गुरुवार, 14 मई 2020

14 को चांद-मंगल ग्रह नजदीक दिखेंगे

नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से आसामन बेहद साफ है और रात के समय तो झिलमिल सितारों का नजारा ही अद्भुत होता है। दरअसल, पिछले कुछ वक्त से लॉकडाउन के कारण देशभर में वायु प्रदूषण के स्तर में भारी कमी देखने को मिली है। ऐसे में बड़े शहरों का आसमान भी इन दिनों साफ हो गया है। ऐसे में आसमान में चांद के साथ दिखने वाले अलग-अलग ग्रह आजकल लोग आसानी से देख पा रहे हैं और इसके लिए उन्हें किसी चश्मे या दूसरी चीज की जरूरत नहीं है। 
लोग बिना किसी बाइनोकुलर या टेलीस्कोप के आसानी से आसमान में साफ-साफ इन ग्रहों को देख सकते हैं. इसके लिए केवल आपको बिना बादल वाला आसमान और थोड़ा सा धैर्य रखने की जरूरत है और बस आप अंतरिक्ष में होने वाले इन ईवेंट्स को आसानी से देख सकते हैं।


12 मई की सुबह आसमान में चांद के साथ ब्रहस्पति ग्रह नजर आया था और अब जगह बदल जाने के बाद 14 मई को आसमान में चांद के साथ मंगल ग्रह नजर आएगा. 14 मई को आसमान में चांद और मंगल ग्रह काफी नजदीर दिखाई देंगे। हालांकि, अंतरिक्ष में वह असल में एक दूसरे के इतने नजदीक नहीं होंगे।


चांद और मंगल ग्रह को आप 14 मई को सुबह सूरज निकलने से पहले आसमान में आसानी से देख सकते हैं।आपको ग्रह को देखने के लिए दक्षिण-पूर्व की ओर देखना होगा. यदि आप उस दिशा का पता नहीं लगा पाते हैं तो आप अपने डिवाइस पर कम्पास ऐप की मदद ले सकते हैं।
अर्थस्काय.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों मंगल ग्रह काफी ब्राइट नजर आ रहा है। सूरज को छोड़ कर मंगल ग्रह अंतरिक्ष में रात के वक्त नजर आने वाली चीजों में 8वां सबसे चमकीला ऑब्‍जेक्‍ट है, लेकिन मंगल ब्राइटेनस के मामले में ब्रहस्पति ग्रह जैसा नहीं है। दरअसल, ब्रहस्पति चौथा सबसे बड़ा ऑब्‍जेक्‍ट है और यह मंगल के मुकाबले 12 गुना ज्यादा चमकदार है।


गूगल ने पराग्वे का राष्ट्रीय दिवस मनाया

न्यूयॉर्क। डूडल पराग्वे के राष्ट्रीय दिवस को मनाता है, जिसे स्थानीय रूप से दियारा डे इंडिपेंडेंस नैशनल के नाम से जाना जाता है। 1811 में इस दिन, भूमि-बंद देश का नाम “द हार्ट ऑफ साउथ अमेरिका” घोषित किया गया था।


पराग्वे की बहुसंख्यक जातीय आबादी, गुआरानी वंश और यूरोपीय, ज्यादातर स्पेनिश, मूल लोगों का एक संयोजन है। संस्कृतियों का यह संलयन पारंपरिक रूप से स्पैनिर्ड्स द्वारा पराग्वे के लिए शुरू की गई पारंपरिक कढ़ाई फीता में परिलक्षित होता है, जिसे aranandutí (“मकड़ी के जाले” के रूप में जाना जाता है), और पैराग्वेयिन राजवंश के भाषा विज्ञान के बीच, जिनमें से कई लोग गुआरानी और स्पेनिश दोनों बोलते हैं।


राष्ट्रीय अवकाश और इसकी समृद्ध संस्कृति के सम्मान में, पूरे देश में पराग तिरंगा झंडा ऊंचा उठता है। डूडल कलाकृति में दर्शाया गया, पराग्वे का झंडा दुनिया के कुछ राष्ट्रीय झंडों में से एक है, जिसके दोनों ओर अलग-अलग प्रतीक चिन्ह हैं।


डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, शौचालय की सफाई

जकार्ता। लॉकडाउन में नरमी के बाद देश अपने नागरिकों को सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने को सख्‍ती से नियम लागू कर रहे है। ऐसे में इंडोनेशिया में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को शौचालय साफ करने की सजा देने की घोषणा की गई है। एक विदेशी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावित देशों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं और इन्‍हें पूरा करने के लिए सख्‍ती से कहा गया है।
इस सजा का मकसद कोरोना के प्रसार को रोकना है।


ज्यादातर देशों में नागरिक सामाजिक दूरी के आदेशों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्‍लंघन कर रहे हैं. ऐसे में इंडोनेशिया के अधिकारियों ने इसका उल्लंघन करने वालों के लिए दंड की घोषणा की है. 'एआरवाई न्‍यूज' के मुताबिक इंडोनेशियाई अधिकारियों का कहना है कि सामाजिक दूरी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले को सजा के तौर पर अपने शौचालयों की सफाई करनी होगी। विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार यह सुधार और सुधार के उद्देश्य से दी गई सजाओं में से एक है और इसका उद्देश्य कोरोना के प्रसार को रोकना है। इसी तरह इंडोनेशिया मास्‍क न लगाने वालों को ढाई हजार इंडोनेशियन रुपया यानी 17 डॉलर जुर्माना भी भरना पड़ेगा।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में अब तक 1028 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 15,438 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। ऐसे में देश में वायरस का खतरा और न फैले इसके लिए नागरिकों को सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने को कहा गया है। हालां‍कि इस महामारी के बावजूद कई लोग ऐसे भी हैं, जो इन नियमों का लगातार उल्‍लंघन कर रहे हैं। इसके लिए देश में कई तरह की सजा देने की बात की जा रही है।टॉयलेट साफ करने की सजा देना भी इन्‍हीं में से एक है।


53 किलो से अधिक चरस बरामद की

राणा ओबराय


हरियाणा पुलिस को तस्करों के खिलाफ फिर मिली बडी सफलता, 53 किलो से अधिक की चरस बरामद

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस द्वारा लाकॅडाउन में भी मादक पदार्थ तस्करों पर ताबडतोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने नशा सौदागरों पर एक ओर प्रहार करते हुए जिला भिवानी ने 53 किलो 600 ग्राम चरस बरामद कर इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जयपाल के रूप में हुई है, जो कि गांव मिताथल का निवासी है।आरोपी मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ को ले जा रहा था। पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने महम रोड, भिवानी के पास यह कार्रवाई कर आरोपी को काबू किया। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाके पर प्लास्टिक की थैलियों को ले जा रहे एक मोटरसाइकिल चालक को रोककर नियम अनुसार तैलाषी ली तो उसके कब्जे से 53 किलोग्राम 600 ग्राम ’चरस’ बरामद हुई।


विवादः किशोरी को पीटकर किया घायल

पुराने विवाद के चलते किशोरी को पीटकर किया घायल


सीएचसी में कराया गया भर्ती


फतेहपुर। घरेलू कलह के चलते किशोरी को पड़ोसी महिलाओं और उनके परिवार के पुरुष सदस्यों ने पीटकर घायल कर दिया घायल किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार जाफर गंज थाना क्षेत्र के धीर का पुरवा गांव में पुरानी रंजिश के चलते देवी चरण की 17 वर्षीय पुत्री शबनम को पड़ोसी महिलाओं तथा उनके परिवार के पुरुष सदस्यों ने पीटकर घायल कर दिया घायल किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया उधर सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है इस मामले में किशोरी के पिता देवीचरण ने बताया कि पुराने विवाद के चलते संगीता देवी पत्नी श्यामलाल सुशील कुमार पत्नी सुधा देवी आदि ने उनकी पुत्री को पीट कर घायल कर दिया है जिसके बाद से काफी देर से उनकी पुत्री भी हो रही मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।


लॉम्बार्ड के बच्चों को शरीर पर जलन

रोम। इटली के लॉम्बार्डी में बच्चों को शरीर पर जलन महसूस हो रही है। अकेले बरगामो शहर में 10 ऐसे मामले सामने आए हैं और अब एक अध्ययन में दावा किया जा रहा है कि ये कोरोना वायरस से जुड़े हुए हैं। डॉक्टरों के पास ऐसे बच्चे आए हैं जिनके पूरे शरीर पर लाल चकते बन गए हैं और हाथ-पांव में सूजन नजर आ रहा है।
अस्पताल में भर्ती हुए 80 फीसदी बच्चों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे जबकि 60 प्रतिशत गंभीर रोगों जैसे कि हार्ट डिजिज से पीड़ित थे। शरीर पर जलन महसूस करने वाले लक्षण सबसे पहले ब्रिटेन, इटली और फिर स्पेन के बच्चों में दिखाई दिए हैं। यह कावासाकी बीमारी से मिलता-जुलता है।


कावासाकी बीमारी अधिकांश पांच साल से कम उम्र के बच्चों में पाई जाती है। पिछले 5 सालों में 19 बच्चों में कावासाकी केे लक्षण दिखे हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि यह स्थिति कैसे पैदा होती है, लेकिन वैज्ञानिक मानते हैं कि संक्रमण के कारण इम्युन सिस्टम पर इसका असर पड़ता है।


बिजली बिल, जनता पर अतिरिक्त भार

प्रयागराज। जनहित संघर्ष समिति के प्रमिल केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के लोगो का धंधा ना होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करने को मजबूर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर घरेलू बिजली के बिल, कमर्शियल बिजली के बिल विभाग द्वारा भेजे जा रहे हैं। साथ ही प्राइवेट विद्यालय भी अपनी स्कूलों की फीस का मैसेज भी लोगों के मोबाइलों पर भेजने का काम कर रहे हैं। इन सभी के भुगतान को लेकर प्रयागराज की आम जनता काफी हैरान और परेशान हैं 3 महीने का बिजली का बिल बच्चों के स्कूल की शुल्क का बोझ जनता के ऊपर बढ़ता जा रहा है और जनता के ऊपर कर्ज़ का बोझ  धीरे-धीरे बढ़ता जा  रहा है।


इन सभी जन समस्याओं को देखते हुए जनहित संघर्ष समिति ने भारत सरकार से आवाहन किया है कि लाख डाउन के इस विपरीत परिस्थिति में घरेलू कमर्शियल बिजली का बिल के साथ प्राइवेट स्कूलों मै पढ़ने वाले बच्चों के स्कूलों की फीस को माफ कराया जाए।


बृजेश केशरवानी


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...