मंगलवार, 25 अगस्त 2020

'सुपर-पावर' को अदालत में घसीटाः चीन

बीजिंग/वाशिंगटन डीसी। टिकटॉक पर पाबंदी को लेकर चीन की कंपनी ने अमेरिका की सरकार को अदालत में घसीटा है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी के बीच टिकटॉक ने अदालत से अपील की है कि ट्रंप प्रशासन को कंपनी पर बैन लगाने से रोका जाए। सोमवार को टिकटॉक ने ब्लॉग के जरिए कहा कि इसकी मूल कंपनी बाइटडांस लि. ट्र्ंप प्रशासन के आदेश को चुनौती देने जा रही है, जिसमें कहा गया है कि इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट के जरिए अमेरिकी नागरिकों को टिकटॉक के साथ व्यापार करने से रोका जाएगा। 


हालांकि अबतक इस आदेश का कोई असर नहीं दिखा है, लेकिन इससे तनाव पैदा हो रहा है क्योंकि अमेरिका ने कहा है कि चीनी व्यापार से उसके देश को खतरा है। टिकटॉक ने दलील दी है कि उससे सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं है। व्हाइट हाउस ने इस संबंध में 14 अगस्त को दूसरा आदेश जारी किया था जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कंपनी से अमेरिका में अपना कारोबार बेचने को कहा गया था। ये आदेश विदेशी निवेश संबंधिक एक कमेटी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के बाद दिया गया था जिसमें कहा गया था। इसे अदालत में खारिज कर पाना असंभव है। बता दें कि चीन की कंपनी बाइटडांस के पास वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक का स्वामित्व है। चीन की कंपनी ने रविवार को कहा था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लोकप्रिय ऐप के साथ किसी तरह के अमेरिकी लेनदेन पर रोक के आदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी अमेरिका में अपना कारोबार बंद करने की भी तैयारी कर रही है।


ट्रंप ने छह अगस्त को टिकटॉक और वीचैट पर अमेरिका में परिचालन पर प्रतिबंध के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। अमेरिकी प्रशासन का कहना था कि ये ऐप देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। आदेश के अनुसार, अमेरिकी अधिकार क्षेत्र के तहत बाइटडांस के साथ किसी तरह के लेनदेन पर 45 दिन या सितंबर मध्य तक रोक लग जाएगी। अमेरिकी अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कंपनी अमेरिकी प्रयोगकर्ताओं का ब्योरा चीन सरकार के साथ साझा कर सकती है। हालांकि, बाइटडांस ने इसका खंडन किया है।


ट्रंप प्रशासन द्वारा 14 अगस्त को जारी एक अलग आदेश में बाइटडांस को टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को समेटने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है। टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को बेचने के लिए बाइटडांस संभावित खरीदारों मसलन माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकल से बातचीत कर रही है।                 


'परमाणु' बमबर्सक जंगी जहाज तैनात किए

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी/बीजिंग। भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन को युद्ध भड़काने से रोकने के लिए अमेरिका ने अपने जंगी जहाज युद्धपोत और परमाणु बमवर्षक लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। अमेरिका द्वारा दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत और हिंद महासागर के डिएगो गार्सिया द्वीप में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम तीन बी-2 स्टील्थ बमवर्षक तैनात किया गया है। 


अमेरिका का यह कदम लद्दाख से लेकर ताइवान तक चीन को रोकने के लिए एक स्पष्ट संदेश है। दोनों क्षेत्रों में जारी गतिरोध के बीच तीन रडार-विकसित बमवर्षक, जो दुनिया में सबसे उन्नत के लड़ाकू विमान के रूप में पहचाने जाते हैं, 12 अगस्त को डिएगो गार्सिया में पहुंचे। अमेरिका का यह नौसैनिक अड्डा भारत से महज 3,000 किलोमीटर दूर है। इसी के साथ अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भी 14 अगस्त को दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया था।                   


वैक्सीन रजिस्टर्ड करने वाला रूस पहला देश


मास्को। कोरोना वायरस की वैक्सीन रजिस्टर करने वाला रूस दुनिया का पहला देश है। रूस अब बेलारूस को अपनी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की सप्लाई करने जा रहा है। रूसी वैक्सीन हासिल करने वाले बेलारूस पहला देश होगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को वैक्सीन की पहली खेप भेजने का आश्वासन दिया है। दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है। बता दें कि बेलारूस में इस वक्त सरकार विरोधी प्रदर्शन भी चल रहे। इसी महीने बेलारूस में चुनाव हुए थे जिसके नतीजे आने के बाद राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने अलेक्जैंडर लुकाशेन्को से देश के हालात पर भी चर्चा की और कोरोना वैक्सीन भेजने की बात कही।



विदेशों से लोगों को लाने का सिलसिला जारी

नई दिल्ली/ पेरिस। वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लोगों को ले आने का सिलसिला जारी है। इसके लिए सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया सुविधा मुहैया करा रही है। एयर इंडिया ने भारत से पेरिस के लिए 13 अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू करने की प्लानिंग की वंदे भारत मिशन के तहत इसकी बुकिंग भी होनी शुरू हो चुकी है।


एयरलाइन ने बुकिंग की शुरू
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत मिशन के तहत एयरइंडिया एयरलाइन ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह एक्स्ट्रा फ्लाइट देश में दिल्ली और चेन्नई से पेरिस के बीच ऑपरेट की जाएंगी। कोविड-19 की वजह से भारतीयों को लाने-ले जाने के लिए एयर इंडिया ने सर्विस शुरू की है।             


भारतीयों से अमेरिकन एंकर की अपील


भारतीयों से अमेरिकन एंकर की अपील


उल्लू की बुद्धिमत्ता से ट्रंप की तुलना




वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में कोरोना वायरस संकट के बीच राष्ट्रपति चुनावों का जोर चल रहा है। हाल ही में डेमोक्रेट्स का कन्वेंशन खत्म हुआ है और बीते दिन रिपब्लिकन के कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। इस बीच भारत में मंगलवार को अमेरिका के चुनाव से जुड़ा एक ट्रेंड वायरल होने लगा, जिसमें अमेरिकी चैनल की एंकर डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन को लेकर बयान जारी कर रही हैं। अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज की प्रेंजेटर टॉमी लेहरन का एक वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन पर बात कर रही हैं और साथ ही भारत में अपने फैंस को संबोधित कर रही हैं।               



किसी पद नहीं, यहां देश का सवाल है

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार को हुई बैठक में सोनिया गांधी के पद पर बरकरार रहने का फैसला होने के बाद भी ऐसा लगता है कि पार्टी में मामला रफा-दफा हो गया है।पार्टी में नेतृत्व की बदलाव की मांग को लेकर कई वरिष्ठ नेताओं सहित 20 से ज्यादा नेताओं की ओर से चिट्ठी लिखे जाने पर शुरू हुए विवाद से ऐसा लग नहीं रहा है कि पार्टी का जल्द ही छूटना। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पूरे मामले में सार्वजनिक रूप से मुखर दिख रहे हैं। सोमवार को राहुल गांधी के कथित बयान के खिलाफ सीधे ट्विटर पर आकर ट्वीट करने के बाद सिब्बल ने मंगलवार को एक ट्वीट किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह किसी पद के बारे में नहीं, यह मेरे देश के बारे में जो सबसे महत्वपूर्ण है।               


गार्डों पर मामला दर्ज, लाखों का माल गायब

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


सिक्योरटी गार्डों पर रिपोर्ट लाखों का सामान गायब


हापुड़। एक मोटर गोदाम में दो लाख का सामान चोरी होने पर गोदाम मालिक ने वहां तैनात सिक्योरटी गार्डों पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग ततारपुर बाइपास पर एसआईएस मोटर कंपनी स्थित है। दो दिन पूर्व गोदाम से दो लाख रुपये के बैट्री, टायर व अन्य सामान चोरी हो गया था। गोदाम मालिक ने सिक्योरिटी गार्ड कुशलपाल व हरेंद्र पर सामान गायब करनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।              


1 किशोरी से रेप, दूसरी का अपहरण

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
एक किशोरी से रेप, तो दूसरी का अपहरण


हापुड़। जनपद में बच्चियों के साथ रेप और अपहरण की घटनाएं रुकनें का नाम ही नहीं ले रही है। देर रात एक किशोरी से रेप, तो दूसरी बच्चीं के अपहरण की वारदात सामनें आई है। हापुड़ के एक मौहल्ला निवासी एक किशोरी अपने घर में अकेली थी ,तभी मौहल्लें में रहने वाला राहुल उनके घर आया और किशोरी के साथ रेप का प्रयास करनें लगा। किशोरी द्वारा विरोध करनें पर राहुल ने मारपीट कर किशोरी से रेप कर फरार हो गया।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उधर बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी रविवार को कार्य के लिए जंगल गई थी। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। वही पूरी रात घर नहीं लौटी।                 


हत्याः कलम के सिपाहियों में रोष की लहर

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जनपद हापुड़ में कलम के सैकड़ों सिपाहियों में उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई पत्रकार की हत्या के बाद रोष की लहर


हापुड़। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही पत्रकारों की हत्या के बाद अब पत्रकारों में रोष की लहर दिखाई दे रही है। जिसका असर उत्तर प्रदेश के बलिया में हुई पत्रकार की हत्या के बाद हापुड़ में देखने को मिला सैकड़ों पत्रकारों ने एकत्रित होकर एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। अभी कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में एक पत्रकार की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे अब हाल ही में दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की है। जहां पत्रकार को बेखौफ बदमाशों ने बड़े ही बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी इसी बात से नाराज प्रदेश सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए आज हापुड़ के एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है। वही मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग भी की है। हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है अगर निष्पक्ष खबर लिखने वाले पत्रकारों पर इसी तरह से हमले होते रहेंगे तो पत्रकारों का मनोबल टूटता रहेगा और चौथा स्तंभ कमजोर हो जाएगा, पत्रकारों का कहना है। बलिया में हुई पत्रकार की बेरहमी से हत्या करने वाले बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर फांसी की सजा होनी चाहिए इस मौके पर हापुड़ के सभी पत्रकार मौजूद रहे।               


सेना भर्ती शुरू, नवंबर में होगी परीक्षा

भारतीय सेना भर्ती का इंतजार खत्म, नवंबर में होगी परीक्षा, देखिये शेड्यूल


नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। दरअसल सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खां ने बताया कि गत फरवरी माह में रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा एक नवम्बर को होगी।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा चिकित्सा परीक्षण में फिट रहने वाले उम्मीदवारों एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, अब उन्हें नए एडमिट कार्ड लेने होंगे। भर्ती कार्यालय द्वारा यह सूचना संबंधित उम्मीदवारों की ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा रही है।चिकित्सा परीक्षण में सफल रहने वाले उम्मीदवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भर्ती कार्यालय में अपने पूराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरएमडीसी 1000-1340 तक 17 अक्तूबर, 1341 से 1680 तक 18 अक्तूबर, 1681 से 2020 तक 19 अक्तूबर, 2021 से 2360 तक 20 अक्तूबर, 2361 से 2700 तक 21 अक्तूबर तक, 2701 से 3040 तक 22 अक्तूबर तक, 3041 से 3380 तक 23 अक्तूबर तथा 3381 से 3766 तक 24 अक्तूबर को सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से संबंधित उम्मीदवार अपने पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।             


वायु सेना में शामिल होने के लिए 'एप' तैयार

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए यह एप है बड़े काम का।


दिल्ली-वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में 24 अगस्त, 2020 को वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया यह मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा।               


बलिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या

बलिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या, मचा हड़कम्प न्यूज़ उत्तराखंड समाचार से चैनल हेड पुनीत रोहिल्ला की रिपोर्ट


बलिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या, मचा हड़कम्प,


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना सोमवार देर शाम की है। पत्रकार की जानकारी मिलते ही जनपद में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फेफना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। कुछ देर बाद ही एसपी, एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के पास हुई है।कविता गर्ग


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...