मंगलवार, 15 सितंबर 2020

'बयान' बहादुरों ने जमकर भड़ास निकाली

 राम नगरी में सतही सियासत बनी मौका।


अयोध्या। महाराष्ट्र प्रांत के शिवसेना सुप्रीमो और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच चल रही बयानबाजी में राम नगरी के बयान बहादुरों ने जमकर भड़ास निकाली। जो शिवसेना उग्र हिंदुत्व के लिए नई पीढ़ी के साधु संतो की पहली पसंद हुआ करती थी।हाल यह हुआ कि बयान बहादुरों ने उसी शिवसेना सुप्रीमों उद्धव ठाकरे के श्रीराम की नगरी में घुसने पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया।                 


वित्त वर्ष में 9 फ़ीसदी की आएगी गिरावट

चालू वित्त वर्ष में भारत के जीडीपी में 9 फीसदी की आएगी गिरावट।एडीबी


नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में नौ फीसदी की गिरावट आने का अनुमान जताते हुए ।आज कहा कि काेरोना वायरस महामारी का भारतीय आर्थिक गतिविधियों ओर उपभोक्ताधारणा पर बहुत गंभीर प्रभाव पड़ा है।             


पिकनिक पर गए दोस्तों को निगल गई लहरें

क्योटी फॉल बना मौत का कुआं


पिकनिक मनाने आए प्रयागराज से छह युवकों को निगल गई है लहरें। घर का चिराग बुझा छाया मातम


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुट्ठीगंज से एक व्यापारी के पुत्र समेत छह लोग क्योटी फॉल पिकनिक मनाने गए। जिसमें दो लोग घर को वापसी आए और बताया कि 4 लोग वहां से गायब हो गए हैं।गायब होने की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन क्योटी फॉल पहुँचे। परिजन क्योटी फॉल पहुंचकर खोजबीन करते हुए  घटना की सूचना  पुलिस को भी दी। पुलिस क्योटी फॉल पहुंचकर कार्यवाही करते हुए खोजबीन शुरू की और गोताखोरों से पानी में लास को खोजने की प्रक्रिया चालू की, जिसमें गोताखोरों ने 4 लाशों के साथ 8 लाशें से और  निकाली गई। क्योटी फॉल में पाई गई। लाशों में 1 मुट्ठी गंज, 1 बहराना संत निरंकारी, 2 सुलेमसराय, 4  शाहगंज, 2 तेलियरगंज की होने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा उन 12 लाशों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को  मृतक की बॉडी सुपुर्द कर दिया।
 जानकारी के मुताबिक (मृतक यश व प्रज्वल)  मुट्ठीगंज से पवन कुमार केसरवानी के पुत्र यस ( 17) वर्ष के थे और दूसरी थाना कीडगंज संत निरंकारी के मुकेश केसरवानी पुत्र प्रांजल (17) की है                  


पुलवामा में मुठभेड़, 2 जवान घायल

कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ दो जवान घायल।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को घेराबंदी एवं तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने पर। जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आज तड़के पुलवामा के मारवाल गांव में संयुक्त अभियान चलाया।               


पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली गिरावट

 डीजल के दाम में मामूली गिरावट कच्चे तेल में नरमी।


नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली कोलकाता और मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। वहीं  डीजल दिल्ली और कोलकाता में 22 पैसे जबकि मुंबई में 25 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।                   


ओसाका विश्व रैंकिंग में टॉप-3 पर पहुंची

न्यूयॉर्क। जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप 3 में पहुंच गई हैं। ओसाका ने शनिवार को अमेरिका ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में विक्टोरिया एजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर अपना दूसरा अमेरिका ओपन और तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।


अपने इस प्रदर्शन के दम पर ओसाका छह स्थानों की लंबी छलांग लगाकर डब्ल्यूटीए की ताजा रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। 22 साल की ओसाका इससे पहले 2018 में अमेरिका ओपन और 2019 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ओसाका के अलावा आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी अभी शीर्ष स्थान पर कायम हैं। उनके बाद रोमानिया की सिमोना हालेप दूसरे नंबर है।


वहीं, अमेरिका ओपन के फाइनल में ओसाका के हाथों हारने वाली अजारेंका को भी रैंकिंग में काफी फायदा हुआ हैं। अजारेंका 13 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 14वें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली जेनिफर ब्रेडी 16 पायदानों की लंबी छलांग लगााकर 25वें नंबर पर पहुंच गई हैं।                 


दर्दनाक हादसे में बाइक सवार 2 की मौत

देखे कहा हुआ दर्दनाक हादसा बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत।


पंकज कपूर


देहरादून। राजधानी देहरादून के क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र स्थित आशारोडी के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारो को टक्कर मार दी इसमें मौके पर ही बाइक सवारों की मौत हो गई है। एक्सीडेंट करने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है। कि ट्रक मे चिप्स  भरे हुए थे। मृतकों की पहचान जतिन पुत्र त्र तिलकराज निवासी फरीदपुर मंडुवाला फतेहपुर सहारनपुर उम्र 17 वर्ष और संदीप कुमार पुत्र रामलाल निवासी अहलवालपुर चरथावल मुजफ्फरनगर उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही थी। जबकि ट्रक सहारनपुर की ओर से आ रहा था। थाना पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही अगली जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है ।            


संयुक्त राष्ट्र ने चीन को फिर दिया झटका

संयुक्त राष्ट्र में चीन को झटका, चार साल के लिए भारत बना ईसीओएसओसी का सदस्य।


नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत ने चीन को एक बार फिर से झटका दिया है। चीन को मात देते हुए आर्थिक और सामाजिक परिषद। (ईसीओएसओसी) की संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के सदस्य के रूप में भारत को चुना गया है।संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इसकी जानकारी दी है।
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि प्रतिष्ठित ईसीओएसओसी निकाय में भारत ने सीट जीती है।भारत को कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (सीएसडब्ल्यू) का सदस्य चुना गया है। यह हमारे सभी प्रयासों में लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एक महत्वपूर्ण समर्थन है। हम सदस्य देशों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।
बता दें कि भारत, अफगानिस्तान और चीन ने कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन के लिए चुनाव लड़ा था। इसमें भारत और अफगानिस्तान ने 54 सदस्यों के साथ मतदान में जीत हासिल की, जबकि चीन को करारी हार का सामना करना पड़ा चीन आधे वोट भी नहीं जुटा पाया।
बता दें कि बीजिंग वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन वूमेन (1995) की इस साल 25वीं सालगिरह है। इस मौके पर चीन को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।वहीं इसके साथ ही अब भारत चार साल के लिए इस आयोग का सदस्य रहेगा। साल 2021 से लेकर 2025 तक भारत यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य रहेगा।               


बसपा सांसद ने इंग्लैंड में चुना जीवन साथी

बीएसपी सांसद ने इंग्लैंड की कैथरीना को बनाया जीवनसाथी फेसबुक पर शादी का ऐलान कर सबको किया हैरान।


अम्बेडकरनगर। सात समुंदर पार जाने वाला गाना तो आपने खूब सुना होगा लेकिन उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने सात समंदर पार रहने वाली इंग्लैड की कैथरीना से शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया। संसद में बीएसपी संसदीय दल के उपनेता एवं अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय ने कैथरीना से अपने प्यार का खुला इजहार कर दिया है। सात समुंदर पार इंग्लैंड की कैथरीना अब बीएसपी सांसद की दुल्हनिया बनेंगी। सोमवार को पारिवारिक सहमति के बाद अम्बेडकरनगर से 39 वर्षीय सांसद रीतेश पांडेय ने फेसबुक पर अपने और कैथरीना के प्रेम संबंधों को लिखते जल्द विवाह की बात कही है।
सांसद रीतेश ने अपने फ़ेसबुक वॉल पर अपनी और कैथरीना की एक पुरानी फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी के साथ यह शुभ समाचार साझा करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि कैथरीना और मैंने जीवनसाथी के रूप में आगे की यात्रा साथ पूरा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों ने यह निर्णय अपने परिवार के बड़ों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद से लिया है। कैथरीना और मैं एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते हैं और यह महसूस करते हैं कि हमारा साथ हमारे कल्याण एवं लक्ष्य के लिए अच्छा है।
रितेश पांडेय के मुताबिक कैथरीना मनोविज्ञान (सायकॉलजी) में डॉक्टरेट के लिए लंदन में पढ़ाई कर रही हैं और उनके पिता इंग्लैंड में डॉक्टर हैं। उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान लंदन में वह कैथरीना से मिले और दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। कई वर्षों से वह एक दूसरे को जानते है। अब दोनों परिवार ने शादी का निर्णय लिया है। सांसद ने सोशल मीडिया पर शादी की जानकारी देते हुए लिखा कि हमारे देश समेत समूची दुनिया अभी संकट के दौर से गुज़र रही है। ऐसे में किसी आयोजन की संभावना और परिस्थिति नहीं है। आगामी कुछ महीनों में परिस्थितियों के अनुसार कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।                   


वायरलः चीनी सेना ने बनाई 'प्रोपेगैंडा फिल्म'

भारत-चीन सीमा विवाद: 10 कैमरे…20 सैनिक…100 सेकेंड का वायरल वीडियो…चीनी सेना ने ऐसे बनाई प्रोपेगेंडा फिल्म।


नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच लद्दाख में जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है।इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरों और वीडियो की बाढ़ आ गई है जिनमें तिब्बत क्षेत्र में चीनी सेना की ड्रिल्स को देखा जा सकता है।इनकी प्रोडक्शन क्वालिटी एक्शन मूवीज के डायरेक्टर्स को भी मात देती प्रतीत होती है।ये वीडियो चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन ऑर्मी पीएलए की रणनीति का अहम हिस्सा है जिसका इकलौता मकसद शत्रु को भयभीत करना है।
इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इंटेलीजेंस (ओएसआइएनटी) टीम ने पीएलए की एक हालिया फिल्म का विश्लेषण किया। इसमें शिनजियांग मिलिट्री रीजन से एक बॉर्डर डिफेंस रेजिमेंट को दिखाया गया।ये विश्लेषण इसलिए किया गया जिससे कि समझा जा सके चीनी सेना ने इन वीडियो को बनाने में कितनी मशक्कत की पीएलए की ओर से जारी शॉर्ट वीडियो में एक वास्तविक टीम टकराव ड्रिल को दिखाया गया।
हॉलीवुड स्टाइल में शूट की गई इस 100-सेकेंड की फिल्म में पर्वतीय क्षेत्र में टकराव अभ्यास को दिखाया गया है। इसमें 20 सशस्त्र पीएलए टोही अधिकारी और जवान हिस्सा लेते देखे जा सकते हैं। वीडियो को दर्जनों कैमरा एंगल्स से शूट किया गया।ये आभास देने की कोशिश की गई ये लाइव मिलिट्री ड्रिल है और इसे महज कैमरे के लिए शूट नहीं किया जा रहा है (जहां ड्रिल को हर शॉट के बाद पॉज दिया गया जिससे एक कैमरे से दूसरे कैमरे की ओर मूव किया जा सके) हम सुरक्षित तौर पर इस निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं कि सभी कैमरा एंगल्स को कवर करने के लिए कम से कम दस कैमरा क्रू का इस्तेमाल किया गया होगा।ऐसे कैमरा क्रू जिन्हें खास पोजिशन्स पर तैनात किया गया।
यहां पीएलए के प्रोपेगेंडा वीडियो की मेकिंग के बिहाइंड द सीन्स पर एक नजर डाली जा सकती है। 
पहला दृश्य तीन सेकंड के इनडोर शॉट के साथ शुरू होता है जिसमें पीएलए सैनिकों को हथियार उठाते देखा जा सकता है। अगले दृश्य में उसी प्रक्रिया का क्लोज-अप शॉट शामिल है लेकिन एक अलग कोण से।
एक तीसरा कैमरा हट्स (झोपड़ियों) के ठीक बाहर तैनात है जहां सैनिकों को हथियारों के साथ तेजी से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
चौथा कैमरा सैन्य वाहन के पास तैनात किया गया है जो वाहन पर सवार होते लोगों के क्लोज अप को कैप्चर करता है।
पांचवा एक ड्रोन-माउंटेड एयरबोर्न कैमरा है जो पहाड़ की घाटी में घूम रहे 20 लोगों के दो अलग-अलग शॉट्स दिखाता है।
छठे कैमरे को चलते लोगों के नाटकीय ट्रैकिंग शॉट्स को कैप्चर करने के लिए रखा गया है, जैसे कि वे फायरिंग जोन की ओर बढ़ना जारी रखते हैं।
सातवें कैमरे को फायरिंग जोन से पहले पानी की धारा के पास रखा गया।इसमें टारगेट जोन की तरफ बढ़ते सशस्त्र कार्मिकों के और ट्रैकिंग शॉट्स को फिल्माया गया।
वीडियो 27 और 31 सेकंड के बीच फायरिंग जोन के कई शॉट्स दिखाता है,  इससे समझा जा सकता है कि सभी शॉट्स को कैप्चर करने के लिए कम से कम एक कैमरा तैनात किया गया था।
नौवें कैमरे की पहाड़ियों पर तैनात स्नाइपर्स के क्लोज-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए जरूरत थी।
दसवां यूनीक कैमरा हथियारबंद लोगों के हेडगियर में लगा था जो उनकी बंदूकों की पोजीशन और टारगेट्स को कैप्चर करता है।
इनके अलावा, पीएलए अधिकारियों के इंटरव्यू, मिक्स्ड और मूविंग कटवेज, लैंडस्केप के शॉट्स आदि हैं, जिन्हें हमने नहीं गिना है, क्योंकि इन्हें पहले के कैमरों का इस्तेमाल कर शूट किया गया हो सके
विश्लेषण से पता चलता है कि ड्रिल का वीडियो प्रोडक्शन पीएलए के लिए उतना ही अहम लगता है जितना कि खुद ड्रिल।प्रोडक्शन का स्केल वास्तव में दिखाने के लिए काफी है कि पीएलए की ओर से प्रोपेगेंडा मशीनरी को कितना महत्व दिया जाता है।
चीन में घरेलू भावनाओं को संबोधित करने के साथ ही, इस तरह के प्रोपेगेंडा वीडियो में चीनी सशस्त्र बलों की ताकत को ‘लार्जर दैन लाइफ’ दिखाने की कोशिश करने का अहम मकसद विरोधी बलों में हैरानी और खौफ पैदा करना हो सकता है।वो चीनी सशस्त्र बल जो असल युद्ध स्थितियों को लेकर काफी अनुभवहीन हैं।            


संसद में सोशल डिस्टेंस, मराठा मुद्दा गुंजा

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। मराठा मुद्दे से लेकर ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दे मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा में उठाए गए। कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने शून्यकाल में मराठा समुदाय के आरक्षण पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कोटा मुद्दा उठाया। संभाजी छत्रपति ने भी इसी विषय पर बात की।


तृणमूल कांग्रेस के सांतनु सेन ने सरकार द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ शब्द पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि इससे कोविड रोगियों और उनके परिवारों को ‘अमानवीय स्थिति’ का सामना करना पड़ा है। उपराष्ट्रपति और पदेन सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सेन से सहमति जताई और कहा कि इस शब्द की जगह किसी और उपयुक्त शब्द का इस्तेमाल होना चाहिए।


द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा ने कोरोना काल में शिक्षा में डिजिटल डिवाइड के मुद्दे को उठाया, वहीं उनके पास बैठे तृणमूल सांसद डेरेक ओ ‘ब्रायन ने सहमति जताई। शिवा ने दावा किया कि इसने एक वर्ग को दूसरे के मुकाबले ज्यादा फायदा पहुंचाया है। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने नोएडा का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां कोरोना से मरने वालों की संख्या के मुकाबले आत्महत्या करने वालों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया कि महामारी के कारण नौकरी गंवाने वालों को 15,000 रुपये प्रति माह की सहायता देने पर विचार करने का आग्रह किया। कांग्रेस के आनंद शर्मा ने देश में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग किया कि मानसिक स्वास्थ्य को अनिवार्य रूप से जीवन बीमा के दायरे में रखा जाना चाहिए।                


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)












 सितंबर 16, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-33 (साल-02)
2. बुधवार, सितंबर 16, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:58, सूर्यास्त 06:40 ।


5. न्‍यूनतम तापमान 25+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता के साथ, बरसात की संभावना बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                 










सोमवार, 14 सितंबर 2020

निगम ने तैयार की 'मोबाइल हेल्थ डेक्स'

कोरोना की जांच के लिए नगर निगम ने तैयार की कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क, महापौर आशा शर्मा ने दिखाई हरी झंडी।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बढ़ती महामारी कोरोना को देखते हुए महापौर आशा शर्मा के निर्देश पर नगर निगम गाजियाबाद द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु दो कोविड मोबाइल हेल्प डेस्क गाडियाँ शहर में चलवाई गई है। जिससे मौके पर ही जांच की जाएगी और संदिग्ध मिलने पर गाड़ी के द्वारा उसे चिकित्सालय तक पहुंचाया जायेगा। यह कार्य गाजियाबाद नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर शुरू किया है। उपरोक्त दोनों गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने रवाना किया। यह मोबाइल वेन शहर के मुख्य चौराहो एवं मुख्य बाजारों के बाहर रहेगी और लोगों के शरीर का तापमान, ऑक्सीजन सेचुरेशन का परीक्षण करेगी, साथ ही RT-PCR एवं एंटीजन टेस्ट की जाएगी और कोरोना मरीज पाए जाने पर अस्पताल तक सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा। महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा अधिकारियों को आदेश दिया गया की संबंधित कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए और जल्द से जल्द शहर में जो भी कोविड-19 पॉजिटिव मिले उसके उपचार हेतु कार्यवाही की जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजनारायण पांडे नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।               


28 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया

फीस माफी की मांग को लेकर 28 सितंबर को भारत बंद का  आह्वान, बीएसपी समेत अनेक दलों से मिला समर्थन।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारत अभिभावक संघ के नेतृत्व में चल रहे स्कूल फीस आंदोलन के तहत भगत सिंह के जन्मदिन 28 सितम्बर सोमवार को भारत-बंद का आवाहन किया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए सभी पार्टियों, सामाजिक संगठनों और अभिभावक संघों से समर्थन माँगा गया है। बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी और महिला स्वाभिमान पार्टी का स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन मिला, जिससे भारत-बंद को और बल मिलेगा। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने स्कूल फीस आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोना लॉकडाउन से देश में आर्थिक मंदी से करोड़ों लोगों के सामने स्कूल फीस जमा करने की समस्या गंभीर होकर आन्दोलन के रूप में अब सामने आने लगी है। ऐसे में सरकारों की भूमिका काफी बढ़ जाती है। लिहाजा सरकारें अपने शाही खर्चे में कटौती करके व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूल फीस माफ करे। भारत अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रताप चन्द्र ने स्कूल फीस आन्दोलन को समर्थन करने पर बसपा प्रमुख मायावती सहित रारापा अध्यक्ष अजय सिंह और मसपा अध्यक्ष सिद्धार्थ का आभार जताया और कहा कि ऑनलाइन स्कूल तो ऑनलाइन की ही फीस तय करने से अभिभावकों को तत्काल राहत मिल जाएगी। आनलाइन पढ़ाई की फीस आन कैम्पस फीस की एक चौथाई से ज्यादा नहीं हो सकती है।               


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने लिए सैंपल

पदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम पहुँचीं राजनगर मिट्टी और पानी के लिए सैंपल।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। राजनगर एवं उसके आस-पास भूमिगत जल में क्रोमियम एवं दूसरे घातक केमिकल आदि मिलने की शिकायत के बाद उत्तर परदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने राजनगर में स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह के राजनगर स्थित किए। आवास से लगी ग्रीन बेल्ट से भूमिगत पानी तथा मिटटी के नमूने लिए गए। माना जा रहा है कि यदि बोर्ड की टीम के द्वारा मेरठ रोड से लगे शाहपुर मोरटा आदि से भी भूमिगत पानी तथा मिटटी के नमूने लिए जाते है। भूमिगत पानी की वर्तमान स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि पानी में घातक केमिकल का मिलना तय है।


आपको बता दें कि पर्यावरणविद आकाश वशिष्ठ के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में लिखित शिकायत की थीं तथा अवगत कराया गया था कि राजनगर और कविनगर आदि से लगी ग्रीन बेल्ट को निगम के द्वारा डंपिंग यार्ड में तब्दील किए जाने के परिणाम स्वरूप भूमिगत पानी घातक हो रहा है। मिटटी भी घातक हो रही है। यहां बता दे कि पिछले दिनों राजनगर के हेंडपंपों के पानी में पड़ताल के दौरान क्रोमियम की मात्रा बहुत ज्यादा पायी गई थीं।             


किसानों के आंदोलन में चक्का जाम किया

आदोलन कर रहे किसानों ने किया रास्ता जाम कलेक्ट्रेट और यूपी बार्डर पर वाहनों की लगी लंबी लाइन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। संसद सत्र शुरू होते ही। गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलनरत किसानों की गतिविधियों में भी तेज़ी आ गई है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से पांच सालों से धरना दे रहे गांव रईसपुर, रजापुर, सिहानी व हरसाँव गांव के किसानों के साथ सैकडो महिलाओं ने पदयात्रा व वाहनों के जरिये जिला मुख्यालय के लिये गाँवो से कूच किया। किसानों ने गाज़ियाबाद-हापुड मार्ग पर कई स्थानों पर जाम लगा दिया फिर घंटों तक जिला कलैक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया।  इसके बाद किसान यूपी गेट की ओर रवाना हो गए।


मेरठ एक्स्प्रेस वे के विरोध में भी हुआ प्रदर्शन।


वही दूसरी ओर किसान कल्याण समिति की ओर से भी सैंकड़ों किसान अर्द्धनग्न अवस्था में निर्माणाधीन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर जिला मुख्यालय के लिये चल दिये। मंडौला के धरनारत किसानों ने भी अपनी मांगो को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। सोमवार को भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह, हरेंद्र नेहरा मनोज पार्षद आदि के नेतृत्व में सैंकड़ों किसान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जिला मुख्यालय के लिये चल दिये।


आंदोलन के मद्देनजर धरनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस व पीएसी बल की व्यवस्था की गई थी। मौके पर मौजूद एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह एसपी सिटी अभिषेक वर्मा एसडीएम सदर डी. पी सिंह, सी ओ सदर महीपाल सिंह आदि अधिकारियों ने उनसे वार्ता करनी चाही लेकिन किसान सड़क पर उतर आये और कलैक्ट्रेट की ओर कूच कर सड़क पर ही जाम लगा दिया।


धरनारत किसान नेताओं का कहना था। कि पांच वर्षों से प्रभावित चारों गांवों के किसानों की सीपीडब्ल्यूडी, जीडीए, यूपीएसआईडीसी व जिला प्रशासन उनके गांवों की अधिग्रहित भूमि को लेकर चल रहे विवाद को सुलझा नहीं रहा है बल्कि कोरोना बीमारी को लेकर उनके आंदोलन को कुचलने की रणनीति बना रहा है। उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार की ओर से लाये गये तीन अध्यादेशों को किसान विरोधी करार दिया।


किसान नेताओं का कहना है ।कि मोदी सरकार में देश की अर्थ व्यवस्था ठप है। कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।  यहां तक कि गत दिनों गांव सदरपुर में मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जब कि कोरोना काल में भी किसानों ने देश के लोगों की मदद की लेकिन सरकार उनके विरोध में अध्यादेश लाकर शोषण कर रही है। किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार से किसान विरोधी अध्यादेश वापस लेकर व्यापारियों की ओर से किसानों के उत्पाद की लूटपाट बंद करने, किसानों को कर्जमुक्त करने। मनरेगा के तहत मजदूरों को सौ के बजाय दो सौ दिन मजदूरी देने और दैनिक मजदूरी छह सौ रुपये करने, युवाओं को रोजगार देने एवं सरकारी उपक्रमों का निजीकरण बंद करने की मांग आदि को प्रमुखता से उठाया। ओर यूपी गेट की ओर से कूच कर दिया। किसान नेता राजबीर सिंह ने बताया कि यूपी गेट से फिर किसान इन मांगो को लेकर संसद भवन पर प्रदर्शन कर विरोध जतायेंगे। प्रदर्शन में शामिल किसान नेताओं में मनोज तेवतिया मनोज पार्षद हरीश पूर्व पार्षद राजेद्र चौधरी धर्मवीर नेता सिंटू नेहरा उर्मिला जगवती, ज्ञानेंद्री साधना पुष्पा आदि शामिल थे।           


रक्तदान को गये भाजपा विधायक, संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल को हुआ कोरोना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह के अन्तर्गत प्रथम दिन आज भाजपा जिला कार्यालय पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था।


शामली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बर्थ डे पर कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने पहुंचे भाजपा विधायक ने अपना कोविड टेस्ट कराया तो वह कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके साथ ही भाजपा के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में भी हलचल मच गयी। विधायक ने खुद को आइसोलेट करते हुए उनके सम्पर्क पर आये लोगों से अपना टेस्ट कराने और सावधानी बरतने की अपील की है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के अन्तर्गत भाजपा के जिला कार्यालय पर संगठन की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था। इसमें 70 कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट किया गया। इसमें ब्लड डोनेट करने के लिए भाजपा के सदर सीट से विधायक तेजेन्द्र निर्वाल भी पहुंचे थे।                 


ढाई हजार कर्मचारियों में 8 हजार रहे मौजूद

नगर निगम ढाई हजार सफाई कर्मचारियों से करा रहा है। 8 हजार कर्मचारियों का काम – पार्षद प्रदीप चौहान।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने सफाई नायकों के साथ उनकी समस्याएँ। जानने और उनके समाधान तलाशने के लिए एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि महानगर की आबादी के दृष्टिगत 5,000 सफाई कर्मचारियों की और आवश्यकता है। परंतु नगर निगम के अधिकारी मात्र ढाई हजार कर्मचारियों से 8000 सफाई कर्मचारियों का काम करा रहे हैं। सफाई कर्मचारियों की साप्ताहिक छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस की सभी विभागों में छुट्टियां होती हैं। परंतु सफाई कर्मचारियों की कोई छुट्टी नहीं होती। सफाई कर्मचारियों को मास्क सैनिटाइजर झाड़ू इत्यादि से भी वंचित कर दिया गया है।  सफाई कर्मचारी अपने पैसे की झाड़ू खरीद कर सफाई जैसा महत्वपूर्ण काम करते हैं जिस कारण उनमें भारी असंतोष है।


बैठक के दौरान सफाई नायकों ने अपनी समस्याओं के संदर्भ में अवगत कराया। कर्मचारियों ने बताया कि निगम में ढाई हजार सफाई कर्मचारी काम करते हैं। इन्हीं कर्मचारियों से निगम के अधिकारी रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था भी शुरू कराना चाहते हैं। अब तक आउटसोर्सिंग सीएलसी और अन्य भर्तियों के लगे सफाई कर्मचारी घर पर बैठे वेतन पा रहे हैं।भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए 11 सदस्यीय टिम का गठन किया है। यह टीम नगर निगम के सफाई नायक सफाई कर्मचारी तथा ड्राइवरों की समस्याओं का समाधान कराएगी। भाजपा नेता प्रदीप चौहान ने आश्वासन दिया है। किसी भी सफाई के नायक किसी भी सफाई कर्मचारी का किसी भी ड्राइवर का उत्पीड़न किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल सफाई नायक द्वारा की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राम भूल दीवान राजेंद्र चौहान श्याम लाल वाल्मीकि शक्ति जीवन लाल,  प्रवीण गहलोत संजय लाल गहलोत बबलू भाई, बड़ोद राजेंद्र चौहान सनी नीरज बाल्मीकि विजेंद्र सिंह कपिल चौहान, सोनू जी निवास मनोज सूट मनोज पिंकी बाल्मीकि विनोद वाल्मीकी संजय चड्ढा नरेश पाल ढिल्लों इशांत बाल्मीकि देवेंद्र कुमार जय कुमार रिंकू बाल्मीकि आदि सैकड़ों सफाई नायक इस अवसर पर मौजूद रहे।             


निराश्रित महिला के पक्ष में गोस्वामी समाज

भानु प्रताप उपाध्याय 


विधवा निराश्रित महिला के गॉव से पलायन को लेकर पक्ष में उतरा गोस्वामी समाज
डीएम साहब को दिया ज्ञापन वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का दिया भरोसा का निष्पक्ष होगी जांच।


शामली। स्वामी समाज गढ़ी पुख़्ता नेम डीएम शामली जसमीत सिंह कोर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में गोस्वामी समाज ने कहा ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला थाना गढ़ी पुख़्ता में काजल पुरी पत्नी स्वर्गीय सुशील पुरी नाम की महिला है। उक्त महिला बहुत ही गरीब एवं विधवा बेसहारा है। गांव 17 बीघे जो  200 वर्षो से परिवार जुताई करता आ रहा था। उक्त भूमि को गांव  के कुछ दबंग लोग हड़पना चाहते हैं। तथा आए दिन तंग व परेशान कर रहे हैं। काजल पुरी इन रोज रोज की लड़ाई झगड़े एवं इनकी गंदी हरकतों से काफी मानसिक रूप से परेशान हो गई है। काजल पुरी के पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। जोकि पलायन भी कर चुकी है गोस्वामी समाज ने कुछ दबंग लोग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए डीएम शामली को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ज्ञापन  देने वालों में भाजपा युवा नेता अनुकूल गिरी ,प्रशांत गिरी ,राजू गिरी ,अजय गिरी , सुधीर गिरी, पंकज गिरी,  सतबीर गिरी, भरत गिरी गोस्वामी समाज आदि लोग मौजूद रहे ।वही डीएम जसमीत सिंह कौर ने आश्वासन का  भरोसा दिया वही इस संबंध में  निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करनी का आश्वासन दिया।               


बढ़ते बाल-श्रम की मिल रही है शिकायतें

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। दुकानोंं पर बाल श्रम की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार को एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट की टीम ने गढीपुख्ता पुलिस के सहयोग से कस्बे के बाजारों में स्थित हलवाई व किराना की दुकानों पर छापेमारी की लेकिन कोई भी बाल श्रमिक कार्य करता नहीं मिला। टीम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम लिया तो कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम की छापेमारी से बाजार में हडकंप मचा रहा। 
जानकारी के अनुसार प्रदेश शासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि शहर व कस्बों में हलवाई, ढाबों, परचून आदि की दुकानांे पर नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा हैं जिसके बाद प्रदेश शासन ने एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट का गठन कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सोमवार को एंटी ह्यूमन टैªकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक सीमा हैड कांस्टेबिल आशा, विजयपाल सिंह, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के विनोद कुमार के साथ गढीपुख्ता थाने पहुंची तथा अपनी आमद दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस के साथ कस्बे के बडा बाजार व छोटा बाजार सहित अन्य बाजारों में हलवाईयों व परचून की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान किसी भी दुकान पर कोई भी नाबालिग बच्चा कार्य करता नहीं मिला। टीम की प्रभारी निरीक्षक सीमा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि यदि नाबालिग बच्चों से काम कराया तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने अन्य बाजारों में भी दुकानांे की कडी निगरानी की। इस मौके पर गढीपुख्ता थाने के एसआई अशोक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। दूसरी ओर टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।               


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...