शनिवार, 20 जून 2020

सूर्य ग्रहणः 5 घंटे 48 मिनट तक सूतक

नई दिल्ली। वर्ष 2020 का प्रथम सूर्य ग्रहण है। जिसमें सूतक 20 जून को यानी  आज रात्रि 09:16 बजे प्रारम्भ हो जायेगा। ग्रहण स्पर्श 21 जून प्रात 09 बजकर 16 मिनट कंकना क्रती प्रारम्भ। प्रात: 10 बजकर 19 मिनट ग्रहण मध्य दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कनकनाक्रृती समाप्त होगा। दोपहर  02 बजकर 02 मिनट ग्रहण समाप्त होगा। मॊक्ष 03 बजकर 04 मिनट  ग्रहण अवधि 05 घंटा 48 मिनट सूतक रहेगा। बालक वृद्ध और रोगियों के लिए नहीं होता है।

सूर्य ग्रहण के दरमियान आपके जो भी इष्ट हैं यानी जिस ईश्वर भगवान की आप रोजाना पूजा करते हैं। उन्हीं का ध्यान करते हुए 21 तारीख सूर्य ग्रहण के दरमियान आपने उसी देवता की ज्यादा से ज्यादा मंत्रोच्चारण द्वारा पूजा करनी है।

आप दुर्गा स्तुति / हनुमान चालीसा / बजरंग बान/

 शिव चालीसा / गायत्री मंत्र का उच्चारण, ओम नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण, ओम हेम् ह्रीम क्लीम चामुंडायै विचे 

( आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कम से कम 12 बार जरूर करें )

 ॐ घृणि आदित्य आए नमः का पाठ कम से कम 11 मालाएं जरूर करें जिन्होंने गुरु मंत्र ले रखा है वह अपने गुरु मंत्र की  भी माला चला  सकते हैं। किसी भी मंत्र का लगातार उच्चारण करते रहे इससे आपको जिंदगी में आने वाले समय में किसी तरह की भी कोई भी परेशानी नहीं होगी आपके  घर में सुख समृद्धि और दौलत के रास्ते खुलेंगे।

धन दौलत और सुख समृद्धि के लिए           

   एक विशेष उपाय

 घर में हर तरह की सुख समृद्धि खुशहाली दौलत शोहरत आपस में प्रेम को पाने के लिए आपको 21 जून सूर्य ग्रहण के दिन ₹1 का सिक्का अपने  पूजा वाले स्थान पर सूर्य देव का ध्यान करते हुए रख देना है और सूर्य ग्रहण के समाप्त होने के पश्चात सिक्के को गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर अपने पैसे वाले स्थान पर रखना है। जिससे आपके घर में बरकत बनी रहेगी धन दौलत की कभी कमी नहीं आएगी।

दानः- दान में आप गेहूं गुड़ एक छोटा सा तांबे का लोटा कुछ दक्षिणा लाल कपड़े में लपेटकर किसी सफाई कर्मचारी को सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद दे दें।

अगर किसी को पित्र दोष लगा हुआ है कुंडली में तो 21 जून ग्रहण वाले दिन वे लोग काला और भूरे रंग का कंबल काले और भूरे रंग की जूते दान में दे सकते हैं। जिससे आपके  पित्र प्रसन्न होंगे और आपको आशीर्वाद देंगे।

स्वामी तूफान गिरी जी महाराज ( मां बगलामुखी उपासक ) श्री पंच दशनाम भैरव जूना अखाड़ा सिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जून 21, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-313 (साल-01)
2. रविवार, जूूून 21, 2020
3. शक-1943, अषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अमावस्या/प्रतिपदा,सूर्य और चंद्र ग्रहण, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:28।


5. न्‍यूनतम तापमान 29+ डी.सै.,अधिकतम-41+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)


शुक्रवार, 19 जून 2020

सर्वदलीय बैठक, 20 दल हुए एकजुट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक इस वक्त चल रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भाग ले रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुरूआती संबोधन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष का सहयोग मांगा। राजनाथ सिंह ने गवलान घाटी में हुई झड़प पर भी विपक्ष के नेताओं को अपने स्तर से जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शाम पांच बजे से बुलाई गई। इस बैठक में कुल 20 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं। मीटिंग में पांच सांसद वाले दलों को ही आमंत्रित किया गया है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी, राजद, एआईएमआईएम जैसे कई दलों को पीएमओ ने इस मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया, जिससे इन दलों ने सार्वजिक रूप से नाराजगी भी जताई है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का मना जन्मदिन

अकांशु उपाध्याय 


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 50 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 19 जून, 1970 को दिल्ली में हुआ था। सोनिया और राजीव गांधी के दो बच्चों में राहुल गांधी बड़े हैं। उनकी छोटी बहन प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। नेहरू-गांधी परिवार में जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित हो चुके हैं। दिवंगत इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी का राजनैतिक ग्राफ उतार चढ़ाव भरा रहा है। पहली बार 2004 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीतकर उन्होंने संसद की दहलीज पर कदम रखा। उन्होंने अमेठी लोकसक्षा क्षेत्र का 2009 और 2014 संसद में प्रतिनिधित्व किया। 2007 में उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा युवाओं को पार्टी से जोड़ने की उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। उन्हें कांग्रेस की छात्र इकाई यूथ कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संघ के कामकाज को देखने के लिए कहा गया।


राहुल को 2017 में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया


2013 में राहुल गांधी को पार्टी ने आगे बढ़ाने का फैसला किया। उन्हें कांग्रेस उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया और 11 दिसंबर 2017 को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. 2019 का आम चुनाव राहुल गांधी के लिए किसी झटके से कम साबित नहीं हुआ। उन्हें अपनी पारंपरिक सीट से हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से जीत का परचम लहाराया। भले ही राहुल गांधी को अमेठी सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा मगर उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा केरल के वायनाड से बचा ली।


लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में अपने नुमाइंदे के तौर पर भेजा। 2019 के चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस मुखिया के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी बतौर अध्यक्ष स्वीकार की। हालांकि आम चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के खिलाफ राफेल सौदे को लेकर भष्ट्राचार का मुद्दा जोर शोर से उछाला था। अपनी सभाओं में राहुल गांधी जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी को ‘चौकीदार चोर है’ करते रहे। मगर जनता ने बीजेपी को एक बार फिर शासन करने का मौका दिया। गांधी परिवार के वारिस के जन्म दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है। कार्यकर्ता केक काटकर और ढोल नगाड़ों के स्वागत से अपने प्रिय नेता का जश्न मनाते हैं। मगर 20 सैनिकों की शहादत के शोक में इस बार राहुल गांधी का जन्मदिन नहीं मनाया जाएगा। कांग्रेस ने राज्य की इकाइयों को इस बारे में चिट्ठी भेजकर शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यकर्ताओं से मौन रहने का अनुरोध किया है।


अलग-अलग दो मुठभेड़ में 8 आतंकी ढेर

श्रीनगर। कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मारे गए। इनमें से तीन आतंकवादी पुलवामा जिले के अवंतीपुरा इलाके में, जबकि अन्य पांच शोपियां जिले में मारे गए। अवंतीपुरा क्षेत्र के मिज गांव में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जिसके बाद दो अन्य आतंकवादी गांव की एक मस्जद में छिप गए थे। विजय कुमार, आईजीपी (कश्मीर) ने कहा, “धैर्य और पेशे ने काम कर दिखाया। गोलीबारी या आईईडी का कोई प्रयोग नहीं किया गया। सिर्फ आंसू गैस के गोले का ही इस्तेमाल किया गया। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी गई। मस्जिद के अंदर छिपे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।”


मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मुहम्मद (जेएम) संगठन के थे। वहीं शोपियां जिले के बंदपावा गांव में शुक्रवार को हुए अन्य मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने कहा कि वे जैश-ए-मुहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के मिले जुले समूह से थे। स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने पुलवामा के अवंतीपुरा क्षेत्र और शोपियां जिले के बंदपावा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के बाद अभियान चलाया था।


रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने कहा, “अवंतीपोरा ऑपरेशन खत्म हो गया है जबकि शोपियां में ऑपरेशन अभी भी जारी है।”


शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 90.96 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 34,299.01 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पिछले सत्र से 43.55 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 10,135.20 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 127.33 अंकों की बढ़त के साथ 34335.38 पर खुला और 34,440.26 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 27.35 अंकों की तेजी के साथ 10,119 पर खुला और 10162.20 तक उछला।


पिछले सत्र में आई जोरदार लिवाली के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था, वहीं विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से तेजी का सपोर्ट मिला। हालांकि, बाजार के जानकार बताते हैं कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर निवेशकों के मन में आशंका बनी हुई है।


दिल्ली में संक्रमितो का आंकड़ा-50 हजार

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 13,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.80 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 2,04,711 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट 53.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2877 नए मामले सामने आए जो एक दिन का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 49,979 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 3884 मरीज ठीक हुए हैं और इसका आंकड़ा बढ़कर 21,341 हो गया है।








 




 








वहीं, बीते 24 घंटों में 65 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1969 पहुंच गया है.उधर, दिल्ली में कोरोनावायरस टेस्टिंग के दाम घटा दिए गए हैं. यहां कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए लोगों को अब पहले से आधे पैसे खर्च करने होंगे. दिल्ली सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपए करने का फैसला किया है.’


देश में जांच का समान खर्च होना चाहिए

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोरोना महामारी के इलाज में कोताही और शवों की बदइंतजामी को लेकर स्वतः संज्ञान मामले में सभी राज्यों में जांच आदि में एकरूपता लाने सहित कई दिशानिर्देश शुक्रवार को जारी किए।


न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने कोरोना जांच के लिए उचित दर तय करने तथा देश भर में इस संबंध में एकरूपता लाए जाने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने कहा कि देशभर में कोविड टेस्ट की कीमत एक समान होनी चाहिए। यह कहीं 2200 रुपये है तो कहीं 4500 रुपये है। न्यायालय ने अपने निर्देश में कहा कि कोरोना मरीजों की देखभाल और शवों को संभालने में खामियों को दूर करने, सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, विशेषज्ञों की टीम को अस्पतालों का दौरा करना चाहिए और वहां जरूरी उपाय करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए। न्यायालय ने दिल्ली सरकार से पूछा कि ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए पांच साल पहले मिले 60 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अब तक क्यों नहीं किया गया? शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार के उस आदेश पर नाराजगी जताई जिसमें मरीजों या उनके रिश्तेदारों को कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिल सकती है। न्यायालय ने कहा कि मरीजों और रिश्तेदारों को ये रिपोर्ट मिलनी चाहिए। न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से अपने आदेश की समीक्षा करने के लिए कहा है।


ग़ौरतलब है कि कोरोना के इलाज में फैली अव्यवस्था पर न्यायालय ने खुद संज्ञान लेकर केन्द्र सरकार और दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और प.बंगाल को नोटिस जारी किया था। न्यायालय ने आज सभी के जवाब सुनने के बाद कहा कि विस्तृत आदेश वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।


शामली में कोरोना विस्फोट, 13 नए संक्रमित

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। जनपद में आज कोरोना का बडा विस्फोट हुआ है। जहां कोरोना के चलते शामली जनपद के कस्बा कैराना की एक महिला की मौत का समाचार है, वहीं जनपद में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोहराम मच गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 31 हो गई है।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद के कस्बा कैराना की कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक महिला की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें मेरठ रैफर किया गया था, जहां आज उनकी मृत्यु हो गई है। उनका अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आज 13 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से आठ पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के ही है, जबकि 5 नए केस है। प्रशासन द्वारा नए कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाईन किए जाने तथा उनके क्षेत्रों को सील कराए जाने की कार्यवाही कराई जा रही है।

प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया

कानपुर। मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर आज तीसरे दिन भी सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी कर देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर अभी तक कार्यवाही न होने से हिंदू-मुस्लिमों में सरकारों के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जा रही है उसी को लेकर कर्नलगंज, कारी साहब पार्क में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश देवगन को गिरफ्तार करों, ख्वाजा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही करों, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही करों आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार की अभी तक कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी। इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि 4 दिन होने के बाद भी न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश के करोड़ो हिंदू-मुसलमानों में गुस्सा है और सरकार उन पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही न कर उनकों गुस्से को बढ़ाने का काम कर रही है।
गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया, यूरोप, अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार में चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे है पूरी दुनियां में उनका सम्मान और देश के सुल्तान के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है।
प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, मोहम्मद शफी, तहसीन अंसारी, रिज़वान मंसूरी, रियाजत कादरी, मुशीर कादरी, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।


भेदभाव करने वाले डॉक्टरों पर कार्यवाही

दुःखद!चिकित्सक ही करें नफरत व भेदभाव तो कहां जाएं इलाज करवाने !

 

क्या मेरठ की भांति भेदभाव करने वाले चिकित्सकों पर हो पाएगी कार्यवाही?

 

मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। वैश्विक महामारी (कोविड 19) कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के दौर में चिकित्सक ही धर्म के भेदभाव के आधार पर मरीजों का उपचार कर रहे हैं।  हादसे में घायल एक युवक को जब उसके परिजन हॉस्पिटल ले गए तो वहां मौजूद कम्पाउंडर ने डॉक्टर साहब को फोन करके इमरजेंसी केस बताकर आने को कहा। डॉक्टर ने सबसे पहले मरीज़ का नाम व पता फोन पर ही पूछा, मरीज़ का नाम व पता बताने के बाद डॉक्टर ने मरीज़ का उपचार करने से इंकार करते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि खालापार क्षेत्र से कोई मरीज़ नहीं देखा जाएगा। क्या मेरठ की भांति मुज़फ्फरनगर में भी डॉक्टरों द्वारा भेदभाव किया जाना उचित है? मेरठ के प्रशासन की सख्ती के बाद क्या मुज़फ्फरनगर प्रशासन भी उक्त हॉस्पिटल के विरुद्ध मुकदमा चलाने का कदम उठा पायेगा? आइये जानते हैं देर रात वायरल हुई वीडियो की संपूर्ण जानकारी।

यह था प्रकरण चोटिल मरीज़ को लेकर उसके परिजन आनन फानन में मेरठ रोड स्थित एक अस्पताल पहुंचे। वहां मौजूद कम्पाउंडर ने डॉक्टर साहब को फोन करके इमरजेंसी केस बताकर आने को कहा। डॉक्टर ने सबसे पहले मरीज़ का नाम व पता फोन पर ही पूछा, मरीज़ का नाम व पता बताने के बाद डॉक्टर ने मरीज़ का उपचार करने से इंकार करते हुए यह कहकर फोन काट दिया कि खालापार क्षेत्र से कोई मरीज़ नहीं देखा जाएगा। डॉक्टर के कंपाउंडर ने बाद में मरीज़ से कहा  कि आप अपने मरीज को कहीं और ले जाएं डॉक्टर साहब ने खालापार क्षेत्र से मरीजों को देखने से इंकार कर दिया है। (ज्ञात हो कि खालापार मुस्लिम बहुल इलाका है) जिस पर मरीज के परिजन और कंपाउंडर में काफी बहस हुई मरीज के परिजन कंपाउंडर के सामने गिड़गिड़ाते रहे लेकिन कंपाउंडर ने सिर्फ यह कहा कि आप खालापार से हो खालापार का मरीज हम नहीं देखेंगे। मरीज के तीमारदार ने हॉस्पिटल से बाहर जाकर अपने फोन का कैमरा वीडियो मोड पर चालू करके फिर से अंदर गया जिसके बाद हुई रिकॉर्डिंग में स्पष्ट तौर से कंपाउंडर सख्त लहजे में खालापार के मरीज ना देखने की बात कह रहा है। यदि यह वीडियो रिकॉर्ड न होती तो कोई भी उक्त प्रकरण पर विश्वास ही ना करता।

 

*वीडियो वायरल के साथ क्या है दावा*

कल शाम से ही मुजफ्फरनगर के कई व्हाट्सएप ग्रुप में यह वीडियो वायरल किया जा रहा है। साथ ही दावा भी किया जा रहा है कि यह वीडियो जनपद मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित बहुचर्चित मिनोचा नर्सिंग होम का है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले तीमारदार के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। लेकिन वीडियो में यदि हम ध्यान से देखें तो यह वीडियो स्पष्ट तौर से मिनोचा नर्सिंग होम की है ऐसा प्रतीत होता है। यदि यह प्रकरण मिनोचा नर्सिंग होम का ही है तो मिनोचा नर्सिंग होम भी खालापार क्षेत्र में ही आता है।

क्या है लोगों की प्रतिक्रिया!

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने खालापार क्षेत्र के मरीजों के साथ होने वाले भेदभाव व नफरत को आम बताया तो कई लोगों ने मिनोचा नर्सिंग होम के विरुद्ध मेरठ के एक अस्पताल की भांति सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। 

ठोस कदम उठाना कितना उचित

मेरठ में भी मुस्लिम मरीजों के साथ भेदभाव करने के आरोप में प्रशासन द्वारा एक चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद चिकित्सक ने माफी मांग कर भविष्य में दोबारा भेदभाव ना करने की बात कही थी। यदि मुजफ्फरनगर प्रशासन भी इस मामले में सख्ती के साथ ठोक कदम उठाता है तो यह मामला जनपद मुजफ्फरनगर का आखरी मामला साबित हो सकता है। यदि इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाए तो यह मात्र एक मामला नहीं, सिर्फ एक शुरुआत कहा जाना उचित रहेगा।यदि इस पर रोक न लगी तो यह कदम बढ़ते बढ़ते आग में घी का काम करेंगे और भेदभाव के साथ नफरत भी आम हो जाएगी!

सत्येंद्र की बिगड़ी तबीयत, सांस में दिक्कत


  • सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ी

  • ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया


नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत फिर बिगड़ गई है। सत्येंद्र जैन को सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दो दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।


शुक्रवार को सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत आई, जिसके बाद अब उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में सत्येंद्र जैन का इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को कुछ दिन पहले बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था. उनका शुरुआती टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत सुधरने भी लगी थी। लेकिन दो दिन पहले सत्येंद्र जैन का एक और कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे। अब शुक्रवार को एक बार फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई है।


आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए जाने से पहले सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. दिल्ली के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो बैठक ली थी, उसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन ने भी हिस्सा लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. बीते दिनों उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...