शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

महाराष्ट्र के सीएम की पीएम से मुलाकात

आकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की । किसी को सीएए से डरने की जरुरत नहीं है । राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) किसी को देश से बाहर नहीं करेगी।
महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली पहुंचे थे । उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे ने कहा, ”हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम, नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर चर्चा की है । मैंने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है । किसी को सीएए से डरना नहीं चाहिए ।”


मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ”सीएए कानून किसी से किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है । बल्कि यह तो पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है ।’ जब उद्धव मीडिया को संबोधित कर रहे थे तो उनके साथ पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत भी मौजूद थे ।
गठबंधन में कोई मतभेद नहीं
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार पांच साल तक चलाने वाले हैं । गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई।
मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से ये दूसरी मुलाकात थी । इससे पहले पिछले साल जब पीएम मोदी पुणे पहुंचे तो बतौर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को रिसीव किया था । मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे दिल्ली जाकर अपने ‘बड़े भाई’ पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे ।


डासना जेल में संगीत कार्यक्रम आयोजित

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। डासना की जिला जेल में इंडिया विजन फाउंडेशन के तत्वावधान में एक म्यूजिकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद नोएडा बरेली सहित अन्य जिलों के बंधुओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने अपने हुनर का जौहर दिखाए। मुख्य अतिथि के तौर पर डीजी जेल आनंद कुमार एवं आईजी मेरठ जोन त्रिपाठी, जेल सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार मिश्रा, डासना जिला जेल के जेलर आनंद कुमार शुक्ला नोएडा जिला जेल के जेलर सत्य प्रकाश सिंह सहित नोएडा गाजियाबाद के जिला जेल के डिप्टी जेलर बंदी रक्षक और अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया और डीजी जेल आनंद कुमार ने बर्तन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया है।


IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, DM सस्पेंड

यूपी में 13 IAS अफसरों के हुए तबादले


 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में 13 आई ए एस अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए ,जिला अधिकारी उन्नाव देवेंद्र पांडे को निलंबित किया है l सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टेलरेंस ,भ्रष्टाचार व स्कूलों के कंपोजिंट ग्रांट में घपले को लेकर निलंबित किया l


रविंद्र कुमार प्रथम को उन्नाव का नया डीएम बनाया


जसजीत कौर को डीएम शामली बनाया गया


अखिलेश सिंह को डीएम सहारनपुर बनाया गया


आंध्रा वामसी को डीएम झांसी बनाया गया


रूपेश कुमार को डीएम प्रतापगढ़ बनाया गया


भूपेंद्र एस चौधरी को डीएम कुशीनगर बनाया गया


अमित सिंह बंसल को डीएम बांदा बनाया गया


आलोक कुमार पांडे को विशेष सचिव चिकित्सा विभाग बनाया गया


राकेश कुमार मिश्रा को डीएम कन्नौज के पद पर तैनात किया गया


शिव सहाय अवस्थी को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त जीनियम गन्ना विकास विभाग बनाया गया


मार्कंडेय शाही को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया


अनिल कुमार सिंह को विशेष सचिव गृह एवं कारागार बनाया गया


हीरालाल को अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लखनऊ बनाया गया.


उत्तर प्रदेश की आज की बहुत बड़ी खबर


डीएम उन्नाव देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


कंपोजिट ग्रांट घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई


शासन की जांच में दोषी पाए गए डीएम


फंड को लेकर DM ने गलत फैसले लिए


IAS अफसर देवेंद्र पांडेय सस्पेंड किए गए


नीतीश के नेतृत्व में बदल रहा 'बिहार'

पटना। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार की खुले दिल से तारीफ की है। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है।अपने भाषण में उन्होनें अपने उन पुराने दिनों को भी याद किया जब वे पटना में रहा करते थे। 


जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा बिहार से पुराना नाता है। मैंने पुराना बिहार भी देखा है अब नया बिहार देख रहा हूं जहां चारों तरफ ब्रिज बन रहे हैं। ओवरब्रिज-अंडरब्रिज, मेट्रो रेल सबकुछ बन रहा है। बिहार में विकास नजर आता है। सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है वहीं पीएम मोदी भी केन्द्र की तरफ से कोई कोर-कसर बिहार के विकास के लिए बाकी नहीं रख रहें। 


बीजेपी अध्यक्ष ने पुरानी यादों का ताजा करते हुए कहा कि आपने पटना का एलसीटी घाट देखा है कि नहीं देखा पर मैंने देखा है मैं वहां  गया हूं वहां से कभी गाड़ी चढ़ायी है और रक्सौल जाने पर में पूरा दिन लगाया है। लेकिन आज तस्वीर बदल गयी है खासकर पिछले दस सालों में बिहार का जबरदस्त विकास हुआ है। अब सड़कों पर धड़ाधड़ गाड़िया दौड़ रही हैं। कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं रह गयी है।


जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये दे रहे हैं। केन्द्र सरकार लगातार बिहार में सड़कों-पुलों के साथ-साथ रेलवे का भी विस्तार कर रही है। वहीं पटना में अब मेट्रो रेल भी बनने लगा है। सब पीएम नरेन्द्र मोदी की बिहार के प्रति विशेष स्नेह-प्रेम का नतीजा है। बिहार के विकास में केन्द्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी ।  उन्होनें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी शिद्दत के साथ लग जाना है  ताकि कोई कोर कसर बाकी न रह जाए।


छात्रा का अपहरण, तीन नामदर्ज 1 अरेस्ट

अतुल त्यागी जिला प्रभारी  रिंकू सैनी रिपोर्टर  


परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का अपहरण, तीन नामदर्ज पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार 


हापुड। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दो दिन पूर्व इंटर के पेपर घर लौट रही एक छात्रा का कालेज के निकट तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। पीड़ित भाई ने तीनों के विरुद्ध नामदर्ज रिपोर्ट करवाई है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
   जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हरनाथपुर कोटा निवासी डालचंद  की नाबालिग पुत्री 20 फरवरी को गांधी स्मारक इंटर कालेज से इंटर का पेपर देकर घर लौट रही थी। पीड़ित भाई राहुल ने आरोप लगाया कि कालेज के पास खड़े तीन युवकोंमोहित,महकार ,मनोरी ने दिनदहाड़े उसकी बहन का अपहरण कर ले गए थे। जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों युवकों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।शीघ्र ही छात्रा व अन्य आरोपियों को पुलिस बरामद कर लेगी।


ओवरलोड के खिलाफ सघन अभियान

    अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़  


परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाया गया ओवरलोड के खिलाफ अभियान 
जिसमें पांच वाहन आज टीपी नगर चौकी में सीज किए गए
हापुड। माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश श्री अशोक कटारिया के एवं जिलाधिकारी हापुड़ श्रीमती अदिति सिंह के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान हापुड़ जनपद में चलाया जा रहा है। इस अभियान को महेश शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ के द्वारा अपने प्रवर्तन दल के साथ चलाया गया। इस अभियान पर हाईवे पर चल रहे दो गन्ने के ओवरलोड ट्रकों को टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में सीज किया गया। गन्नों को भरकर ओवरलोड चलने की शिकायतें पूर्व से भी प्राप्त हो रही थी। इनके विरूदध समय-समय पर इसी प्रकार का अभियान चलाया जाता है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य ट्रकों जिनमें रोड़ी मोरंग इत्यादि भवन सामग्री भरकर संचालन किया जा रहा था को भी ओवरलोड के अभियोग में टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में निरुद्ध किया गया। ओवरलोड के खिलाफ इसी प्रकार का अभियान निरंतर चलाया जाएगा और हापुड़ जनपद के अंदर ओवरलोडिंग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।


बोर्ड परीक्षा लिखते 62 लोग गिरफ्तार

अतरौली। नकल के लिए बदनाम अतरौली में एक बड़े गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुवार दोपहर की पाली में अतरौली के गांव तेवथू में भाजपा नेता व स्कूल प्रबंधक के घर में प्रशासन की टीम ने एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में छापा मारकर 62 लोगों को इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां से करीब सौ और कॉपियां भी मुहर लगी हुई बरामद हुई हैं। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया है।
अतरौली थाना क्षेत्र के गांव तेवथू के बौहरे किशनलाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राज कुमार शर्मा का घर स्कूल के ठीक सामने बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि राज कुमार शर्मा के साथ रहने वाले व उनके भतीजे भाजपा नेता के घर में यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियां लिखी जाती हैं। गुरुवार को इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा थी। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और एसडीएम शिवकुमार व सीओ सुरेश कुमार मलिक ने फोर्स के साथ बताए गए घर पर छापा मार दिया। घर को चारों ओर से घेर लिया गया। सूचना इतनी सटीक थी कि जिस कमरे में कॉपी लिखी जा रही थीं, पुलिस ने सीधा उसी कमरे को घेरा। जैसे ही पुलिस को देखा तो उनमें भगदड़ मच गई और कॉपियां आदि छोड़कर भागने लगे। 


यहां तक कि वह लोग पुलिस से भी भिड़ने लगे। सीओ और उनके चालक सुधीर चौधरी को अपनी रिवाल्वर व सुरक्षा गार्डों को अपनी राइफल तक निकालनी पड़ गई, तब जाकर यह लोग काबू में आ सके। पकड़े गए लोगों में 53 युवक, तीन पेपर सॉल्व करने वाले, तीन किशोर के साथ तीन युवतियां भी शामिल हैं। इनकी कुल संख्या 62 है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मौके से गनियावली कालेज के प्रबंधक राम कुमार शर्मा को भी पकड़ा है। कॉलेज प्रबंधक का भाई डीआईओएस दफ्तर में लिपिक के पद पर तैनात है। इधर, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर 59 लड़कों और तीन लड़कियों, कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नकल अधिनियम व धारा 384 के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवराज सिंह के मुताबिक राज कुमार शर्मा के भतीजे भूवेन्द्र शर्मा उर्फ चुनमुन भाजपा के सदस्य हैं।


परीक्षा केंद्र को डिबार करने की होगी कार्रवाई
डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि परीक्षा केंद्र को डिबार करने, परीक्षा निरस्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी। मामला बेहद गंभीर है, सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


तीन-तीन हजार करते थे वसूल
परीक्षार्थी गोपाल मिश्रा, प्रदीप कुमार व विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तेवथू के कॉलेज प्रबंधक राजकुमार शर्मा, उनके भाई शिवकुमार शर्मा व उनके बेटे तथा गनियावली के कॉलेज प्रबंधक रामकुमार शर्मा उनसे कॉपी बदलवाने के नाम पर तीन तीन हजार रुपये वसूलते थे। रुपये नहीं देने पर फेल कराने की धमकी देते थे। तीन परीक्षार्थियों की तहरीर पर राजकुमार शर्मा, शिव कुमार शर्मा व उनके बेटे आदि और राम कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अतरौली कोतवाली में दर्ज मुकदमें में धारा 384 के तहत मारपीट कर धमका कर वसूली और नकल अधिनियम की धारा लगाई गई है।


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...