रविवार, 27 सितंबर 2020

रकुलप्रीत ने खटखटाया एचसी का दरवाजा

ड्रग केसः एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा मीडिया ट्रायल से हुईं परेशान।


नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में बड़े-बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है। इस मामले में एनसीबी की पूछताछ का सामना कर रही एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया है। रकुलप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। एक्ट्रेस ने मीडिया ट्रायल से परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। और अंतरिम निर्देश जारी करने की मांग की है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सवालों का सामना कर चुकीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने दिल्‍ली हाईकोर्ट का रुख किया है। एक्ट्रेन ने कोर्ट के सामने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि वह अंतरिम निर्देश जारी कर मीडिया ट्रायल पर रोक लगाए। एक्ट्रेस ने याचिका दाखिल कर मांग की है। कि ड्रग्स मामले में मीडिया उनसे जुड़ा कोई कार्यक्रम या प्रोग्राम या लेख, राइट।अप प्रसारित और प्रकाशित नहीं किया जाए। उन्होंने कोर्ट से मांग की है। कि उत्तरदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए एक अंतरिम निर्देश दिया जा सके कि मीडिया उनके ड्रग केस से जुड़े किसी लेख को प्रकाशित या प्रसारित न कर सके। आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ की। इससे पहले रकुल प्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय को मीडिया ट्रायल को लेकर निर्देश जारी करने की मांग की। गौरतलब है। कि इस मामले में बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। एनसीबी के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। एनसीबी ने इस मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों से पूछताछ की है।             


बिना मास्को वालों की अब खैर नहींः एचसी

बिना मास्क मिलने वालो की अब खैर नही, हाईकोर्ट ने दिए सख्त आदेश।


लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण थमता न देखकर हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी नागरिक घर से बाहर बिना मास्क के दिखाई नहीं देना चाहिए। घर से बाहर निकलने वाला हर व्यक्ति यह सुनिश्चित करे कि उसका मुंह और नाक ढंका हो। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले पर मौजूदा कानून के तहत ही कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
कोर्ट ने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर जिले के प्रत्येक थाने में एक टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया है। जिसमें मौजूदा से ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी रखे जाएं। अदालत ने प्रशासन और पुलिस को इस बात के लिए भी आगाह किया है कि वह मास्क पहनना सुनिश्चित करने की नाकामी जनता पर नहीं थोप सकेंगे।             


चोर-अपहरणकर्ताओं का डीएल होगा रद्द

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- चोरी व अपहरण करने वाले अपराधियों का रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस।


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पहली बार चोरी करने अथवा यात्री का अपहरण करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के मकसद से उनका ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) रद करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार सूचना प्रौद्योगिकी का सहारा लेगी। डीएल व वाहन से जुड़े सभी दस्तावेजों को एम-परिवहन पर डाउनलोड कर इलेक्ट्रॉनिक रिकार्ड रखा जाएगा। राज्यों को भी अपना पोर्टल बनाना होगा जोकि एम-परिवहन से संबंद्ध रहेगा। सरकार के इस फैसले से क्षेत्रीय परिहवन कार्यायल (आरटीओ) में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार को कई अधिसूचनाएं एक साथ जारी की है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार वाहन चोरी करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का कानून लागू किया है। वर्तमान व्यवस्था में पुलिस वाहन चोर पड़कने पर संबंधिति धाराओ में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज देती थी। उसका डीएल रद्द करने का प्रावधान नहीं था। राज्यों से नया पोर्टल बनाने को कहा है। पुलिस को उक्त पोर्टल पर चोर के बारे में उल्लेख करना होगा। इसके आधार पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) उसका डीएल रद करेगी।
इसी प्रकार सरकार ने यात्रियों का अपहरण करने वाले ड्राइवरों का डीएल रद्द करने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े गुरमीत का कहना है कि कैब।टैक्सी में सफर करने वाली अकेली महिलाओं की सुरक्षा मजबूत होगी। वहीं ट्रक बस टैक्सी चलाने वाले अपराधियों की पहचान हो सकेगी। मंत्रायल की एक दूसरी अधिसूचना में राज्य की पुलिस , परिवहन विभाग अथवा अन्य सादी वर्दी में तैनात अधिकारी को सड़क पर रोके गए सभी वाहनों के नंबर व ड्राइवर सहित जानकारी राज्य के पोर्टल में दर्ज कराना अनिवार्य होगा। इसमें जिनके दस्तावेज पूरे हैं। और कोई ई-चालान नहीं किया उसका भी जिक्र करना होगा। साथ ही स्टाप हस्ताक्षर युक्त रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। इससे ड्राइवरों का नाहक शोषण रुकेगा। स्टेट रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अनिवार्य सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने नए सेक्शन 25 ए में सभी राज्य सरकारों को स्टेट रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस बनाना अनिवार्य किया है। इसमें चालक व वाहन संबंधी पूर्ण विवरण दर्ज होगा। इसके साथ ही स्टेट रजिस्टर को केंद्र सरकार के नेशनल रजिस्टर ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस से संबंद्ध करना होगा। नेशनल रजिस्टर में प्रत्येक चालक का यूनिक ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर के बगैर राज्य सरकार किसी व्यक्ति के डीएल के नवीनीकरण अथवा नया डीएल नहीं बना सकेगा। देशभर के सभी ड्राइविंग लाइससों को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इससे फर्जी डीएल बनवाना आसान नहीं होगा।               


नशे में दो बेटों की गला घोटकर हत्या की

नशे में धुत व्यक्ति ने गला घोटकर की दो बेटों की हत्या की।


महोबा उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में शराब के आदी एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बाद दो बेटों की गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
महोबा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि परापांतर गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे शराब के नशे में धुत हरनारायण (32) नामक व्यक्ति ने खेत में खेल रहे अपने बेटों आशीष (आठ) और आर्यन (पांच) की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हरनारायण को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
एसपी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि हरनारायण की पत्नी रीना खेत में तिल का फसल काट रही थी। तभी शराब के नशे में हरनारायण वहां पहुंचा और जल्दी घर न चलने पर उससे झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसने दोनों बच्चों को पहाड़ी में ले जाकर उनका गला घोंट दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं। और हिरासत में लिए गए हरनारायण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।               


बोल्ड अवतार में नजर आई स्टार मौनी रॉय

बोल्ड अवतार में नजर आयी बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय।


मुंबई। कोरोना महामारी में लोग घरों में कैद है। कोरुना वायरस के डर से लोग आपने घर से कम ही निकाल रहे है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों मालदीव की वादियों में वेकेशन का मजा ले रही हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने आपने नए लुक के साथ फोटो सेयर की है। इंस्टाग्राम वॉल पर इस वेकेशन की कुछ झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जिनमें वह कहीं सनबाथ लेती तो कहीं साइकिल की सवारी करती नजर आ रही हैं।
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं मौनी रॉय आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। ये लोगों के बीच मौनी रॉय की दीवानगी ही है कि उन्हें सोशल मीडिया में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम की ही बात करें तो सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर ही मौनी के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। टीवी की ‘नागिन’ के नाम से मशहूर मौनी रॉय भी अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिनमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं। मौनी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।               


बिहार में बेरोजगारो की स्थिति चिंताजनक

पटना। बिहार विधानसभा में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार नीतीश कुमार की सरकार की जमकर खबर ली। उन्‍होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी की हालत गंभीर है। रविवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्‍वी यादव ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्‍या गंभीर है। इस मुद्दे को लेकर वे पहले भी यात्रा पर निकले, लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो सकी। बेरोजगारी के मुद्दे पर आरजेडी गंभीर है। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार देश में सबसे युवा प्रदेश है। यहां करीब 60 फीसद युवा आबादी है। साथ ही बेरोजगारी के कारण सबसे ज्‍यादा युवाओ का पलायन भी बिहार से हो रहा है। बिहार में 46.6 फीसद बेरोजगारी है।               


साल के अंत में खेलेंगे 4 टेस्ट मैच श्रंखला

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिया है कि भारतीय टीम साल के अंत में जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उनके देश का दौरा करेगी। तब वे जांचे-परखे खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे और शेफील्ड शील्ड में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ही टीम में बदलाव होगा। न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च के बाद यह भारत की पहली श्रृंखला होगी और इसके तीन दिसंबर से शुरू होने का कार्यक्रम है, लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर थोड़ा भ्रम है।क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग नियम हैं।               


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...