मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

मालवाहक उड़ानों को 15 दिन तक स्थगित किया

बीजिंग। चीन की सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गो मालवाहक उड़ानों को अगले 15 दिन तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिससे निजी कारोबारियों द्वारा बीजिंग से अति आवश्यक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त किए जाने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है। कंपनी ने यह कदम चीन सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत को ‘समर्थन एवं सहायता' की पेशकश किए जाने के बावजूद उठाया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सिचुआन एयरलाइंस द्वारा भारत जाने वाली कार्गो उड़ानों को स्थगित करने संबंधी सवालों के जवाब में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में महामारी की स्थिति पर चीन करीब से नजर रख रहा है। गंभीर होती स्थिति को लेकर हमारी सहानुभूति भारत के साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कह चुके हैं कि हम वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रथम उपलब्ध अवसर में भारत की मदद करने को तैयार हैं। दोनों पक्ष इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं।

आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की

नई दिल्ली/ सिडनी/ टोक्यो। भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान में समावेशी, समग्र और सुदृढ़ विकास के लिए आपूर्ति श्रृंखला मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्री कजियामा हिरोशी ने मंत्रिस्तरीय वीडियो कांफ्रेंस की। उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड ​​-19 महामारी जन जीवन, आजीविका और अर्थव्यवस्थाओं के पर अभूतपूर्व असर डाल रही है तथा महामारी ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला की कमजोरियों को उजागर कर दिया है।मंत्रियों ने कहा कि यह कुछ आपूर्ति श्रृंखलाओं को विभिन्न कारणों से छोड़ दिया गया है और इन पर ध्यान देने की जरूरत है। पिछले साल सितंबर से ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के बीच उच्च स्तरीय परामर्श के आधार पर तीनों मंत्रियों ने आपूर्ति श्रृंखला अवरोधों से बचने के लिए जोखिम प्रबंधन और निरंतरता के महत्व पर जोर दिया और आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक के दौरान तीनों पक्षों ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग और व्यापार तथा निवेश विविधीकरण पर जोर दिया। बैठक के तीनों मंत्रियों ने आपूर्ति श्रृंखला सुदृढ़ता पहल (एससीआरआ़ई) का शुभारंभ किया। मंत्रियों ने अधिकारियों को एससीआरआई की प्रारंभिक परियोजनाओं के रूप में लागू करने के निर्देश दिए और आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती पर सर्वोत्तम तरीकों को साझा करने के लिए कहा। तीनों देशों ने साल में कम से कम एक बार एससीआरआई के कार्यान्वयन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ पहल को विकसित करने के बारे में परामर्श करने का निर्णय लिया।


53 लोगों के पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप

संदीप मिश्र           

बरेली। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाए गए कोविड-19 टेस्टिंग कैंप में 53 लोगों के पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया। सभी राजेंद्रनगर वार्ड के हैं। कैंप में पहले टेस्टिंग किटें खत्म होने से कई दिन तक जांच प्रभावित हो गई थी। अब किटें मिलने से कैंप का संचालन फिर किया गया है। बुधवार को यह कैंप शील चौराहे पर लगाया जाएगा। राजेंद्रनगर वार्ड में यह कैंप मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाया गया था। यहां सुबह से ही कोरोना जांच शुरू हो गई। कैंप में बड़ी संख्या में आए लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 200 लोगों की एंटीजन और 65 लोगों की आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच हुई।

तेजी के साथ 558 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स

कविता गर्ग              

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 558 अंक उछलकर बंद हुआ। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एल एंड टी में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 557.63 अंक यानी 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर 48,944.14 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 168.05 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,653.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एल एंड टी रहा। इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में भी तेजी रही। दूसरी तरफ मारुति, एनटीपीसी, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया और डा. रेड्डीज आदि शेयरों में गिरावट रही।

कोरोना से पीड़ित लोगों को राहत देने की मांग की

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना से पीड़ित लोगों को तत्काल राहत देने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना की जांच का काम बिल्कुल नहीं हो रही है और शहरों में भी लोगो को कोरोना की जांच करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की भारी किल्लत है और कोरोना की दवा की जबरदस्त कालाबाजारी हो रही है। कांग्रेस महासचिव ने सीएम योगी पर कड़ा हमला करते हुए कहा,“इस लड़ाई में लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए अकेला मत छोड़िए। मुख्यमंत्री जनता के प्रति मुख्यमंत्री जवाबदेह बनें और स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करें।”

यूपी: 24 घंटें में कोरोना के 32,993 नए मामलें मिलें

हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये मामलों और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या का अंतर घटने लगा है। मंगलवार लगातार दूसरे दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी और नये संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट राहत का संदेश लेकर आयी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 32 हजार 993 नये मामले सामने आये। जबकि 30 हजार 398 मरीज स्वस्थ भी हुए। इस अवधि में 265 मरीजों की मौत चिंता का सबब बनी रही। राज्य में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा चार करोड़ के पार हो चुका है। यूपी देश का ऐसा पहला राज्य है। जहां इतनी तादाद में टेस्टिंग को अंजाम दिया गया है।

गाजियाबाद: कोरोना के 1068 नए संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। अस्पतालों, ऑक्सिजन प्लांटों और श्मशान घाटों पर लगी लंबी लाइनें चाहे कुछ भी कहें, मगर जिला प्रशासन आंकड़ों की बाजीगरी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में 1068 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि 1123 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 15 मरीजों की मौत भी हुई है। जिले में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। 24 घंटों की अवधि में गौतम बुद्ध नगर में 971 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि 1123 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 15 मरीजों की मौत के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5515 हो गई है। मेरठ में सोमवार को 1291 नए संक्रमित मिले जबकि 946 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। मेरठ जिले में 1 मौत के साथ सक्रिय संक्रमितों की संख्या 12405 हो गई है।  


अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण चरवा थाना क्षेत्रान्तर्गत कोइलाहा सैयद सरावा काजू आदि ग्राम में पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण पैदल गस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया और लोगों से अपील किया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में लोग पुलिस का सहयोग करें।भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क लगाना आवश्यक है। आम जनता कोरोना से बचे उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन आम जनता करे। जिससे कोरोना महामारी से लोगों का बचाव रहे और महामारी फैल ना सके।
उज्ज्वल केशरवानी 

4 राज्यों की मतगणना के संदर्भ में अहम ऐलान किया

राणा ओबराय               
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने चार राज्यों- असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की मतगणना के संदर्भ में अहम ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि 2 मई को होने वाली मतगणना के दौरान किसी भी तरह का विजय जुलूस नहीं निकलेगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट द्वारा की गई एक गंभीर टिप्पणी के बाद लिया गया। हाईकोर्ट ने सोमवार को निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिये उसे अकेले ‘जिम्मेदार’ करार देते हुए ‘सबसे गैर जिम्मेदार संस्था’ बताया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि कोरोना केसों में तेजी से इजाफे के लिए अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है और इसके लिए उसके अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाना चाहिए। अदालत ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा था कि यदि चुनाव आयोग की ओर से 2 मई को मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन का प्लान नहीं पेश किया तो वह काउंटिंग रुकवा देगा। मद्रास हाई कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि देश में आई कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। कोर्ट ने कहा था कि एक संवैधानिक संस्था के तौर पर चुनाव आयोग बेहद गैरजिम्मेदार रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की फटकार के बाद ही 2 मई को जुलूस पर रोक लगाने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आयोग का यह फैसला अहम है। चुनाव आयोग इससे पहले कई राजनीतिक दलों की ओर से पश्चिम बंगाल में आखिरी के तीन चरणों की वोटिंग एक साथ कराए जाने की मांग भी की गई थी। हालांकि चुनाव आयोग ने इन मांगों को खारिज कर दिया था। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी चुनाव आयोग से यह मांग की थी। सोमवार को चुनाव आयोग पर अदालत की ओर से की गई टिप्पणियों के बाद भी ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हाई कोर्ट ने आयोग को सही फटकार लगाई है। बता दें कि बंगाल, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 2 मई को आने वाले हैं। सभी राज्यों में चुनाव हो चुके है। जबकि बंगाल में 29 अप्रैल को 8वें राउंड की वोटिंग होनी है।

चुनाव प्रचार: 3 लोगों के चलने की अनुमति प्रदान की

अतुल त्यागी                                   
हापुड़। जनपद की जनता खुलेआम महामारी से ग्रसित हो सर्वलोक को सिधारती नजर आ रही है। जिलाधिकारी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान मात्र प्रत्याशी के साथ 3 लोगों के चलने की अनुमति प्रदान की गई है। परंतु जनपद के हापुर सदर के विधायक विजयपाल आरती जी को कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप का शायद कोई खौफ नहीं है और सत्ता में होने के कारण जिला प्रशासन गया। पुलिस प्रशासन को भी कोई कार्यवाही करने की फुर्सत नहीं है। वास्तविकता में जनपद को कैसे महामारी से सुरक्षा मिलेगी ? यह बहुत ही बड़ा सवाल दिखाई दे रहा है। जब जनपद के सदर विधायक खुलेआम इस महामारी को थाली में परोस कर जनता के बीच पहुंचाते नजर आ रहे हैं।

हापुड़: गांव के पूर्व प्रधान से संतुष्ट नहीं अधिकांश लोग

अतुल त्यागी              
हापुड़। जनपद के मीरपुर कला गांव में जो हमारे प्रतिनिधि द्वारा सर्वे किया गया तो अधिकांश लोग पूर्व प्रधान से संतुष्ट नहीं थें। लोगों का कहना था कि ना तो गांव के अंदर कोई स्वास्थ्य सेवाएं ही बाहर की गई हैं और ग्राम में जमीन होने के बावजूद भी कोई महिला विद्यालय नहीं बनाया गया। आज मंगलवार तक पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था भी ग्राम में नहीं की गयी है।जनपद से करीब 12 किलोमीटर दूर यह गांव आज भी अनेकों मूलभूत सुविधाओं से पिछड़ा हुआ है।

'सत्यमेव जयते' 2 की रिलीज की तारीख आगें बढ़ाईं

कविता गर्ग            

मुंबई। जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका वाली “सत्यमेव जयते 2” के निर्माताओं ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी है। भूषण कुमार के टी-सीरीज और बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर सलमान खान की “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” से होनी थी। महाराष्ट्र में तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने इस महीने के शुरू में घोषणा की थी कि सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। एक बयान में “सत्यमेव जयते 2” के निर्माताओं ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन को टाल दिया गया है।

अफगान: बम विस्फोट में 10 आतंकियों की मौंत हुईं

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दाक प्रांत के डे मिर्दाद जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी। सेना ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह हादसा सोमवार को हुआ। वक्तव्य के मुताबिक कल शाम दादू खली गांव स्थित तालिबान आतंकवादियों के ठिकाने पर विस्फोट हुआ। जिसमें तालिबान कमांडर मुल्ला मंसूर समेत 10 आतंकवादियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये। तालिबान ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। प्रांतीय गवर्नर सैयद वाहिद कताली ने बताया कि रविवार को हेरात प्रांत के पस्तोन जर्घाेन जिले के एक मस्जिद के भीतर ऐसे ही बम विस्फोट में 20 आतंकवादी मारे गये और घायल हुए थे।

रक्षामंत्री राजनाथ ने कर्मियों की भर्ती को मंजूरी दीं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के वर्तमान संकट से निपटने के लिये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्थायी भर्ती के तहत पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत 51 पॉली क्लिनिकों में अनुबंध के आधार पर अतिरिक्त कर्मियों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की है। पिछले सप्ताह राजनाथ सिंह ने कहा था कि सशस्त्र सेना और रक्षा मंत्रालय महामारी से निपटने में नागरिक प्रशासन को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मंत्रालय ने कहा कि चिन्हित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स के लिए अनुबंध पर भर्ती किये जाने वाले कर्मियों में चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग सहायक, फार्मासिस्ट, ड्राइवर और चौकीदार शामिल हैं जिन्हें स्टेशन मुख्यालय में रात की ड्यूटी के लिए 3 महीने के लिए काम पर रखा जाएगा। जिन ईसीएचएस पॉली क्लिनिकों में कर्मचारियों को बढ़ाया जायेगा उनमें लखनऊ, दिल्ली कैंट, बेंगलूरू, देहरादून, कोटपुतली, अमृतसर, मेरठ, चंडीगढ़, जम्मू, नयी दिल्ली (लोधी रोड), सिकंदराबाद, आगरा, अंबाला, ग्रेटर नोएडा, गुरदासपुर, पुणे और तिरूवनंतपुरम शामिल हैं।

इस योजना के दायरे में जालंधर, कानपुर, गुरुग्राम, होशियारपुर, मोहाली, चंडीमंदिर, इलाहाबाद, गाजियाबाद (हिंडन), पठानकोट, जोधपुर, लुधियाना, रोपड़, दानापुर (पटना), खड़की, पालमपुर, बरेली, कोल्हापुर, योल और दक्षिण पुणे स्थित ईसीएचएस क्लिनिक भी आयेंगे। इसके अलावा विशाखापत्तनम, जयपुर, गुंटूर, बैरकपोर, चेन्नई, गोरखपुर, पटियाला, नोएडा, भोपाल, कोच्चि, वेल्लोर और रांची स्थित ईसीएचएस क्लिनिक भी शामिल हैं । गौरतलब है कि में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

जिला अदालत के न्यायाधीश कामरान की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। दिल्ली की एक जिला अदालत के न्यायाधीश कामरान खान की सोमवार देर रात कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। वह एक हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे। कामरान खान द्वारका जिला अदालत परिसर में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट थे। द्वारका अदालत बार संघ के अध्यक्ष वकील वाई पी सिंह ने बताया कि न्यायाधीश को दस दिन पहले वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों बाद तबीयत बिगड़ने पर वेंटीलेटर पर रखा गया। उन्होंने कहा, ”वह बहुत युवा थे, बहुत बुद्धिमान और बहुत समझदार थे। वह बहुत जल्दी चले गए।” सिंह ने कहा, ”वह अविवाहित थे और अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। खान को दो महीने पहले साकेत अदालत से द्वारका अदालत में स्थानांतरित किया गया था।” बार संघ के सचिव जय सिंह यादव ने बताया कि खान को पहले मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से छुट्टी दे दी गई। बाद में स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अन्य अस्पताल ले जाया गया।

ऑक्सीजन की कोई कमी नही, को सफेद झूठ बताया

हरिओम उपाध्याय          

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान कि 'राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन की कोई कमी नही है' को सफेद झूठ बताते हुए कहा कि जिंदगी मौत से जूझ रहे मरीजों के परिजन लखनऊ में लंबी-लंबी लाइनों में अनाप-शनाप दामों पर ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिये दर-दर की ठोकरें खा रहे है। उन्होने कहा कि जब यह स्थिति राजधानी लखनऊ की है तो ऐसे में राज्य के अन्य सभी जिलों की स्थिति क्या होगी ? इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होने मुख्यमंत्री के बयान को 'हेडलाइन मैनेजमेंट' बताते हुए प्रश्न किया कि जब देश के बड़े चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ, चिकित्सक व वैज्ञानिक पूर्व में ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चेतावनी दे रहे थे तब मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली अधिकारियों की टीम इलेवन क्या व्यवस्थाएं कर रही थी। इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी लहर के हाहाकार से बचने के लिये यदि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली टीम इलेवन ने समुचित तैयारियां की होतीं तो संक्रमितों को उचित उपचार उपलब्ध होता। संक्रमित मरीजों के लिये ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू, वेंटिलेटर व बेडों की पर्याप्त व्यवस्था होती तो आज बढ़ रहे भीषण संक्रमण और हो रहीं मौतों के आंकड़े से बचा जा सकता था लेकिन मुख्यमंत्री जी व उनकी टीम इलेवन हाथ पर हाथ रखकर आपदा में अवसर तलाश करती रही। उसने लोगों के जीवन की रक्षा के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिये कोई रणनीति बनाकर काम नही किया। जिसका भयावह नतीजा आज सबके सामने है। राज्य सरकार की इस सम्बन्ध में न कोई नीति है और न ही उसकी कोई रणनीति किसी को समझ में आयी है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री जिस तरह फर्जी आंकड़ों के सहारे कोरे दावे कर रहे हैं, उसकी जमीनी सच्चाई शून्य है। हर तरफ जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन व बेड की मारामारी के साथ हर तरफ कालाबाजारी हो रही है। मुख्यमंत्री एक तरफ बयान देते हैं कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं है और दूसरी तरफ खुद ही स्वीकार करते हैं कि कालाबाजारी हो रही है। यह कालाबाजारी करने वाले रैकेट का संरक्षक कौन है। इन्हें सत्ता या ब्यूरोक्रेसी में बैठे कौन लोग संरक्षण दे रहे है। मुख्यमंत्री जी और उनके नेतृत्व वाली टीम इलेवन अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बच नही सकती है। उन्होने कहा कि प्रदेश में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात हैं। इस भयावह मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कोई आता पता नहीं है। आपदा के भीषण काल में स्वस्थ्य मंत्री के साथ साथ पूरे मंत्रिमंडल का कोई अता पता नहीं है। पूरी कैबिनेट संकट के इस समय कहाँ है। मंत्रिमंडल संवैधानिक भूमिका का निर्वहन करने में कहीं दिखायी नहीं दे रहा है।

18 साल से ज्यादा उम्र वालों को फ्री मिलेगीं वैक्सीन

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर ने हाहाकार मचा रखा है। रोजाना यहां 20 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं, 300 से ज्यादा लोग प्रतिदिन दम तोड़ रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह ऐलान किया। बता दें कि देशभर में 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभर में कोरोना का जबरदस्त कहर छाया हुआ है। कोरोना काल में समाधान एक ही है और वो है वैक्सीन। दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि 18 साल से ऊपर उम्र को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। इसका पूरा प्लान तैयार हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने देखा है कि इस महामारी से 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं। अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं और अगर नहीं लगाई जा सकती तो मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द दूसरी वैक्सीन भी इजाद होंगी। सीएम ने बताया कि आज 1.35 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी गई है। वह बोले कि वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वो 600 रुपये में वैक्सीन देंगे और केंद्र सरकार को 150-150 रुपये में देंगे। इसकी एक ही कीमत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के दाम अलग अलग आ रहे हैं, जो ठीक नहीं है। वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से निवेदन है कि वह इसे 150 रुपये तक ले आएं। केंद्र सरकार से भी निवेदन है कि दाम पर कैपिंग की जाए। आपको बता दें कि दिल्ली से पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान और ओडिशा की राज्य सरकारों ने अपने प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा कर चुकी हैं।

कोरोना महामारी के बिगड़ते हालातों पर जताईं चिंता

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। भारत में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालातों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले दिल दहलाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़े हैं। मरीजों के परिजन अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।

भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने का ऐलान

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली/ सिडनी। कोरोना संक्रमण के कारण एकबार फिर दूसरे देशों से भारत आने-जाने पर ग्रहण लगने के आसार बन गए हैं। भारत में कोरोना के कहर को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने आगामी 15 मई से भारत से आम मुसाफिरों को लेकर आने वाली सभी सीधी उड़ानों पर रोक लगाने का ऐलान किया है।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन के कार्यालय ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से भारत के ज्यादातर हिस्सों में कोहराम मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 3,23,144 नए मरीजों का पता लग चुका है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1.76 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यही है कि संक्रमित होने वाले लोगों में से 1.45 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि भारत के साथ अच्छे द्विपक्षीय रिश्ते होने के बावजूद मौजूदा समय में अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए मुसाफिरों की सीधी उड़ान को ऑस्ट्रेलिया आने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। क्योंकि ऐसा करने से ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना के एकबार फिर बेकाबू रफ्तार से बढ़ने का खतरा बन सकता है।

हाईकोर्ट ने न्यायालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी की

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश की जिला अदालतों, अधिकरणों व पारिवार न्यायालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत मुकदमों की सुनवाई अब सिर्फ वर्चुअल मोड से ही होगी। भौतिक रूप से उपस्थित होकर कोई मुकदमा नहीं सुना जाएगा। हाईकोर्ट ने वकीलों और वादकारियों, स्टाम्प वेंडर और एडवोकेट क्लर्क के अदालत परिसर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि सिर्फ फ्रेश जमानत, अग्रिम जमानत, रिमांड व अति आवश्यक मुकदमे ही सुने जाएंगे। इसके लिए एक या दो से अधिक न्यायिक अधिकारियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाई जाएगी। मुकदमे सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला अदालत या न्यायिक अधिकारी के आवास से सुने जाएंगे। कर्मचारियों की ड्यूटी भी रोटेशन के आधार पर लगाई जाएगी। शेष मामलों के लिए पूर्व में जारी गाइडलाइन लागू रहेगी। इससे पूर्व हाईकोर्ट ने वर्चुअल और फिजिकल मोड से मुकदमों की सुनवाई की अनुमति दी थी। मगर संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए इस आदेश को संशोधित कर दिया गया है।

एचसी ने टेस्ट सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह टेस्टिंग सेंटर बढ़ाएं। हाईकोर्ट ने केंद्र टेस्ट सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केरल सरकार के ऑक्सीजन के इस्तेमाल की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि केरल सरकार और तमिलनाडु सरकार काफी अच्छे से ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं। तुषार मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा नहीं खड़ी करने का निर्देश दिया है।
मेहता ने कहा कि सभी राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारों ने केंद्र के सुझावों को सकारात्मक तरीके से लिया है। दिल्ली के नागरिकों की समस्या सुलझाने की कोशिश हो रही है। हालांकि सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को प्रभावी वार रुम बनाने पर विचार करना चाहिए। केंद्र सरकार ने वार रुम बना रखा है। इसे जारी रखने की जरूरत है। 

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...