगे।”

हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी लापता हो गया: पुलिस

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है और रविवार से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कैरिबियाई द्वीपीय देश की ‘रॉयल पुलिस फोर्स’ ने एक बयान में यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है। वह जनवरी 2018 से इस देश में रह रहा है।अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चोकसी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही सीबीआई ने इस खबरों ” औपचारिक और अनौपचारिक ” मंचों के जरिए पुष्टि कर रही है। इंटरपोल ने भी एजेंसी के अनुरोध पर उसके खिलाफ ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया है। एंटीगुआ पुलिस ने एक बयान में बताया कि चोकसी को रविवार को आखिरी बार उसकी कार में देखा गया था। कार तो पुलिस ने बरामद कर ली है लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने उनके मुवक्किल के लापता होने की खबरों की पुष्टि की है। एंटीगुआ पुलिस ने भारतीय समयानुसार सोमवार रात चोकसी के लापता होने के संबंध में बयान जारी किया। पुलिस ने उसकी तलाश रविवार को शुरू की थी और उसकी तस्वीर के साथ एक बयान जारी किया है ताकि लोगों से उसके संबंध में जानकारी हासिल की जा सके।

बयान में कहा गया है, ”पुलिस जॉली हार्बर के निवासी 62 वर्षीय मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच कर रही है। चोकसी के लापता होने की शिकायत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। वह रविवार 23 मई 2021 से लापता है।” स्थानीय मीडिया संस्थान ‘एंटीगुआन्यूजरूम’ ने पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के हवाले से मंगलवार को बताया कि पुलिस ”भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी का पता लगाने में जुटी है” जिसके लापता होने की ”अटकलें” हैं। खबर के अनुसार, एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था। बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया।

चोकसी ने जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी। चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है। दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।

यास: 12 घंटों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बनेगा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘यास’ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुये अगले 12 घंटों के दौरान एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बयान जारी कर बताया कि चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और फिर तेज गति से बुधवार की सुबह उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा।
इसी दिन दोपहर के आसपास इसके बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने का अनुमान है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के उपराज्यपाल से सभी कोविड-19 अस्पतालों, लैब, वैक्सीन कोल्ड चेन और अन्य चिकित्सा सुविधा केंद्रों में पावर बैकअप की पर्याप्त व्यवस्था कर चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिये थे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है श्रीमती जमीला पत्नी मोहम्मद छुट्टन निवासी अल्वी नगर, पानी प्लांट के पास, थाना लोनी, जनपद-गाजियाबाद के द्वारा अपने पुत्र मोहम्मद आजाद वह पुत्रवधू फराह उर्फ नन्नी को अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। सभी प्रकार के संबंध विच्छेद कर दिए गए हैं। भविष्य में इनका किसी प्रकार कोई संबंध न समझा जाए।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-283 (साल-02)
2. बुधवार, मई 26, 2021
3. शक-1984, बैसाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा , विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:55, सूर्यास्त 07:08।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 24 मई 2021

कोरोना प्राकृतिक बीमारी, स्वीकारना आसान नहीं

वाशिंगटन डीसी। कोरोना महामारी क्या प्राकृतिक है या फिर इसे लैब में बनाया गया है ? ये सवाल अभी भी एक बड़ी पहेली है। इन सवालों के बीच कोरोना संकट पर बोलकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ. एंथेनी फाउची ने भी बड़ा बयान दे दिया है। फाउची का कहना है कि कोरोना एक प्राकृतिक बीमारी है। ये स्वीकार करना आसान नहीं है। 

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एंथेनी फाउची से सवाल हुआ कि क्या उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक तरीके से ही आया है? इसपर फाउची ने जवाब दिया कि नहीं, मैं इसपर विश्वास नहीं करूंगा। मुझे लगता है इस बात की जांच होनी बाकी है कि चीन में ऐसा क्या हुआ?जिससे कोरोना वायरस आया। फाउची के मुताबिक, अभी तक जिन्होंने कुछ जांच की है। उनके मुताबिक ये किसी जानवर से आया है और फिर इंसानों में फैला है। लेकिन ये कुछ और भी हो सकता है। अमेरिकी एक्सपर्ट का कहना है कि अभी हमें इसपर जांच की जरूरत है। ताकि हम वायरस के ओरिजन का पता लगा सकें। आपको बता दें कि डॉ. फाउची कोरोना संकट की शुरुआत से ही अमेरिका में इस वायरस के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं। हालांकि, बीच में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ हुए विवाद के बीच वह हटे थे।लेकिन जो बाइडेन प्रशासन ने फिर उन्हें वापस बुलाया। कोरोना के पीछे चीन का हाथ ? बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर अभी तक अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही हैं। शुरुआत में जहां इस वायरस की वजह एक चमगादड़ को बताया गया।

बाद में लैब में किया गया एक प्रयोग होने का दावा किया गया तो किसी ने इसे एक बायोलिजिकल हथियार के तौर पर माना। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड के ओरिजन पर जांच भी बैठाई गई।लेकिन चीन ने उसमें ना के बराबर ही सहयोग किया। हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के कई ताकतवर देश कोविड के पीछे चीन को ही जिम्मेदार मानते हैं।

बड़ौत: डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया

गोपीचंद          
बागपत। माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बड़ौत के मेडिसिटी अस्पताल मैं ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। क्षेत्र संसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा बागपत जल्दी ऑक्सीजन प्लांट में भी होगा आत्मनिर्भर। उन्होंने कहा कोरोना का संक्रमण अभी गया नहीं है। जनपद के प्रत्येक नागरिक को प्रिकॉशन लेना है। मुंह पर मास्क लगाना है, सोशल डिस्टेंसिंग रखनी है और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन
योग ,व्यायाम, प्रणायाम करना आवश्यक है और भोजन में हरी सब्जियों का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा पेशेंट दवाइयों से तो ठीक होता ही है। पतन्तु दवाइयों के साथ-साथ उसे हौसला वह आत्मबल भी रखना बेहद जरूरी है और कहा अनावश्यक रूप से कई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर ना निकले कोविड-19 लोकडाउन्न कर्फ्यू का अनुपालन करें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन जीवन सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें। आपके स्वास्थ्य के उपचार के लिए जिला प्रशासन के पास बेहतर से बेहतर बड़े से बड़े संसाधन उपलब्ध है। घबराने की जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर खड़ा है। उन्होंने जिलाधिकारी राजकमल यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुये कहा, जिला अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम व जनपद के अन्य अधिकारीगण जो इस कोविड-19 महामारी में अपना योगदान दे रहे हैं। चाहे साफ स्वच्छता के बारे में हो या चाहे सैनिटाइजेशन अभियान हो चाहे, मेडिसन किट वितरण हो या चाहे टीकाकरण अभियान हो। कंटेंटमेंट क्षेत्र का भृमण हो या टेली मेडिसन की व्यवस्था हो यहां तक कि जनपद में सभी अभियान वृहद स्तर पर चलाए जा रहे हैं। जिससे की कोविड 19 संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके। 
जनपद में कोविड-19 कमांड कंट्रोल सेंटर में चिकित्सकों की तैनाती कर जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी राय परामर्श देने के लिए कंट्रोल रूम में 24 घंटे क्रियाशील है। अगर किसी भी जनपद वासी को किसी तरह की कोई समस्या होती है तो वह डॉक्टरों से राय लें। जिसके लिये  कोविड-19 के कंट्रोलरूम के नंबर 0121 -22200 27 पर कॉल कर के परामर्श ले सकते हैं।

ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया: एसडीएम

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के उपजिलाधिकारी प्रखर उत्तम तहसीलदार के साथ भ्रमण पर निकले हैं और उन्होंने ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे कोरोना महामारी से बचा जा सकता है। उप जिलाधिकारी सिराथू ने तहसीलदार सिराथू के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत ग्राम सौरई बुजुर्ग ग्राम का भ्रमण किया गया व ग्राम के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया।
सौरई बुजुर्ग के साथ ही साथ ग्राम मोहम्मदपुर वारी व ग्राम रामसहाय पुर में भी उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ भ्रमण करके टीकाकरण हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित किया।
इसके उपरांत उप जिलाधिकारी सिराथू ने निगरानी समिति की बैठक करके कोविड-19 व टीकाकरण के संबंध में अधीनस्थों से जानकारी ली। उन्होंने बैठक में कहां कि गांव-गांव टीकाकरण कराया जाए। बैठक के दौरान उन्होंने टीकाकरण कराने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
सन्तलाल मौर्य 

विधायक कमल ने साधुओं को किया भोजन वितरण

अतुल त्यागी                   
हापुड़। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान एक तरफ जहां गरीब और बेसहारा लोगों पर रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है तो वही जनप्रतिनिधि उनकी सेवा करने में जुटे हैं।
मामला गढ़मुक्तेश्वर के गढ़ गंगा बृजघाट का है। जहां गढ़मुक्तेश्वर के विधायक कमल मलिक अपने कुछ साथियों के साथ गंगा किनारे पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने भूखे गरीब बेसहारा और साधु लोगों को अपने हाथों से भोजन वितरण किया।
गरीब बेसहारा लोगों ने बड़े ही शांति पूर्वक तरीक़े से भोजन ग्रहण किया वही साधु और गरीब बेसहारा लोग विधायक कमल मलिक और उनके साथियों को दुआ देते हुए धन्यवाद दे रहे है।

स्पूतनिक-वी कोरोना टीके के उत्पादन की घोषणा

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। रूस के निवेश कोष रसियन डारेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और भारत की दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने सोमवार को भारत में स्पूतनिक-वी कोरोना वायरस टीके का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की। पैनेसिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में तैयार की गई कोविड-19 के स्पूतनिक-वी टीके की पहली खेप रूस के गामालेया केन्द्र भेजा जायेगा जहां इसकी गुणवत्ता की जांच परख होगी।

आरडीआईएफ और पैनेसिया बायोटेक ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पूर्ण स्तर पर उत्पादन इन गर्मियों में ही शुरु होने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि अप्रैल में आरडीआईएफ और पैनेशिया ने स्पुतनिक-वी टीके की सालाना 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करने पर सहमति जताई थी।

आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी किरिल्ल डमित्रिव ने कहा कि पैनेशिया बायोटेक के साथ मिलकर भारत में उत्पादन की शुरुआत देश को महामारी से लड़ने में मदद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि स्पुतनिक-वी टीके का उत्पादन शुरू होने से भारत को कोरोना वायरस महामारी के संकटपूर्ण दौर से निकालने के सरकार के प्रयासों को समर्थन मिलेगा। बाद में टीके का दूसरे देशों को निर्यात भी किया जा सकेगा ताकि दुनिया के अन्य देशों में भी महामारी के प्रसार को रोका जा सके।

टीके के उत्पादन की शुरुआत पर पैनेशिया बायोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि स्पुतिनक-वी का उत्पादन शुरू होना एक महत्वपूर्ण कदम है। आरडीआईएफ के साथ मिलकर हम उम्मीद करते हैं देश के लोग फिर से सामान्य स्थिति महसूस कर सकें साथ ही दुनिया के देशों में भी स्थिति सामान्य करने में मदद मिलेगी। स्पुतनिक वी को भारत में 12 अप्रैल 2021 को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति के साथ पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये 14 मई से टीकाकरण अभियान में इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया गया।

फैबीफ्लू की खरीद-वितरण करने के बारे में पूछताछ

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को कोविड-19 दवाओं की जमाखोरी की जांच करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर से इतनी बड़ी मात्रा में कोरोना उपचार की दवा फैबीफ्लू की खरीद और वितरण करने के बारे में पूछताछ करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति विपिन सिंह और न्यायमूर्ति जसमीत सांघी की खंडपीठ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और आम आदमी पार्टी विधायक प्रीति तोमर और प्रवीण कुमार के खिलाफ महामारी के दौरान कथित तौर पर दवाओं की जमाखोरी के आरोपों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है।
खंडपीठ ने कहा, “ गंभीर की मंशा भले ही सही रही हो, लेकिन आपूर्ति कम होने पर उन्होंने थोक में दवाएं खरीदकर कहीं न कहीं नुकसान पहुंचाया है।” पीठ ने कहा, “ चाहे जो भी जांच हो रही हो, दवा नियंत्रक को इसकी जांच करने दीजिए, गंभीर एक राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं।

हमें यकीन है कि उनकी मंशा अच्छी थी लेकिन उन्हाेंने जिस रास्ते को चुना, उससे अहित हुआ है, भले ही यह गैरइरादतन हुआ हो।” उन्होंने कहा, “ कानून को अपना काम करना चाहिए, इसी से ऐसे हालात से निपटा जा सकता है। हम गंभीर, प्रीति तोमर और प्रवीण कुमार की ही बात कर रहे हैं। ” न्यायालय ने दवा नियंत्रक को एक सप्ताह के अंदर स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है।

चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर का आयात किया

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने चीन से 6000 ऑक्सीजन सिलेंडरों का आयात किया है जिन्हें तीन डिपो में रखा जाएगा और कोरोना वायरस की तीसरी लहर की स्थिति में उपयोग किया जाएगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दूसरी लहर धीरे धीरे खत्म हो रही है और दिल्ली सरकार ने संभावित तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ” करीब 6000 सिलेंडर चीन से विमान से मंगाये गये हैं जिनमें से हमें 4400 मिल गये हैं। बाकी 1600 सिलेंडर दो से तीन दिनों में पहुंच जायेंगे।” मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय एवं बीजिंग में भारतीय दूतावास को ऑक्सीजन सिलेंडरों के आयात में सहायता पहुंचाने को लेकर धन्यवाद दिया।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सिलेंडरों का भंडारण करने के लिए तीन डिपो तैयार कर रही है और ये सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को दिये जा सकते हैं तथा अस्पतालों में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार करने में उपयोग में लाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ” कोविड-19 की तीसरी लहर की स्थिति में इन 6000 सिलेंडरों को 3000 ऑक्सीजन बेड तैयार करने में उपयोग में लाये जा सकते हैं। शायद यह, महामारी के आने के बाद से भारत में लाया गया सबसे बड़ा खेप है।”

उन्होंने कहा कि एचसीएल और गिव इंडिया फाउंडेशन ने इस नेक कार्य के लिए दान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ” इसके अलावा, हम बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन सांद्रक खरीद रहे हैं। ऑक्सीजन सांद्रक बैंक जरूरतमंद लोगों को देने के लिए सभी जिलों में स्थापित किये गये हैं। हम ऑक्सीजन टैंक खरीदने में भी लगे हैं और हम ऑक्सीजन भंडार जगह भी तैयार कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ” इस लहर के दौरान जो भी समस्याएं हमारे सम्मुख आयीं, उनका निदान किया जा रहा है।” केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण के मामले अप्रैल के सर्वाधिक 28000 से घटकर करीब 1500 रह गये हैं और संक्रमण दर करीब 2.5 फीसद तक गिर गयी हैं जो अप्रैल के आखिर सप्ताह में 36 फीसद तक चली गयी थी। उन्होंने कहा, ” ऐसा लगता है कि यह लहर अब घट रही है लेकिन हमारे प्रयासों में कोई शिथिलता नहीं रही। हमने पहले से ही अगली लहर के लिए तैयारी शुरू कर दी है।”

दिल्ली: एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले

रवि चौहान  
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,550 नए मामले सामने आए, जो 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 207 मरीजों की मौत हो गयी तथा यहां संक्रमण दर 2.52 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।
दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नये मामले 2000 के नीचे तथा 27 मार्च से सबसे कम रहे। शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे । नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 207 और मरीजों की जान चले के बाद यहां अबतक 23,409 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार को कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए थे जबकि 189 मरीजों की मौत हुई थी।
उस दिन संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसद तक आ गयी थी। शहर में बुधवार को कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए थे जबकि 235 मरीजों की मौत हुई थी, बृहस्पतिवार को 3231 नये मामले सामने आये थे और 233 मरीजों ने जान गंवायी थी तथा शुक्रवार को 3009 नये मामले सामने आये थे जबकि 252 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को नये मामले घटकर 2260 रह गये थे।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...